देश

Women Reservation: मोदी के ‘मास्टर स्ट्रोक’ से बीजेपी की हो सकती है बल्ले-बल्ले! जानिए 150 सीटों पर कैसे होगा फायदा

मोदी सरकार ने संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को दोनों सदनों से पारित करा लिया है. पीएम मोदी ने इसे नारी शक्ति वंदन बिल नाम दिया है. संसद से पास होने के बाद अब पूरे देश की निगाहें इसके लागू होने और राजनीतिक समीकरणों को लेकर चर्चा हो रही है. फिलहाल ये कानून कब लागू होगा, इसको लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. इसी साल पांच राज्यों में विधानसभा और फिर अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में इसे प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसे मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है.

बीजेपी के गेम चेंजर साबित हो सकता है बिल

सियासी जानकारों का मानना है कि महिला आरक्षण विधेयक के लागू हो जाने के बाद बीजेपी की स्थिति महिलाओं के बीच काफी मजबूत होगी. जो आने वाले चुनावों में भाजपा के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. पॉलिटिकल एक्सपर्ट मानते हैं कि बीजेपी ने अपना चुनावी वादा पूरा किया है. अब इसके कानून बन जाने से लोकसभा की 150 से ज्यादा सीटों पर असर दिखाई दे सकता है. ये वो सीटें हैं जिनपर महिलाओं ने 2019 के चुनाव में पुरुषों की तुलना में ज्यादा मतदान किया था.

महिलाओं ने किया सबसे ज्यादा मतदान

चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 2019 तक भारत में करीब 91 करोड़ मतदाता थे, जिसमें 44 करोड़ महिलाएं शामिल थीं. पिछले लोकसभा चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया था. इस चुनाव में पुरुषों ने 67.02 फीसदी वोट किया था, जबकि महिलाओं का ये प्रतिशत 67.18 रहा था. जिन राज्यों में महिलाओं ने ज्यादा वोटिंग की थी, उनमें तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा राज्य शामिल है. जहां पर भाजपा ने तमिलनाडु और केरल को छोड़कर सभी राज्यों में प्रचंड जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें- संसद को ‘मोदी मल्टीप्लेक्स’ या ‘मोदी मैरियट’ कहने पर जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर किया पलटवार

बीजेपी को 37 फीसदी वोट महिलाओं के मिले

CSDS की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी को 2019 में कुल वोटों में से 37 फीसदी वोट मिले थे. उसमें से 36 प्रतिशत से अधिक वोट महिलाओं के थे. वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में 52 सीटों पर जीत मिली थी. जिसमें 20 फीसदी महिलाओं ने वोट दिया था. बाकी 44 फीसदी में टीएमसी, बीजेडी, बीएसपी और जेडीयू जैसे क्षेत्रीय राजनीतिक दल शामिल थे.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

जनजातीय गौरव दिवस पर सीएम योगी ने किया अंतर्राष्ट्रीय जनजातीय भागीदारी उत्सव का शुभारंभ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब देश पर विदेशी सत्ता…

6 minutes ago

शनि देव आज से शुरू करेंगे सीधी चाल, ये 6 राशि वाले रहें सावधान! हो सकता है बड़ा नुकसान

Shani Margi 2024 in Aquarius: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव कुंभ राशि में मार्गी…

17 minutes ago

शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से बुलंद होगें इन 5 राशियों के सितारे, नौकरी-व्यापार में होगी जबरदस्त तरक्की

Shukra Nakshatra Parivartan 2024: शुक्र देव 18 नवंबर को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने जा…

1 hour ago

खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, NCR में लागू हुआ GRAP-3, जानें किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा हालत…

2 hours ago