टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) जिन्हें आज भी अपने ‘नागिन’ (Naagin) के किरदार के लिए याद किया जाता है. वह एक बार फिर मौनी रॉय नागिन लुक में नजर आईं. उनके नए लुक को देखकर फैंस घायल हो गए.
टीवी एक्ट्रेस, खूबसूरत मौनी रॉय (Mouni Roy) अब फिल्मों में भी कमाल का काम कर रही हैं. मौनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके कई चाहने वाले हैं जो उनके हर पोस्ट और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. मौनी हाल ही में किसी ईवेंट के लिए एक बेहद सेक्सी अवतार में पहुंचीं और कुछ देर पहले उन्होंने अपने इस लुक का वीडियो शेयर किया है.
;
वीडियो में मौनी के टाइट गाउन और उनकी अदाओं को देख उनके कई फैन्स को मौनी के ‘नागिन डेज’ याद आ गए यानी वो दिन जब मौनी टीवी पर नागिन का किरदार निभाती थीं. मौनी ने आखिर ऐसा क्या पहना है और वो कैमरे के सामने ऐसा क्या कर रही हैं जो फैन्स ऐसा कह रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुबई में एक अवॉर्ड फंक्शन होस्ट किया गया था, जिसमें अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, गोविंदा, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल जैसे कई सितारे शामिल थे. मौनी रॉय भी इस ईवेंट में थीं और एक्ट्रेस ब्रालेस होकर एक ऑफ शोल्डर टाइट फिटिंग गाउन पहनकर पहुंची थीं. मौनी का यह लुक फैन्स को काफी पसंद आया.
मौनी ने अपने इस लुक की तस्वीरों के साथ-साथ एक वीडियो भी शेयर की है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मौनी सेक्सी पोज दे रही हैं और अपने फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. मौनी के ड्रेस का मटीरियल काफी शाइनी है और दूर से देखने में स्नेक स्किन जैसा लग रहा है. मौनी की अदाएं और उनकी ड्रेस को देखकर फैन्स को मौनी ‘नागिन’ की याद दिला रही हैं. इसी वजह से सब उन्हें कह रहे हैं कि चाहे जो कोई भी यह किरदार निभा ले, असली ‘नागिन’ मौनी ही हैं.
बता दें कि मौनी रॉय को लैस ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) फिल्म में देखा गया था, जहां उन्होंने ‘जुनून’ नाम का एक नेगेटिव किरदार निभाया था. मौनी के काम की काफी सराहना हुई थी और लोगों ने उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी की थी.
Rashi Parivartan Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु और शुक्र से राशि परिवर्तन योग बनने…
विदेश मंत्रालय ने पहले ही इस घटना की निंदा की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता…
Chhath Puja 2024 Day-1 Nahay Khay: चार दिवसीय छठ पूजा का नहाय-खाय आज है. ऐसे…
Chhath Puja 2024 Nahay Khay Date: नहाय-खाय के साथ आज से चार दिनों तक चलने…
Chhath Puja 2024 Time Table: चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत आज…
Delhi Air Quality: दीपावली के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की हवा जहरीली…