देश

UP: बीजेपी-सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसीं मायावती, तीनों दलों को बताया ‘घोर जातिवादी’ और ‘आरक्षण विरोधी’

BSP Supremo Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी, सपा और कांग्रेस को ‘घोर जातिवादी’ और ‘आरक्षण विरोधी’ करार दिया और चुनावी सफलता एवं सत्ता की मास्टर कुंजी हासिल कर विरोधियों को करारा जवाब देने का आह्वान किया. खासकर मायावती ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला और कहा कि महज दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाने से कुछ हासिल नहीं होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश और देश की जनता देख रही है कि कौन किस पार्टी की ‘बी’ टीम है और अभी भी वैसे ही काम कर रही है.

अखिलेश यादव ने बसपा को बीजेपी की बी टीम करार दिया था. जिसके बाद बसपा की तरफ से भी पलटवार किया गया था. वहीं बुधवार को बसपा सुप्रीमो ने भी सपा पर भाजपा की ‘बी’ टीम होने का आरोप लगाया. बसपा संस्थापक कांशीराम की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मायावती ने आरोप लगाया कि कांशीराम और उनके अनुयायियों का अपमान किया गया.

मायावती ने कहा, ‘‘देश पहले की तरह ही आज भी जातिवादी सरकार व उन जैसे तत्वों से जकड़ा हुआ है तथा इसके अभिशाप से छुटकारा तभी मिल सकता है जब इसके सताये हुए लोग वोट डालने के अपने संवैधानिक हक के जरिए राज्य व देश की सत्ता पर काबिज होंगे। इसके लिए ही बसपा की स्थापना की गई है.” बसपा प्रमुख ने कहा कि देश व खासकर उत्तर प्रदेश ने भाजपा, कांग्रेस व सपा और उनके घोर जातिवादी व आरक्षण विरोधी रवैये के साथ-साथ एससी, एसटी, ओबीसी, मुस्लिम व धार्मिक अल्पसंख्यकों को उनके कानूनी हक व इंसाफ से वंचित रखने के खेल को भी देख लिया है.

वहीं पार्टी द्वारा जारी एक बयान में मायावती ने भाजपा, कांग्रेस व सपा आदि घोर जातिवादी व आरक्षण विरोधी बताया. बसपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस विशाल राज्य में सरकार की गलत नीतियों एवं द्वेष व पक्षपात पूर्ण कार्यकलापों के कारण वैसे तो सर्वसमाज के लोग ही बढ़ती महंगाई, अपार गरीबी, बेरोजगारी व जानमाल की असुरक्षा आदि के कारण दुःखी व त्रस्त हैं. खासतौर से दलित एवं पिछड़े वर्ग के लोग अपने हक व इंसाफ को लेकर इस सरकार में कुछ ज्यादा ही पीड़ित व परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: NCR की तर्ज पर यूपी में जल्द गठित होगा ‘राज्य राजधानी क्षेत्र’, सीएम योगी ने मांगी कार्ययोजना

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इन वर्गों के आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना देने से करोड़ों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. राज्य में होने वाले निकाय चुनाव के लिए लोगों को सावधान करते हुए मायावती ने कहा कि इसीलिए कदम-कदम पर सजगता तथा यहाँ होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में खासकर पूरी सावधानी बहुत जरूरी है.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

Kyrgyzstan: मेडिकल की पढ़ाई के लिए पाकिस्तानी छात्रों का बना पहली पसंद, पढ़ रहे हैं इतने हजार स्टुडेंट्स, जानें क्या है इसका पाक से जुड़ाव

किर्गिस्तान का बॉर्डर नॉर्थ में कज़ाख़िस्तान, वेस्ट में उज़्बेकिस्तान, साउथ वेस्ट में ताजिकिस्तान और ईस्ट…

14 seconds ago

सुकन्या समृद्धि योजना में कितने साल बाद खाता खुलवाने से मिलता है पूरा फायदा, जानिए क्या है नियम

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के लिए सरकार नई-नई योजनाएं शुरू करती हैं, इन्हीं में से…

2 hours ago

धन के कारक शुक्र देव करेंगे अपनी राशि में प्रवेश, इन 7 राशि वालों को होगा अचानक ये बड़ा लाभ!

Shukra Rashi Parivartan 2024 Effect: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सुख और ऐश्वर्य का करक…

2 hours ago