देश

Dussehra 2023: चार पीढ़ियों से रावण का पुतला बना रहा है मेरठ का यह मुस्लिम परिवार, दशहरे में होता है लाखों का व्यापार

Dussehra-2023: बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है. वहीं हिंदुओं के इस त्योहार में मुस्लिम भी शामिल हैं और दहन के लिए रावण के पुतले का निर्माण करने में जुटे हैं. दरअसल मेरठ से खबर सामने आ रही है कि यहां पर एक ऐसा मुस्लिम परिवार है जो चार पीढ़ियों से रावण के पुतले का निर्माण करता आ रहा है. ये परिवार आजादी से पहले से पुतला बनाने के काम से जुड़कर देश में भाईचारे की मिसाल को प्रस्तुत कर रहा है.

इस सम्बंध में मेरठ निवासी मोहम्मद असलम बताते हैं कि वह अपने इस पैतृक व्यवसाय से 43 साल पहले अपने पिता के साथ जुड़े थे, जिनकी उम्र अब 64 वर्ष हो चुकी है, जबकि उनके दादा ने इस काम की नींव आजादी से पहले रखी थी. वह बताते हैं कि इस कार्य से उनकी चार पीढ़ियां जुड़े हैं. वह कहते हैं कि हर साल आयोजित होने वाले रामलीला उत्सव के समापन दिवस पर जलने वाले ‘रावण’ का 60 से 120 फुट का पुतला बनाते हैं. असलम कहते हैं कि पुतला बनाने का हुनर उन्होंने अपने पिता से सीखा है.

ये भी पढ़ें– UP Politics: “देश के भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव…”, होर्डिंग से यूपी की सियासत गरम, इंडिया गठबंधन में आया भूचाल

80 वर्ष पुराना है व्यवसाय

असलम बताते हैं कि उनका व्यवसाय 80 वर्ष से अधिक पुराना है. आजादी से पहले दादा ने इस व्यवसाय की नींव रखी थी, जिसे वह और उनके बच्चे संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा, “मुझे अभी भी याद है कि 1980 में, मेरा पहला ऑर्डर 1400 रुपये का था, लेकिन आज मैं ‘रावण’ के 120 फुट के पुतले के लिए 1.2 लाख रुपये लेता हूं.” असलम ने आगे बताया कि मुस्लिम समुदाय से होने के बावजूद, उनके इस कार्य के लिए उनके धर्म ने कभी काम में हस्तक्षेप नहीं किया और न ही मैंने कभी सोचा कि मैं दूसरे समुदाय के लिए काम कर रहा हूं.” असलम कहते हैं कि यह मेरी आजीविका है. मुझे एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है और मेरा काम निराश नहीं करता है.”

118 वर्षों से कर रहे हैं एक साथ काम

मेरठ के जिमखाना मैदान में रामलीला कार्यक्रम का आयोजन करने वाले समिति के अध्यक्ष मनोज ने मीडिया को जानकारी दी कि वह करीब 118 वर्षों से दशहरा कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.” असलम को लेकर वह कहते हैं कि असलम और उनका परिवार उनके साथ लम्बे वक्त से काम कर रहा है. मनोज बताते हैं कि प्रत्येक वर्ष असलम 120 फुट के 12 पुतले बनाते हैं, जिनमें रावण के भाई कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले भी शामिल हैं. असलम को छोटे आकार के पुतलों के भी तमाम ऑर्डर मिलते हैं. इसी के साथ उन्होंने बताया कि हमेशा की तरह इस बार भी दशहरे के माध्यम से वह जनता को स्वच्छता और लोगों की सुरक्षा को लेकर संदेश दे रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते हैं ये भारतीय, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने बताया कब तक होगा संभव

President in America: भारतीय अमेरिकी सांसद रो खन्ना के अमेरिका के राष्ट्रपदि पद पर चुनाव…

38 mins ago

वृषभ राशि में 5 ग्रहों का दुर्लभ संयोग, 6 जून से शुरू हो जाएंगे इन राशियों के अच्छे दिन, लगेगी चौतरफा लॉटरी!

Rajyog in Taurus: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जून में वृषभ राशि में पांच ग्रह एक…

3 hours ago