आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू 1 नवंबर को मुफ्त गैस सिलेंडर योजना की शुरुआत करेंगे. ये योजना सभी पात्र महिलाओं के लिए होगी, जिसके तहत प्रति वर्ष तीन रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे.
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को इस योजना का ऐलान किया. इससे पहले उन्होंने सचिवालय में भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के प्रतिनिधियों को सब्सिडी की राशि सौंपी, जिसकी कीमत 894 करोड़ रुपये है. इस योजना के तहत गैस सिलेंडर की बुकिंग मंगलवार को शुरू हो गई है. ‘दीपम-2’ नाम की इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे.
यह योजना तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और उसके सहयोगियों की ओर से किए गए वादों का ही हिस्सा है. यह योजना दीपावली से प्रदेश में लागू होगी. इससे पहले राज्य मंत्रिमंडल ने हाल ही में हुई अपनी बैठक में इन निशुल्क सिलेंडरों की आपूर्ति के लिए प्रति वर्ष कुल 2,684 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी थी. सरकार दीपम-2 योजना के तहत हर चार महीने में मुफ्त सिलेंडर की आपूर्ति करेगी और जरूरत पड़ने पर जरूरी धनराशि भी जारी करेगी.
इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी अब सिलेंडर बुक कर सकते हैं. गैस सिलेंडर की कीमत 876 रुपये है, जिसमें केंद्रीय सब्सिडी की 25 रुपये राशि शामिल नहीं है. हर लाभार्थी के व्यक्तिगत खाते में 876 रुपये की राशि को 48 घंटे के भीतर ही जमा किया जाएगा.
टीडीपी ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से छह वादे किए थे. ‘थल्लिकी वंधनम’ योजना के माध्यम से प्रत्येक स्कूल जाने वाले छात्र को सालाना 15,000 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा 18 से 59 साल की प्रत्येक महिला को 1,500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- LPG से Credit Card तक… 1 नवंबर से लागू होंगे ये बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर
साथ ही आरटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा, प्रत्येक बेरोजगार युवा को 3,000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता और प्रत्येक किसान को 20,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता जैसे वादे भी शामिल हैं.
-भारत एक्सप्रेस
Most Expensive Passport: दुनिया भर में, पासपोर्ट सबसे महत्वपूर्ण यात्रा दस्तावेज माना है जो आपको…
Kartik Aryan Birthday: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने एक समय पर खूब…
Maharashtra Assembly Elections 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) प्रत्याशी राजेसाहेब देशमुख ने कहा कि…
दिल्ली हाईकोर्ट ने असद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम को राहत देते हुए उसकी निवार्चन…
PM Modi Pays Tribute to Gandhi Ji: प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की दो दिवसीय यात्रा…
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एवं दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को निर्देश दिया…