उत्तर प्रदेश जितना बड़ा प्रदेश है उससे कहीं अधिक आमजन की समस्याएं भी हैं, बिजली व्यक्ति की बुनियादी जरूरत है जिसके बिना रह पाना असम्भव तो नहीं है लेकिन बहुत मुश्किल है. ऐसे में जब बिजली से जुड़ी हुई कोई भी समस्या होती है तो आमजन को बिजली विभाग के टोल फ्री नम्बर 1912 (Toll free number) की याद बरबस ही आ जाती है.
प्रदेश के डिस्कॉम के कॉल सेंटर प्रापर रिस्पॉन्स कर रहे हैं कि नहीं और बातचीत का तरीका ठीक है या नहीं, यह बात जानने के लिए खुद सूबे के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा (A K Sharma) ने वाराणसी पहुंचकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कस्टमर केयर सेंटर 1912 का निरीक्षण किया.
इस दौरान वह उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने एवं उनकी समस्याओं का समाधान करने और संतुष्टि हेतु उनका फीडबैक लेने आदि के संबंध में वहां के कर्मचारियों से जानकारी लेते नज़र आये. उन्होंने वर्तमान में आ रही शिकायतों की भी जानकारी ली एवं उसके निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में जाना और अधिकारियों को कॉल सेंटर की व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश दिया.
ऊर्जा मंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की हिला हवाली न हो, सभी फोन कॉल रिसीव किए जाए और काल के दौरान उपभोक्ताओं से पूर्ण शालीनता और सहजता से बात करें तथा उनके सवाल का समुचित जवाब दिया जाए. कॉल सेंटर का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है, कॉल सेंटर के कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दास्त नहीं की जाएगी.
निरीक्षण के दौरान आ रही शिकायतों के बारे में ऊर्जा मंत्री द्वारा पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि इस समय बिजली कनेक्शन, सुझाव, मीटर खराबी, केबल, स्मार्ट मीटर, विद्युत आपूर्ति तथा विद्युत चोरी से संबंधित शिकायतें आ रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी स्थित 1912 कॉल सेंटर में कुल 186 कर्मचारी कार्यरत हैं, जो कि इस व्यवस्था को संभाल रहे हैं और प्रदेश सरकार की मंशानुरूप उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने का प्रयास कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…