देश

UPGIS 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 4000 जवानों की निगरानी में रहेगा पूरा परिसर

UPGIS 2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UPGIS) और जी-20 के आयोजन स्थल की सुरक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चार हजार जवानों की निगरानी में पूरा आयोजन स्थल रहेगा. इसकी सुरक्षा व्यवस्था के लिये आयोजन स्थल को चार जोन व 16 सेक्टर में बांट दिया गया है. 20 बटालियन पीएसी व अर्द्धसैनिक बल के जवान भी मुस्तैद रहेंगे. इन सबकी डयूटी गुरुवार से ही शुरू हो गई है. इसके साथ ही इनर और आउटर कार्डन में कमांडो के विशेष दस्ते तैनात रहेंगे. इनके अलावा जेसीपी, डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी अलग-अलग जोन-सेक्टर में तैनात रहेंगे.

एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास के मुताबिक, 10 से 12 फरवरी तक वृंदावन योजना में डिफेंस एक्सपो स्थल और जी-20 मीट, जो कि 13 से 15 फरवरी को सुल्तानपुर रोड स्थित होटल सेंट्रम में होगी. पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह और तीसरे दिन जी-20 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मौजूद रहेंगी. डिफेंस एक्सपो स्थल और होटल सेंट्रम की सुरक्षा इनर और आउटर कार्डन में होगी, इसमें एसपीजी और एटीएस के विशेष कमांडो दस्ते के पास अत्याधुनिक हथियार होंगे. विदेश और डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) से प्रशिक्षण प्राप्त एनडीआरएफ का सीबीआरएन दस्ता सुरक्षा में तैनात रहेगा.

ये भी पढ़ें-  UP News: यूपी में खत्म होगी बेरोजगारी, परिवार के एक सदस्य को मिलेगा रोजगार, योगी सरकार ने बनवाया परिवार आईडी पोर्टल, जानें लाभ

नीले ब्लेजर, सफेद शर्ट व ग्रे ट्राउजर में होंगे 500 पुलिसकर्मी

आयोजन स्थल पर इनर कार्डन में यूपी पुलिस के 500 स्मार्ट सुपर कॉप भी तैनात रहेंगे. इन्हें विशेष तरह का प्रशिक्षण दिया गया है. ये आयोजन स्थल पर अलग से नजर आयेंगे. ये सभी पुलिसकर्मी नेवी ब्लू ब्लेजर, सफेद शर्ट और ग्रे रंग के ट्राउजर में चहलकदमी करते दिखेंगे. इनके पास ब्लू टूथ के अलावा छोटे-छोटे आधुनिक हथियार भी होंगे. ये चयनित पुलिसकर्मियों अंग्रेजी और हिन्दी के अच्छे जानकार होंगे. इनके प्रभारी एसीपी स्तर के अधिकारी और पर्यवेक्षण के लिये एडीसीपी रहेंगे.

टेंट सिटी के आस पास रहेंगे 25 दमकल व 200 अग्निशमनकर्मी

कार्यक्रम स्थल पर किसी तरह के हादसे से निपटने के लिये आयोजन स्थल, खासतौर से टेंट सिटी के आस पास 25 दमकल की गाड़ियां और 200 अग्निशमनकर्मी तैनात रहेंगे. सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि इन सभी को तीन दिन विशेष प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के सम्पर्क में भी ये लोग रहेंगे. एक कंट्रोल रूम भी आयोजन स्थल पर बनाया गया है. यहां 24 घंटे जवानों की डयूटी रहेगी.

पूरी सुरक्षा व्यवस्था देखें एक नजर में

आयोजन स्थल और उससे आने-जाने वाले हर रास्ते पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. एंट्री ड्रोन सिस्टम के साथ यूपी एटीएस की कमांडो टीम भी निगरानी रखेगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम के लिए एक्स्ट्रा फोर्स लगाई जायेगी. 24 आईपीएस, 68 पीपीएस और 5,415 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है. 13 कंपनी पीएसी और 3 कंपनी सीएपीएफ को भी तैनात किया गया है. सुरक्षा घेरे की कमान संभालेंगे 28 अतिरिक्त आईपीएस. 68 पीपीएस अधिकारियों की तैनाती भी की गई है. आयोजन स्थल के साथ ही उसके आस-पास सुरक्षा प्रबंधों में 5413 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों, 13 कंपनी पीएसी व तीन कंपनी केंद्रीय सशस्त्र बल मुस्तैद रहेंगे. एटीएस व एसटीएफ की टीम में भी अत्याधुनिक उपकरणों के साथ विशेष स्थलों पर मुस्तैद रहेगी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

US Election: 235 साल में 15 उपराष्ट्रपति बने president, लेकिन किसी महिला को नहीं मिला मौका, हैरिस तोड़ेंगी परंपरा?

आखिरी बार 2016 में हिलेरी क्लिंटन पद के काफी नजदीक पहुंच कर भी हार गई.…

20 mins ago

Chhath Puja Kharna 2024: खरना पूजा के दिन भूल से भी ना करें ये 5 गलतियां, जानें क्या ना करें

Chhath Kharna Puja 2024 Mistakes: चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत 5…

24 mins ago

मदरसे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया स्वागत

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून-2004 को वैध व…

26 mins ago

छठ पर्व 2024: ‘नहाए-खाए’ के दिन घाटों पर भीड़, तो कहीं वेदी बनाने में दिखा VVIP कल्चर

बिहार के लोगों के लिए खास महत्व रखने वाले यह पर्व चार दिनों तक मनाया…

43 mins ago

America Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव आज, जानें कितने बजे शुरू होगी वोटिंग?

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने उस 'स्वर्ण युग' की वापसी का वादा किया है जब अमेरिका…

54 mins ago

DGP के मुद्दे पर विधायक राजेश्वर सिंह ने अखिलेश यादव को दी नसीहत, सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाइए

सरोजनी नगर लखनऊ से भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने ट्वीट कर अखिलेश यादव से कहा,…

1 hour ago