दरअसल, शिल्पा शेट्टी बहन शमिता शेट्टी के साथ मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंची थी. जहां उन्होंने कूल एंड स्टाइलिश लुक को चुना था. काले रंग के राउंड नेकलाइन स्लीवलेस टॉप के साथ शिल्पा जींस पहने दिखीं. सुनने में सिंपल से लग रहे लुक की तस्वीरें देख हर कोई हैरान रह गया. शिल्पा शेट्टी ने जींस की अजब डिजाइन को इस मौके के लिए चुना था.
डेनिम ब्लू कलर की जींस पर काले रंग के कपड़े को जोड़ा गया था. जो कि साइड लेग से लेकर बैक तक था. दिखने में अजीब से लग रहे इस जींस का फोटो सामने आते ही लोगों ने शिल्पा शेट्टी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई ट्रोलर्स तो इस जींस की तुलना उर्फी के फैशन से कर रहे थे. तो वहीं इस जींस को लोग डिजास्टर बोल रहे हैं.
मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शिल्पा शेट्टी के साथ ही नोरा फतेही भी अजीब से कपड़ों में दिखीं. पार्टी में शरीक होने के लिए नोरा ने मिडी ड्रेस को चुना था. जिस पर काले रंग के जालीदार कपड़े को जोड़ा गया था. स्ट्रैपी स्लीव और स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ ड्रेस में कॉर्सेट जुड़ी हुई थी. जो इसे ग्लैमरस लुक देने के लिए काफी दिख रही थी.
वहीं ड्रेस की टाइट फिटिंग नोरा की कर्वी फिगर को आसानी से फ्लांट कर रही थी. इस ड्रेस को एक बार देखने पर ये काफी बोल्ड न्यूड लग रही है. दरअसल, जालीदार काले रंग के कपड़े के नीचे न्यूड शेड की लाइन है. जो इसे काफी बोल्ड लुक दे रही है. नोरा का ये लुक काफी स्टाइलिश दिख रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुरक्षित, सुव्यवस्थित और भव्य महाकुंभ की परिकल्पना को साकार करते हुए…
भारत में म्यूचुअल फंड्स निवेशकों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं, खासतौर पर सिस्टेमेटिक…
Three-wheeler export: हाल के वर्षों में तिपहिया वाहन उद्योग को कई चुनौतियों का सामना करना…
सुप्रीम कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की रिहाई की अर्जी पर राहत देने से…
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की…
Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला शुरू…