Urfi Javed : उर्फी जावेद, जिन्हें अपने काम के साथ-साथ अपने बोल्ड ड्रेसेज और अतरंगी फैशन सेंस के लिए पहचाना जाता है, हाल ही में बेहद बोल्ड अंदाज में स्पॉट हुईं. उर्फी ने इस लुक को इंस्टाग्राम पर तो पोस्ट नहीं किया है लेकिन लोगों की नजरों से वो बच नहीं सकी हैं.
बता दें कि उर्फी को हाल ही में एक बेहद हॉट और बोल्ड अंदाज में देखा गया लेकिन बोल्डनेस शायद इस बार खुद पर भी भारी पड़ गई. उर्फी शायद अपने ही लुक से शर्मा गई हैं क्योंकि उन्हें सिर झुकाकर, बदन ढकते हुए स्पॉट किया गया है.
उर्फी जावेद को हाल ही में, एक शूटिंग लोकेशन पर स्पॉट किया गया. उर्फी ने लाइलैक रंग की एक ड्रेस पहनी हुई थी जो काफी ज्यादा बोल्ड है. इस ड्रेस में एक अजीबोगरीब जगह पर बड़ा सा छेद है और यह टाइट भी काफी है. उर्फी के आगे पीछे भी कई लोग हैं और इस फोटो को ETimes ने एक्स्क्लूसिवली लिया है.
उर्फी को अपनी ही ड्रेस और स्टाइल से शर्म आ गई है. दरअसल, उर्फी को जिस तरह स्पॉट किया गया है, वो अपने शरीर को एक बड़ी डेनिम जैकिट से कवर कर रही हैं और हाथ उन्होंने अपना सिर भी झुका रखा है. उर्फी के हाथ में कॉफी का एक मग भी है.
सोशल मीडिया की बात करें तो उर्फी का आखिरी पोस्ट कोई न्यूड य बोल्ड लुक नहीं बल्कि एक बेहद खूबसूरत लुक है जिसमें उन्हें देखकर फैन्स को अनारकली की याद आ गई है.
मलयालम साहित्य के दिग्गज और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एम. टी. वासुदेवन नायर का केरल के…
राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ACL और उसके निदेशकों को धन शोधन के मामले में आरोपमुक्त…
ASUSE द्वारा पेश किए गए आंकड़े देखकर आपको भी खुशी होगी. आंकड़े यह दर्शाते हैं…
40 करोड़ सम्भावित श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खाका खींचते हुए ADG ने कुंभ मेला के…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पहली बार अंडर वॉटर ड्रोन तैनात किया जाएगा,…
संभल में एएसआई की टीम ने पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी, फिरोजपुर किला और तोता-मैना की…