महाकुंभ 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में बसा है प्रसिद्ध लोकनाथ मोहल्ला, काशी के बाबा विश्वनाथ का प्रतिरूप हैं बाबा लोकनाथ

महाकुंभनगर: सनातन संस्कृति और आस्था की प्राचीनतम् नगरियों में से एक है प्रयागराज. पौराणिक मान्यता है कि समस्त पुरियों और तीर्थों के राजा होने कारण इन्हें तीर्थराज प्रयागराज कहा जाता है. प्रयागराज के मुख्य बाजार चौक के प्रसिद्ध मोहल्ले लोकनाथ का नाम यहां स्थापित बाबा लोकनाथ के नाम पर पड़ा है. माना जाता है कि प्रयाग के बाबा लोकनाथ काशी के बाबा विश्वनाथ का प्रतिरूप हैं. लोकनाथ महादेव की प्राचीनता के बारे में सही तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन यहां के पुजारी बताते हैं कि स्कंद पुराण के रेवा खण्ड और महाभारत के शांतिपर्व में बाबा लोकनाथ का वर्णन आता है. बाबा लोकनाथ के दर्शन और पूजन से समस्त सांसारिक कष्ट दूर होते हैं. महाकुंभ के दौरान भगवान शिव के भक्त बड़ी संख्या में अपने आराध्य के दर्शन और पूजन के लिए यहां आने वाले हैं.

स्कंद पुराण के रेवा खण्ड में मिलता है लोकनाथ महादेव का वर्णन

तीर्थराज प्रयागराज का लोकनाथ मोहल्ला वैसे तो अपनी खाऊ गली की रबड़ी, मलाई, लस्सी, हरी के समोसों और भारती भवन लाईब्रेरी के लिए जाना जाता है लेकिन इस मोहल्ले का नाम पड़ा है बाबा लोकनाथ महादेव के नाम पर. बाबा लोकनाथ का मंदिर भारती भवन लाइब्रेरी के ठीक पीछे है. चार पीढ़ियों से बाबा लोकनाथ का पूजन कर रहे यहां के पुजारी गौरी शंकर पाण्डेय जी कहना है कि बाबा लोकनाथ स्वयं भू शिवलिंग हैं. इनका वर्णन स्कंद पुराण के रेवा खण्ड में – “वामदेव महादेव देव-देव सुरेश्वरः, लोकनाथ पाहि-पाहि प्राणनाथ कृपाकरः.“ के रूप में मिलता है. इसके अतिरिक्त महाभारत के शांति पर्व में भी प्रयाग के बाबा लोकनाथ का वर्णन आया है. सावन माह, प्रदोष और शिवरात्रि के दिन लोकनाथ महादेव का विशेष रूप से पूजन होता है. न केवल प्रयागराजवासी बल्कि दूर-दूर से संगम आने वाले श्रद्धालु लोकनाथ महादेव का दर्शन करने जरूर आते हैं.

यह भी पढ़ें: महाकुम्भ नगर: सेक्टर 20 में सभी अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में आयोजित हुआ भव्य ध्वजा स्थापना समारोह

शिवरात्रि के दिन यहां से निकलती है प्रयाग की ऐतिहासिक शिव बारात

बाबा लोकनाथ के पुजारी गौरी शंकर जी ने बताया कि नाथ संप्रदाय के मछंदरनाथ या मत्स्येंद्रनाथ ने प्रचीनकाल में यहां चतुर्मास पूरा किया था. इस मंदिर में भगवान लोकनाथ के साथ उनकी सवारी नंदी महाराज, भगवान गणेश व भवानी स्वरूप माता पार्वती और शेषनाग की प्राचीन प्रतिमाएं हैं. इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों ने माता दुर्गा, हनुमान जी व अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित की है. उन्होंने बताया कि प्रयाग की प्रसिद्ध हस्तियां मदन मोहन मालवीय, छुन्नन गुरु, पं श्रीधर पाठक नियमित रूप से मंदिर आते थे. इसके अलावा प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी और वी.पी. सिंह ने भी बाबा लोकनाथ का दर्शन और पूजन किया था. उन्होंने बताया कि शिवरात्रि के दिन निकले वाली बाबा लोकनाथ की शिव बारात प्रयागराज की ऐतिहासिक शिव बारात है. इसके अलावा जनप्रिय नेता छुन्नगुरु के समय से होने वाली लोकनाथ चौराहे की होली खेलने और देखने दूर-दूर से लोग आते हैं.

विशाल तलवार

Recent Posts

कोलकाता में छापेमारी के दौरान 6.6 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) और राज्य के औषधि नियंत्रण निदेशालय ने संयुक्त कार्रवाई…

10 mins ago

New Year Celebration 2025: जानें कैसे 1 जनवरी बना नए साल का प्रतीक और इसके पीछे की ऐतिहासिक कहानी

नए साल का जश्न दुनिया भर में उत्साह और अनोखी परंपराओं के साथ मनाया जाता…

11 hours ago

महाकुम्भ में बने अस्पतालों में शुरू हुआ इलाज, 848 मरीजों का OPD में किया गया उपचार

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को बताया कि OPD में सोमवार (30 दिसंबर) को…

12 hours ago

NIA की सालाना रिपोर्ट: 2024 में सजा दर 100 प्रतिशत, आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 2024 को एक ऐतिहासिक वर्ष के रूप में दर्ज किया,…

12 hours ago

AI, साइबर सुरक्षा 2030 तक 10 नौकरियां पैदा करेगी: Quess IT Staffing

Quess IT Staffing के CEO कपिल जोशी ने कहा, “भारत में एक परिवर्तनकारी बदलाव दिख…

13 hours ago