Air India Pilot Death Case: मुंबई (Mumbai) में पवई पुलिस (Powai Police) ने मंगलवार (26 नवंबर) को दिल्ली के 27 वर्षीय व्यक्ति आदित्य पंडित (Aditya Pandit) को उसकी गर्लफ्रेंड सृष्टि तुली (Srishti Tuli) की सोमवार को अंधेरी के मरोल में कथित तौर पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया. 25 वर्षीय तुली एयर इंडिया में पायलट थीं.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाले युवती के परिवार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें संदेह है कि आरोपी ने उसकी हत्या की है और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी ने सार्वजनिक रूप से उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे मांसाहारी भोजन (Non-Veg Food) खाने से रोका. परिवार ने मुंबई पुलिस से मामले की गहन जांच करने का अनुरोध किया है.
तुली सोमवार सुबह (25 नवंबर) अंधेरी (पूर्व) में मरोल पुलिस कैंप के पीछे अपने किराये के घर में मृत पाई गई थी. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि आदित्य पंडित के उत्पीड़न के कारण वह मानसिक रूप से परेशान थीं.
पवई पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर जितेंद्र सोनवणे ने बताया कि तुली के परिवार की शिकायत पर आदित्य पंडित को भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया, ‘उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया गया और चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.’
सोनवणे ने कहा, ‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि मौत का कारण आत्महत्या है. हमने महिला का फोन, जो लॉक है, फॉरेंसिक लैब में भेज दिया है, ताकि आरोपी के साथ उसकी बातचीत का विश्लेषण किया जा सके. हम जल्द ही उसके परिवार के सदस्यों, करीबी दोस्तों, सहकर्मियों और रूममेट्स के बयान दर्ज करेंगे.’
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: सरपंच और उसके परिवार ने कथित तौर पर दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर की हत्या, जानें किस बात को लेकर था विवाद
FIR के अनुसार, दोनों की मुलाकात करीब दो साल पहले दिल्ली में कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) की ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. ट्रेनिंग के दौरान तुली दिल्ली के द्वारका में रहती थीं. ट्रेनिंग के बाद उन्हें एयर इंडिया में नौकरी मिल गई और वह जून 2023 में मुंबई आ गईं.
एफआईआर में खुलासा हुआ है कि महिला के चाचा विवेक कुमार तुली, जो गोरखपुर में गैस एजेंसी चलाते हैं, ने उसके दोस्तों और सहकर्मियों से बात की, जिन्होंने उन्हें बताया कि पंडित अक्सर उसके साथ दुर्व्यवहार करता था और उसे कंट्रोल करने की कोशिश करता था.
एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी व्यवहार से अक्सर वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी. विवेककुमार ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा, ‘वह सार्वजनिक रूप से उस पर चिल्लाता था. एक बार एक पार्टी में उसने मांसाहारी भोजन खाने के लिए उस पर चिल्लाया और उसे दोबारा ऐसा करने से रोका. वह उसकी कार को नुकसान पहुंचाता था और उसे बीच सड़क पर छोड़ देता था. वह उसे बहुत परेशान करता था, लेकिन सृष्टि उससे बहुत प्यार करती थी.’
विवेककुमार ने कहा कि हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आत्महत्या की ओर इशारा करती है, लेकिन परिवार को पक्का संदेह है कि पंडित ने उसे कोई नशीला पदार्थ दिया और उसकी हत्या कर दी. उन्होंने कहा, ‘वह उसके बैंक खाते से पैसे निकालता था और हमें संदेह है कि वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था.’
विवेककुमार ने कहा, ‘तुली गोरखपुर की पहली महिला पायलट थीं और उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया था. गोरखपुर में उनके अंतिम संस्कार के समय सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए थे.’
उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. तुली का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया गया. सृष्टि तुली एक आर्मी परिवार से थीं. उनके दादा नरेंद्रकुमार तुली की मृत्यु 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में हुई थी और उनके चाचा ने भी कुछ समय के लिए भारतीय सेना में काम किया था.
-भारत एक्सप्रेस
देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सफल आयोजन के पाकिस्तान के दावों को मंगलवार को बड़ा…
नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल पर "ऑन-ट्वेंटी नाइन" नामक रेडियोधर्मी तत्व पाया, जो पृथ्वी…
बांग्लादेश में इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो…
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नियमित तौर पर चर्च जाने और ईसाई धर्म की परंपरा…
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक दिन पहले ईवीएम की विश्वसनीयता को पूरी तरह संदिग्ध…