UPGIS 2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UPGIS) और जी-20 के आयोजन स्थल की सुरक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चार हजार जवानों की निगरानी में पूरा आयोजन स्थल रहेगा. इसकी सुरक्षा व्यवस्था के लिये आयोजन स्थल को चार जोन व 16 सेक्टर में बांट दिया गया है. 20 बटालियन पीएसी व अर्द्धसैनिक बल के जवान भी मुस्तैद रहेंगे. इन सबकी डयूटी गुरुवार से ही शुरू हो गई है. इसके साथ ही इनर और आउटर कार्डन में कमांडो के विशेष दस्ते तैनात रहेंगे. इनके अलावा जेसीपी, डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी अलग-अलग जोन-सेक्टर में तैनात रहेंगे.
एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास के मुताबिक, 10 से 12 फरवरी तक वृंदावन योजना में डिफेंस एक्सपो स्थल और जी-20 मीट, जो कि 13 से 15 फरवरी को सुल्तानपुर रोड स्थित होटल सेंट्रम में होगी. पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह और तीसरे दिन जी-20 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मौजूद रहेंगी. डिफेंस एक्सपो स्थल और होटल सेंट्रम की सुरक्षा इनर और आउटर कार्डन में होगी, इसमें एसपीजी और एटीएस के विशेष कमांडो दस्ते के पास अत्याधुनिक हथियार होंगे. विदेश और डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) से प्रशिक्षण प्राप्त एनडीआरएफ का सीबीआरएन दस्ता सुरक्षा में तैनात रहेगा.
आयोजन स्थल पर इनर कार्डन में यूपी पुलिस के 500 स्मार्ट सुपर कॉप भी तैनात रहेंगे. इन्हें विशेष तरह का प्रशिक्षण दिया गया है. ये आयोजन स्थल पर अलग से नजर आयेंगे. ये सभी पुलिसकर्मी नेवी ब्लू ब्लेजर, सफेद शर्ट और ग्रे रंग के ट्राउजर में चहलकदमी करते दिखेंगे. इनके पास ब्लू टूथ के अलावा छोटे-छोटे आधुनिक हथियार भी होंगे. ये चयनित पुलिसकर्मियों अंग्रेजी और हिन्दी के अच्छे जानकार होंगे. इनके प्रभारी एसीपी स्तर के अधिकारी और पर्यवेक्षण के लिये एडीसीपी रहेंगे.
कार्यक्रम स्थल पर किसी तरह के हादसे से निपटने के लिये आयोजन स्थल, खासतौर से टेंट सिटी के आस पास 25 दमकल की गाड़ियां और 200 अग्निशमनकर्मी तैनात रहेंगे. सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि इन सभी को तीन दिन विशेष प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के सम्पर्क में भी ये लोग रहेंगे. एक कंट्रोल रूम भी आयोजन स्थल पर बनाया गया है. यहां 24 घंटे जवानों की डयूटी रहेगी.
आयोजन स्थल और उससे आने-जाने वाले हर रास्ते पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. एंट्री ड्रोन सिस्टम के साथ यूपी एटीएस की कमांडो टीम भी निगरानी रखेगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम के लिए एक्स्ट्रा फोर्स लगाई जायेगी. 24 आईपीएस, 68 पीपीएस और 5,415 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है. 13 कंपनी पीएसी और 3 कंपनी सीएपीएफ को भी तैनात किया गया है. सुरक्षा घेरे की कमान संभालेंगे 28 अतिरिक्त आईपीएस. 68 पीपीएस अधिकारियों की तैनाती भी की गई है. आयोजन स्थल के साथ ही उसके आस-पास सुरक्षा प्रबंधों में 5413 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों, 13 कंपनी पीएसी व तीन कंपनी केंद्रीय सशस्त्र बल मुस्तैद रहेंगे. एटीएस व एसटीएफ की टीम में भी अत्याधुनिक उपकरणों के साथ विशेष स्थलों पर मुस्तैद रहेगी.
-भारत एक्सप्रेस
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…