Indian Railways: भारतीय ट्रेनों के एसी कोच में मिलने वाले कंबलों की सफाई और स्वच्छता को लेकर उठते सवालों के बीच उत्तर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. अब कंबलों की सफाई और कीटाणुरहित करने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है.
उत्तर रेलवे ने घोषणा की है कि एसी कोच में यात्रियों को दिए जाने वाले कंबलों को हर 15 दिन में धोया जाएगा. इसके अलावा, गर्म नेफथलीन वाष्प (Naphthalene vapor) का उपयोग करके इन्हें कीटाणुरहित किया जाएगा. यह कदम यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देने के लिए उठाया गया है.
रेलवे ने बताया कि जल्द ही जम्मू और डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेनों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत Ultraviolet (UV) रोबोटिक सैनिटाइजेशन शुरू किया जाएगा. इस तकनीक के जरिए कंबलों को Ultraviolet Light से हर चक्कर के बाद साफ किया जाएगा. यह तकनीक कीटाणुओं को मारने का एक आधुनिक और प्रभावी तरीका है.
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु शेखर ने बताया कि गर्म नेफथलीन वाष्प का उपयोग सफाई के लिए पुराना और कारगर तरीका है. इसके साथ ही सूती लिनन को हर उपयोग के बाद मशीनीकृत लॉन्ड्रियों में धोया जाता है. साफ-सफाई की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए इन्हें ‘व्हाइटोमीटर टेस्ट’ से भी गुजारा जाता है.
2010 से पहले ऊनी कंबलों की धुलाई हर 2-3 महीने में एक बार होती थी. फिर इसे हर महीने करने का नियम बनाया गया. अब यह अंतराल और घटाकर 15 दिन कर दिया गया है. हालांकि, जिन इलाकों में लॉजिस्टिक समस्याएं हैं, वहां महीने में कम से कम एक बार कंबलों को धोना अनिवार्य है.
हाल ही में कांग्रेस सांसद कुलदीप इंदौरा ने संसद में कंबलों की धुलाई को लेकर सवाल उठाया था. इसके जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कंबलों की सफाई महीने में कम से कम एक बार होती है. इस बयान पर काफी आलोचना हुई, क्योंकि एक महीने में 30 यात्रियों के उपयोग से हाइजीन का सवाल उठता है. इसके बाद रेलवे ने सफाई प्रक्रिया को और कड़ा बनाने का निर्णय लिया.
अब उत्तर रेलवे ने स्पष्ट किया है कि वर्ष 2016 से ही कंबलों की सफाई हर महीने में दो बार की जाती रही है. साथ ही, यात्रियों की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नई तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
दिसंबर 2024 में ई-वे बिल की संख्या 112 मिलियन तक पहुंच गई, जो पिछले 24…
भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन पर सफल परीक्षण किया, जो कश्मीर को…
कांग्रेस विधायक चंदा सिंह गौर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश राज्य चुनाव…
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अल कायदा की भारतीय शाखा अल कायदा इन इंडियन…
दिल्ली में एक कक्षा 12 के छात्र को 23 स्कूलों को बम धमकी देने के…
Mercedes-Benz Car Sales: Mercedes-Benz India ने साल 2024 के दौरान 14 नए उत्पाद पेश किए,…