महाकुंभ 2025

MahaKumbh 2025: नाविकों के लिए बीमा कवर, सभी को मिलेगी लाइफ जैकेट; नावों का किराया भी 50% बढ़ेगा

महाकुंभनगर: जनवरी 2025 से त्रिवेणी के तट पर आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ के पहले योगी सरकार की तरफ से संगम के नाविकों के लिए अच्छी खबर आई है. मेला प्रशासन ने नाविकों की जीविका और सुरक्षा को देखते हुए महाकुम्भ में कई लाभ देने का फैसला किया है.

नावों का किराया 50 फीसदी बढ़ाने पर प्रशासन की सहमति

महाकुम्भ की शुरुआत के पहले कुम्भ मेला प्रशासन की तरफ से संगम के नाविकों को कई रियायत देने का ऐलान किया गया है. नावों का किराया बढ़ाने पर मेला प्रशासन की सहमति बन गई है. एडीएम महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी के मुताबिक, संगम में चलने वाली नावों के किराए में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई है.

लंबे समय से नाविकों की नाव का किराया बढ़ाने की मांग की जा रही थी. प्रयागराज जिला नाविक संघ और मेला प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है.

प्रयागराज जिला नाविक संघ के अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है. पप्पू लाल निषाद का कहना है महंगाई में बढ़ोत्तरी के बावजूद कई बरसों से नावों के किराए में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी. इसे देखते हुए प्रशासन का फैसला नाविकों के हित में है.

सभी घाटों और पार्किंग स्थल पर लगेंगी नाव के किराए की रेट लिस्ट

नावों के किराए में की गई बढ़ोत्तरी के बाद अब यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी श्रद्धालु से तय किए गए किराए से ज्यादा किराया न लिया जाय. इसके लिए पूरी पारदर्शिता बरतने के लिए नाव के किराए की नई सूची भी तैयार की जा रही है. एडीएम मेला के मुताबिक सभी घाटों और पार्किंग स्थल में इस लिस्ट को चस्पा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रमुख स्नान पर्व पर भी नावें संचालित की जा सकेंगी, सिर्फ मोटर बोट प्रतिबंधित रहती है.

स्नान पर्व के दिन भीड़ को देखते हुए तय होगा नावों का संचालन

महाकुंभ में स्नान पर्वों के दिन त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा महत्वपूर्ण पहलू है. इसे ध्यान में रखते हुए पर्व पर नाव संचालन का निर्णय लिया गया है. एस डी एम महाकुंभ अभिनव पाठक बताते हैं कि स्नान पर्व में मौसम और भीड़ की स्थिति को देखते हुए नाव संचालन का निर्णय लिया जाएगा.

नाविकों को मिलेगा बीमा कवर का लाभ

प्रयागराज के संगम में इस समय 1455 नावों का संचालन हो रहा है. महा कुम्भ के समय आसपास के जिलों से नावों के आने के बाद इनकी संख्या 4000 पार सकती है. इन सभी नाविकों की नावों का बोट टेस्ट करने के बाद इन्हें लाइसेंस जारी होगा. उन्हें लाइफ जैकेट प्रदान की जाएंगी. सभी नाविकों को 2 लाख का बीमा कवर का लाभ भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: संगमनगरी में महाकुंभ का आयोजन, लाव-लश्कर के साथ महिला अखाड़ा लगाएगा डुबकी

विशाल तलवार

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगे मामले में आरोपी सलीम मलिक के खिलाफ ट्रायल कोर्ट के आदेश को रखा बरकरार

कोर्ट ने कहा कि इस कोर्ट द्वारा अपने पुनरीक्षण क्षेत्राधिकार में आरोप पर ट्रायल कोर्ट…

53 mins ago

राहुल गांधी पर BNS की धाराओं में FIR, संसद में धक्‍का-मुक्‍की के बाद BJP सांसदों ने दर्ज कराई शिकायत

आज संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना में कई सांसदों को चोटें आईं. ओडिशा के…

2 hours ago

NGT ने यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के DM से मांगा जवाब

इस मामले में उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु…

2 hours ago

मथुरा और नोएडा में 16 ठिकानों पर ED की छापेमारी, नकद और दस्तावेज जब्त

ED ने इस मामले में मुख्य आरोपी दिवंगत जय किशन राणा की पत्नी मिथिलेश सिंह…

2 hours ago

Year Ender 2024: आम चुनाव से लेकर जम्मू-कश्मीर में विधायिका की बहाली तक, इन राजनीतिक घटनाक्रमों का गवाह रहा ये साल

Year Ender 2024: साल 2024 में भारतीय राजनीति में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं, जिनमें लोकसभा…

3 hours ago