Categories: देश

Assembly election 2023: छत्तीसगढ़ में 2018 का इतिहास दोहराएगी कांग्रेस? 25 विधायकों की दावेदारी पर लटकी तलवार

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जहां सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही है तो वहीं बीजेपी उसे सत्ता से बाहर करने को लेकर पूरी ताकत से जुटी हुई है. बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, लेकिन कांग्रेस अभी भी प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर रही है. उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर कांग्रेस में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

15 अक्टूबर के बाद जारी हो सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिस्ट जारी होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस 15 अक्टूबर के बाद प्रत्याशियों की लिस्ट को कभी भी जारी कर सकती है. दूसरी तरफ सियासी जानकार दावा कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में सत्ता विरोधी लहर चल रही है. जिससे पार पाने के लिए कांग्रेस करीब 25 मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है. ये वो विधायक हैं, जिनके काम से न तो जनता खुश है और न ही पार्टी का शीर्ष नेतृत्व. ऐसे में इन मौजूदा विधायकों की दावेदारी पर तलवार लटक रही है.

प्रदेश में चल रही सत्ता विरोधी लहर

सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में एंटी इनकमबेंसी को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश ईकाई को रणनीतिक तौर पर फैसले लेने के लिए छूट दे दी है, जिससे चुनावों में पार्टी को कोई नुकसान न हो. इस मुद्दे को फीडबैक मिलने के बाद सीएम बघेल और स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर पार्टी के आलाकमान ने उठाया है.

सभी मंत्रियों को दिया जाएगा टिकट

वहीं इकॉनामिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टी ने फैसला किया है कि भूपेश सरकार के सभी मंत्री चुनाव लड़ेंगे. उन्हें भूपेश पर पूरा भरोसा है. सरकार कैंपेन के जरिए जनता के बीच किए गए कामों को लेकर जाना चाहती है. ऐसे में वह किसी भी मंत्री का टिकट काटने के पक्ष में नहीं हैं, जिससे विपक्षी पार्टी बीजेपी को कोई मौका मिले.

नए चेहरों को मिल सकता है मौका

रिपोर्ट में कांग्रेस नेता के हवाले से लिखा गया है कि कुछ विधायकों के टिकट काटकर उन्हें संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. ये जिम्मेदारी चुनाव से जुड़ी होगी. करीब 15-20 विधायकों को पार्टी के काम में लगाया जाएगा. जिससे नए चेहरों को भी मौका मिल सके.

यह भी पढ़ें- BJP On Congress: “पप्पू बेचारा बल्ले को ही समझता गिटार”, बीजेपी ने पोस्टर जारी कर I.N.D.I. Alliance पर कसा तंज

2018 का इतिहास दोहराने की तैयारी में कांग्रेस

गौरतलब है कि कांग्रेस, प्रदेश में 2018 का इतिहास दोहराने की तैयारी कर रही है. जिसको लेकर जल्द ही कई बड़े और अहम फैसले लिए जा सकते हैं. इन निर्णयों को लेने में पार्टी जरा भी गुरेज नहीं करेगी. पार्टी के इंटरनल सर्वे में करीब 25 विधायकों का फीडबैक बेहद निराशाजनक रहा है. जिसमें कुछ चेहरे मुख्यमंत्री के बेहद करीबी हैं.

प्रदेश में हैं 90 विधानसभा सीटें

बता दें कि 90 सीटों वाले इस प्रदेश में दो चरणों में मतदान होंगे. जिसमें पहला चरण 7 नवंबर को और दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा. वहीं 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

2 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

2 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

2 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

4 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

5 hours ago