देश

बांसुरी स्वराज के निर्वाचन को चुनौती देने वाली सोमनाथ की याचिका पर हाईकोर्ट का सुनवाई से इनकार, अदालत ने दिया ये तर्क

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती द्वारा नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा नेता बांसुरी स्वराज के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फिलहाल सुनवाई से इनकार किया है. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सोमनाथ भारती से कहा कि आपकी याचिका में कई खामियां हैं. इसलिए याचिका पर नोटिस जारी नहीं कर रहे हैं. कोर्ट ने सोमनाथ भारती को याचिका में सुधार करने को कहा है. कोर्ट 13 अगस्त को मामले में अगली सुनवाई करेगा.

सोमनाथ भारती ने लगाए ये आरोप

जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ सोमनाथ भारती की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही है. याचिका में कहा गया है कि रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार सोमनाथ भारती को तीन लाख 74 हजार 815 वोट मिले, जबकि बांसुरी स्वराज को चार लाख 53 हजार 185 वोट मिले. उन दोनों ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और स्वराज को विजेता घोषित किया गया. सोमनाथ भारती ने यह याचिका जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 80 और 81 के तहत दायर की है. हाल ही में सम्पन्न लोकसभा चुनावों में बांसुरी स्वराज ने सोमनाथ भारती को हराया था. भाजपा ने दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.

सोमनाथ भारती ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर बांसुरी स्वराज पर आरोप लगाया है कि स्वराज और उनके चुनाव एजेंट ने 25 मई 2024 को दिल्ली में हुए मतदान के दौरान गलत आचरण किया. कई आरोपों के बीच भारती ने कहा है कि स्वराज के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ता लोगों को पैसे, साड़ी और सलवार सूट बांट रहे थे. बांसुरी स्वराज की सहमति से और उनके निर्देश पर काम कर रहे थे.

मतदाताओं को लुभाने का आरोप

आप कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उनके पक्ष में वोट देने के लिए मतदाताओं को लुभाने के लिए सामग्री वितरित करना बंद करने को कहा, लेकिन उन्होंने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया और सामग्री बांटनी जारी रखा. याचिका में आगे कहा गया है कि मतदान के दिन स्वराज के दोनों एजेंटों के पास उनके मतपत्र संख्या, फोटो, चुनाव चिन्ह और पीएम मोदी की फोटो वाले पर्चे थे. याचिका में यह भी कहा गया है कि बसपा के उम्मीदवार राज कुमार आनंद को भाजपा ने स्वराज की मदद करने के लिए खड़ा किया था, क्योंकि वह पहले दिल्ली में आप सरकार में मंत्री थे.

यह भी पढ़ें- “अगले पांच सालों की दिशा तय करेगा कल का बजट”. PM Modi बोले- अब हमें देश के लिए लड़ना और जूझना है

आरोप है कि आनंद ने एजेंसियों के दबाव में पार्टी से इस्तीफा दे दिया और बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए. याचिका में यह भी कहा गया है कि राज कुमार आनंद ने खुलासा किया कि उनपर जांच एजेंसियों का दबाव था इसलिए उनके पास इस्तीफा देने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था. अगर वो इस्तीफा नहीं देते तो जांच एजेंसियां उनको गिरफ्तार कर लेती.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

Mahakumbh-2025: 24 फरवरी तक चलेगा आयोजन, गंगा पंडाल को बनाया गया है मुख्य मंच, 10 हजार दर्शक ले सकेंगे आनंद

महाकुम्भ में 16 जनवरी से 24 फरवरी तक 'संस्कृति का महाकुम्भ' होगा. मुख्य मंच गंगा…

22 mins ago

Maha Kumbh के चलते फ्लाइट बुकिंग में 162% की बढ़ोतरी, पर्यटकों से भरे होटल

प्रमुख महानगरों से प्रयागराज और आसपास के हवाई अड्डों के लिए एकतरफा फ्लाईट किराया 30…

40 mins ago

भारत के छोटे शहरों में Digital Payments में वृद्धि; कार्ड से खर्च 175% बढ़ा

डिजिटल भुगतान की दिग्गज कंपनी वीज़ा की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के छोटे शहर…

54 mins ago

आयुष्मान भारत PM-JAY लागू करने वाला देश का 34वां राज्य बना ओडिशा

अब तक 26 राज्यों और सभी 8 केंद्र शासित प्रदेशों ने इस योजना पर हस्ताक्षर…

1 hour ago

चुनाव संचालन नियम में संशोधन के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

केंद्र सरकार ने हाल ही में भारतीय निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर सीसीटीवी कैमरा और…

1 hour ago

जयपुर में कार्डियोटोरासिक और वाहिकीय सर्जरी (CTVS) विशेषज्ञ ने 286 किमी दूर गुरुग्राम से दो मरीजों पर किया ऑपरेशन

जयपुर में एक कार्डियोटोरासिक और वाहिकीय सर्जरी (CTVS) विशेषज्ञ ने गुरुग्राम से रहते हुए 286…

2 hours ago