Pakistan: पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने देश में सिखों के ऊपर जुल्म किया है. पाकिस्तान में लगातर सिखों पर अत्याचार की खबरें आती है. अभी हाल ही के मामले में लाहौर स्थित गुरुद्वारा शहीद गंज भाई तारु सिंह पर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने ताला जड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबकि पाकिस्तान की ईटीपीबी ने मुस्लिम कट्टरपंथियों के साथ मिलकर गुरुद्वारा साहिब को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया है.
दरअसल, गुरुद्वारा शहीद गंज को कट्टरपंथी मुस्लिम मस्जिद बताते है. इसलिए उन्होंने इस पर ताला जड़ दिया है. गुरुद्वारे पर ताला लगाने के बाद स्थानीय सिख समुदाय में खासी नाराजगी है.
पाकिस्तान में सिखों पर जुल्म की ये घटना पहली बार नहीं इससे पहले कई बार सिखों पर अत्याचार होता रहा है. करीब दो साल पहले भी एक ऐतिहासिक गुरुद्वारे को मस्जिद बताया गया था. जिसके बाद भारत ने इसका कड़ा विराध जताया था. भारत ने विरोध करते हुए कहा था कि गुरुद्वारा श्रद्धा का स्थान है और सिख समुदाय इसे पवित्र मानता है. इसके अलावा भारत ने इस मामले पर कड़ी चिंता व्यक्त की थी.
वहीं, पाकिस्तान की एजेंसी डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर के शहीद गंज भाई तारु सिंह गुरुद्वारा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. यहां हर दिन गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया जाता है. गुरुद्वारा शहीद गंज में गतिविधियां होती रहती हैं. इसमें सिख समुदाय के लोग शामिल होते हैं.
बता दें कि ये गुरुद्वारा शहीद गंज नालौखा क्षेत्र में लाहौर की चारदीवारी से थोड़ा बाहर स्थित है. कट्टरपंथियों मुस्लिमों का कहना है कि ये कभी दारा शिकोह का प्रसिद्ध महल था. दारा शिकोह ने अपने छोटे भाई औरंगज़ेब के हाथों अपनी हत्या से पहले लाहौर के गवर्नर के रूप में कार्य किया था.
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक सिखों का दावा है कि मीर मन्नू ने दीवान कौरा मल के कहने पर उसकी मदद के लिए सहमत होने के बाद यहां एक गुरुद्वारा स्थापित करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद मीर मन्नू द्वारा मुल्तान का प्रभार दिया गया था. हालांकि, कट्टरपंथियों का कहना है कि सिखों ने जबरन मस्जिद पर कब्जा कर लिया था.
हुसैन दलवई ने आगे कहा, मामले की जांच कर रहे बलराज मधोक ने तीन महीने…
Shukra Nakshatra Parivartan 2024: शुक्र देव 18 नवंबर को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने जा…
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा हालत…
जहरीली धुंध के कारण लोगों की सांसें घुट रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 15,000…
Air Pollution: हर वर्ष नवम्बर के महीने में दिल्ली सरकार अपने आदेश के तहत बिना…
पीएम मोदी ने लिखा, भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की…