नवीनतम

भारत को F-35 फाइटर जेट देगा अमेरिका, जानें India के लिए क्यों अहम है ये डील, क्या है विमान की खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नई दिल्ली को ‘एफ-35’ स्टील्थ फाइटर जेट बेचने का ऐलान किया. इस कदम से भारत अत्याधुनिक स्टील्थ विमानों वाले देशों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो जाएगा.

दुनिया के सबसे हाईटेक जेट में से एक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जेट को दुनिया के सबसे उन्नत जेट में से एक माना जाता है. इसलिए यह डील भारत के लिए एक बड़ी जीत है.यह अभी स्पष्ट नहीं है कि एफ-35 आखिरकार भारत को कब मिलेगा. विदेशी हथियारों की डील को फाइनल होने में कई साल लग जाते हैं.

क्या है खासियत?

सबसे पहले यह समझते हैं कि स्टील्थ विमान किसे कहा जाता है? स्टील्थ विमान को रडार, इन्फ्रारेड और अन्य प्रकार के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन से बचने के लिए डिजाइन किया जाता है. हालांकि रडार से पूरी तरह से बचना मुश्किल है लेकिन यह विमान अन्य प्लेन के मुकाबले रडार की पकड़ में मुश्किल से आते हैं.

एफ-35 ऐसा ही एक स्टील्थ प्लेन है जिसे अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने डेवलप किया है. विमान का आकार रडार एनर्जी को सोर्स से दूर करने के लिए डिजाइन किया गया है, जैसे कि एक तिरछा दर्पण. इसकी सतह को भी मिश्रित और चिकना किया गया है ताकि रडार ऊर्जा आसानी से इससे प्रवाहित हो सके – ठीक वैसे ही जैसे पानी चिकनी सतह पर बहता है.

एफ-35 लड़ाकू जेट विमानों में एक एफ135 इंजन का इस्तेमाल होता है जो 40,000 पाउंड का थ्रस्ट पैदा करता है. इससे यह मैक 1.6 (1,200 मील प्रति घंटे) की हाई स्पीड तक पहुंच सकता है.

एफ-35 का कॉकपिट अन्य लड़ाकू विमानों से अलग है; इसमें अन्य विमानों की तरह गेज या स्क्रीन नहीं है. इसमें बड़ी टचस्क्रीन और हेलमेट-माउंटेड डिस्प्ले सिस्टम है जो पायलट को रियल टाइम जानकारी देखने और जानने के काबिल बनाता है.

हेलमेट पायलट को विमान के आर-पार देखने की भी अनुमति देता है. यह एफ-35 के डिस्ट्रिब्यूटेड अपर्चर सिस्टम (डीएएस) और विमान के चारों ओर रणनीतिक रूप से लगे छह इन्फ्रारेड कैमरों की वजह से संभव होता है. एफ-35 लड़ाकू विमानों की हथियार क्षमता भी 6,000 किलोग्राम से 8,100 किलोग्राम तक है.

उड़ता कंप्यूटर है विमान

हालांकि एक्सपर्ट कहते हैं कि एफ-35 की मारक क्षमता नहीं बल्कि उसकी कंप्यूटिंग शक्ति उसे सबसे अलग बनाती है. यही कारण है कि एफ-35 को ‘आसमान में क्वार्टरबैक’ या ‘एक कंप्यूटर जो उड़ता है’ के रूप में जाना जाता है.

कितनी है एक जेट की कीमत?

कीमत के मामले में भी यह विमान अन्य प्लेन पर भारी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एफ-35ए के लिए प्रति यूनिट लागत लगभग 80 मिलियन डॉलर (695 करोड़ रुपये), ए-35बी के लिए 115 मिलियन डॉलर (10,005 करोड़ रुपये) और एफ-35सी के लिए 110 मिलियन डॉलर (9,622 करोड़ रुपये) है. प्रत्येक F-35 की लागत लगभग 36,000 डॉलर (31 लाख रुपये) प्रति उड़ान घंटा है, जो इसे संचालन के लिए सबसे महंगे जेट में से एक बनाता है. अमेरिका ने इन विमानों को यूनाइटेड किंगडम, इजरायल, जापान, ऑस्ट्रेलिया और इटली जैसे सहयोगी देशों को बेचा है.

एलन मस्क बता चुके हैं कबाड़

ऐसा नहीं है कि इस विमान की आलोचना नहीं हुई. अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के प्रमुख एलन मस्क F-35 का मजाक उड़ा चुके हैं. पिछले नवंबर में, दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने कहा, “कुछ बेवकूफ अभी भी ड्रोन के युग में एफ-35 जैसे मानवयुक्त लड़ाकू विमान बना रहे हैं”.

हालांकि, तत्कालीन वायु सेना सचिव फ्रैंक केंडल ने विमान का बचाव किया. उन्होंने एयर फोर्स एसोसिएशन के वेबकास्ट के दौरान कहा, “एफ-35 खत्म नहीं होने वाला है क्योंकि यह एक अत्याधुनिक प्रणाली है जिसे लगातार अपग्रेड किया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में इसका कोई विकल्प नहीं है. हमें इसे खरीदना जारी रखना चाहिए.

क्यों जरूरी है ये डील?

एफ-35 से भारत की आसमान में मारक क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे उसे किसी भी खतरे, खासकर चीन और पाकिस्तान से निपटने में मदद मिलेगी. भारत के पास अपने शस्त्रागार में पांचवीं पीढ़ी का कोई विमान नहीं है. एफ-35 इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि चीन के पास जे-35ए विमान है.

यह भी पढ़ें- PM Modi And Donald Trump: गले मिले पुराने दोस्त, मुलाकात के दौरान Trump ने PM Modi से कहा, ‘हमने आपको बहुत मिस किया’

कुछ एक्सपर्ट्स एफ-35 डील को भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों का महत्वपूर्ण क्षण मानते हैं. वहीं कुछ रक्षा विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि ट्रंप ने एफ-35 को भारत को देने का ऐलान कर रूस के साथ भारत के घनिष्ठ सैन्य संबंधों को कमजोर करने की कोशिश की है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Desk

Recent Posts

मुख्य न्यायाधीश बनने से पहले जस्टिस बी.आर. गवई ने आतंकवाद, युद्ध और राष्ट्रीय जिम्मेदारी पर रखी साफ राय

देश के अगले मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे जस्टिस बी.आर. गवई ने युद्ध, आतंकवाद और…

22 minutes ago

CBSE Board Results 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे कल हो सकते हैं जारी, जानें कहां और कैसे करें चेक

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जल्द जारी हो सकते…

1 hour ago

भारतीय वायुसेना के हमलों ने पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को पहुंचाया भारी नुकसान, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा

भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया. सैटेलाइट तस्वीरों…

1 hour ago

EaseMyTrip का बड़ा दावा – चीनी स्वामित्व वाले ट्रैवल ऐप्स से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा, सतर्क रहें हिंदुस्‍तानी

Passport Data Security: EaseMyTrip ने चेताया कि कुछ चीनी स्वामित्व वाले ट्रैवल ऐप्स भारतीय पासपोर्ट…

2 hours ago

Aaj Ka Panchang 12 May 2025: वैशाख माह शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Aaj Ka Panchang 12 May 2025: वैशाख माह शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि, स्वाति नक्षत्र और…

2 hours ago

Aaj Ka Rashifal 12 May 2025: इन पांच राशियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, जानिए आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 12 May 2025: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह समेत पांच राशियों को…

2 hours ago