देश

National Teacher Award-2023: शिक्षक दिवस पर यूपी के तीन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, जानिए किस राज्य से कितने अध्यापक होंगे सम्मानित

National Teacher Award-2023: शिक्षक दिवस-2023 (Teacher’s Day-2023) के मौके पर उत्तर प्रदेश के तीन शिक्षकों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड-2023 (National Teacher Award 2023) से सम्मानित करेंगी. इस मौके पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में देशभर के 50 शिक्षक शामिल होंगे और कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने तीन स्तरों पर मेरिट के आधार पर इन शिक्षकों का चुनाव किया है, जिसमें से उत्तराखंड के एक शिक्षक भी शामिल हैं. सभी शिक्षकों को तीन सितम्बर को ही दिल्ली पहुंचना होगा.

 

यूपी के ये शिक्षक होंगे सम्मानित

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की आशिया फारूखी, बुलंदशहर के चंद्र प्रकाश अग्रवाल और मेरठ के सुधांशु शेखर पांडा को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. तो वहीं उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल स्थित गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के दौलत सिंह गोसाई को भी इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

कार्यक्रम का आयोजन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली में होगा और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिक्षकों को सम्मानित करेंगी. पुरस्कार के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश के 3-3 , मध्यप्रदेश के 5, पंजाब और दिल्ली के 2- 2 शिक्षकों का सलेक्शन हुआ है. राजस्थान और झारखंड के भी 2- 2 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3: कांग्रेस सरकार में चंद्रयान-3 मिशन सफल होता तो ‘राजीव’ या फिर ‘इंदिरा प्वाइंट’ नाम रखा जाता, बीजेपी ने Congress पर कसा तंज

ये मिलेगा पुरस्कार

मंत्रालय ने उन शिक्षकों की सूची जारी कर दी है, जिनका चयन पुरस्कार के लिए किया गया है. इसी के बाद शनिवार को शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त सचिव की ओर से इस सूची को सम्बंधित राज्यों और प्रदेश स्कूली शिक्षा विभाग को भेज दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, इन शिक्षकों को पुरस्कार के तौर पर प्रमाणपत्र के साथ ही 50 हजार रुपये भेंट किए जाएंगे. इस दौरान शिक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल सकते हैं. जानकारी सामने आ रही है कि कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों के लिए चुने गए शिक्षकों द्वारा किए गए कार्यों पर लघु फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी और इसके माध्यम से अन्य शिक्षकों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा.

इस तरह हुआ है चुनाव

बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों का चयन आनलाइन हुआ था. शिक्षकों को त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से गुजरना पड़ा. इसी के बाद ये श्रेष्ठ पुरस्कार उनकी झोली में आ सका है.

आशिया ने ज्वायफुल लर्निंग से स्कूल में बढ़ाई बच्चों की संख्या

फतेहपुर के नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अस्ती की शिक्षिका आशिया फारूखी ने अपनी कड़ी मेहनत से मात्र सात साल में अपने स्कूल की तस्वीर बदल दी. बेसिक शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अस्ती की शिक्षिका आशिया फारुखी ने 2009 में हथगाम ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बुशहरा में सहायक शिक्षिका के रूप में तैनाती थीं और फिर उनको 2016 में नगर क्षेत्र के अस्ती प्राथमिक विद्यालय में बतौर प्रधानाध्यापिका कार्यभार मिला, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और आशिया ने नवाचार के दम पर विद्यालय का कायाकल्प किया. उन्होंने अकेले ही पांच कक्षाओं का संचालन किया और ज्वायफुल लर्निंग से बच्चों में शिक्षा में रुचि पैदा की, इसी वजह से तीन वर्ष में स्कूल में पंजीकृत बच्चों की संख्या 250 के ऊपर पहुंच गई.

अब और मिलेगी प्रेरणा

पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सुधांशु शेखर मेरठ के केएल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल हैं और वह इस पुरस्कार को अपनी प्रेरणा मानते हैं. मूलरूप से ओडिशा के भुवनेश्वर निवासी सुधांशु के शिक्षण कार्य की शुरुआत मेरठ में ऋषभ एकेडमी से हुई थी. इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रा विद्यापीठ ज्वाइन किया और फिर दीवान पब्लिक स्कूल में लंबे समय तक शिक्षण कार्य किया और बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया. एकेडमिक कोआर्डिनेटर रहने के बाद इलेक्ट्रा में ही वह प्रिंसिपल भी बने और फिर ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल के प्रिंसिपल के तौर पर भी नियुक्त हुए और यहां दस वर्ष तक अपनी सेवा दी. इसी के बाद केएल इंटरनेशनल स्कूल में प्रिंसिपल बने और वर्तमान में भी वह यहीं पर कार्यरत हैं.

बेटियों को दे रहे हैं मुफ्त शिक्षा

बुलंदशहर के लोग कह रहे हैं कि उनके यहां चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है. उन्होंने शिवकुमार जनता इंटर कालेज को इस कदर आगे बढ़ाया कि यह कॉलेज जिले का पहला हाईटेक स्कूल बन गया. यहां पर बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान जिले में सबसे बेहतर है और वह उन्होंने बच्चों की बेहतरी के लिए विद्यालय में आर्यभट्ट खगोलीयशाला स्थापित की और इसी के साथ वह विद्यार्थियों को खगोलीय ज्ञान से परिचित करा रहे हैं. उन्होंने विद्यालय की वेबसाइट बनवाई है और बच्चों को ऑनलाइन पुस्तकालय की सुविधा भी प्रदान करा रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 

Archana Sharma

Recent Posts

Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक महोत्सव में बढ़ी पुस्तकों की ​बिक्री

Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…

2 hours ago

NCB ने दिल्ली से कई सौ करोड़ की कोकिन पकड़ी, ऑस्ट्रेलिया भेजने की फिराक में था आरोपी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…

2 hours ago

भारत बनेगा चीन की तरह प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता: Mark Mobius

हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…

3 hours ago

भारत की 3.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हर पांच साल में दोगुनी होगी: विशेषज्ञ

मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…

3 hours ago

भारतीय रेलवे 96 प्रतिशत विद्युतीकरण के करीब; अफ्रीकी देशों को होगा डीजल इंजन का निर्यात

भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…

4 hours ago

UP के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हुए सख्त, ड्यूटी से गायब आठ डाक्टरों की बर्खास्तगी के निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए…

4 hours ago