देश

UP News: फर्जी SOG टीम बनकर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाने वाले गिरोह का यूपी पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में चांदपुर थाना पुलिस ने फर्जी एसओजी टीम का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक गिरोह के 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करवाई है. पुलिस के मुताबिक, उक्‍त गिरोह आमजन को अपने जाल में फंसाकर ठगी करता था. गिरोह के खिलाफ 24 अगस्त को एक शिकायत दर्ज कराई गई थी; गांव रवाना निवासी ओमवीर सिंह ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

चांदपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) उदय प्रताप ने बताया कि आरोपियों की पहचान शरद, मुदित और अभिषेक के रूप में हुई और तीनों आरोपी यूपी के अमरोहा जिले के रहने वाले हैं. इस गिरोह के खिलाफ 24 अगस्त को ओमवीर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि मुदित, शरद, हर्षित, राधु, जोली, अभिषेक और इमरान ने मिलकर अमरोहा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की पुलिस टीम बनाई है, जिसका वह शिकार हुआ है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि इन लोगों ने खुद को एसओजी पुलिस टीम बताकर पहले तो उसके भाई को मोटर साइकिल चोरी के आरोप में पकड़ लिया और फिर एनकाउंटर की धमकी देकर 2 लाख रुपये ठग लिए. इसी शिकायत के बाद ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को दबोचने के लिए टीम बनाकर तलाशी शुरू की.

एसएचओ ने बताया कि, बीट पुलिसिंग और लोकल इंटेलिजेंस से मिली गोपनीय जानकारी पर शरद, मुदित और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन लोगों के पास से 315 बोर के 2 तमंचे, 3 जिंदा कारतूस और पीड़ित से ठगे गए 50 हजार रुपए नकद और घटना में इस्तेमाल की गई कार को बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- G-20 समिट से पहले राजधानी दिल्ली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, कहीं खालिस्‍तान समर्थकों का उत्‍पात, कहीं हुआ पथराव

फर्जी मुकदमे के नाम पर करते थे ठगी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कुबूल लिया. एसएचओ ने बताया कि, आरोपी अभिषेक ने पूछताछ के दौरान बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर पहले रेकी करते थे और फिर भेल-भाले लोगो को पुलिस का खौफ दिखाकर फर्जी मुकदमे की बात बताते थे और फिर आरोप लगाकर पकड़ लेते थे और फिर छोड़ने के नाम पर उनके परिवार वालों से पैसे ऐंठ लेते थे. ये सिलसिला काफी समय से चल रहा था.

फरार आरोपियों को लेकर पुलिस की जारी है कार्रवाही

आरोपी शरद और मुदित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, खुद को पुलिस की एसओजी टीम बताकर 23 जुलाई को रवाना गांव के रहने वाले रुपक को बाइक चोरी के आरोप में पकड़ लिया था और फिर छोड़ने के नाम उसके भाई ओमवीर से दो लाख रुपए ऐंठ लिए थे. आरोप स्वीकार करने के बाद आरोपी शरद, मुदित और अभिषेक के खिलाफ चांदपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है तो वहीं उसके साथियों हर्षित, राधु, जोली और इमरान जो कि फरार है. इन लोगों की तलाश में पुलिस टीम संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

भारत बनेगा चीन की तरह प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता: Mark Mobius

हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…

24 minutes ago

भारत की 3.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हर पांच साल में दोगुनी होगी: विशेषज्ञ

मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…

35 minutes ago

भारतीय रेलवे 96 प्रतिशत विद्युतीकरण के करीब; अफ्रीकी देशों को होगा डीजल इंजन का निर्यात

भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…

1 hour ago

UP के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हुए सख्त, ड्यूटी से गायब आठ डाक्टरों की बर्खास्तगी के निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए…

2 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने DDA को महिला और नाबालिग बेटों को 11 लाख का मुआवजा देने का निर्देश, लापरवाही के लिए ठहराया जिम्मेदार

वर्ष 1986-88 के दौरान झिलमिल कॉलोनी में 816 फ्लैटों के बहुमंजिला परिसर में एक फ्लैट…

2 hours ago