आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उनकी पार्टी के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपनी जांच एजेंसियों को सीएम आतिशी के खिलाफ फर्जी केस तैयार करने और उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
अरविंद केजरीवाल के दावों पर दिल्ली के परिवहन विभाग ने अपनी सफाई दी है. विभाग ने एक पत्र जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ किसी भी प्रकार की जांच नहीं चल रही है. विभाग ने स्पष्ट किया कि केजरीवाल के बयान बेबुनियाद और झूठे हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में चुनाव जीत रही है और बीजेपी इसे रोकने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा, “बीजेपी मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार कर हमें रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनकी ये साजिश कभी कामयाब नहीं होगी.”
केजरीवाल ने बीजेपी पर एक और गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने हजारों फर्जी वोटरों के नाम जोड़े हैं और वैध वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं. उन्होंने पूछा, “जब चुनाव आयोग ने दो महीने तक घर-घर जाकर वोटर लिस्ट अपडेट की थी, तो अब अचानक 15 दिनों में हजारों नए वोटर कहां से आ गए?”
केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी बाहरी लोगों को लाकर उनके फर्जी वोट बनवा रही है. उन्होंने इसे दिल्ली चुनाव में हार से बचने का प्रयास बताया. “बीजेपी के पास दिल्ली में ना तो कोई मजबूत उम्मीदवार है और ना ही मुख्यमंत्री का चेहरा. अब वे बेईमानी पर उतर आए हैं और वोट कटवाने की साजिश कर रहे हैं.”
अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की इन साजिशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. “हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, और बीजेपी की बेईमानी को बेनकाब करेंगे.”
आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच यह आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला दिल्ली चुनाव से पहले और तेज हो सकता है. अब देखना यह होगा कि इन आरोपों पर चुनाव आयोग और अन्य एजेंसियां क्या कदम उठाती हैं.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में चुनावी घमासान: केजरीवाल ने वोट काटने और पैसे बांटने का BJP पर लगाया आरोप
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) और राज्य के औषधि नियंत्रण निदेशालय ने संयुक्त कार्रवाई…
आज यानी 1 जनवरी 2025 को दुनियाभर में नया साल मनाया जा रहा है. ऐसे…
नए साल का जश्न दुनिया भर में उत्साह और अनोखी परंपराओं के साथ मनाया जाता…
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को बताया कि OPD में सोमवार (30 दिसंबर) को…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 2024 को एक ऐतिहासिक वर्ष के रूप में दर्ज किया,…
Quess IT Staffing के CEO कपिल जोशी ने कहा, “भारत में एक परिवर्तनकारी बदलाव दिख…