
पीएम मोदी से गले मिलते हुए राष्ट्रपति ट्रंप.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच साल बाद मुलाकात करते हुए कहा, “हमने आपको बहुत मिस किया, हमने आपको बहुत मिस किया.” गुरुवार को व्हाइट हाउस में उनका स्वागत किया गया, तो पीएम मोदी ने उन्हें गले लगाया और कहा, “आपसे फिर से मिलकर बहुत अच्छा लगा.” यह पीएम मोदी की ट्रंप के साथ उनके दोबारा चुने जाने के बाद पहली मुलाकात थी और उन्होंने अपनी दोस्ती वहीं से शुरू की, जहां से उन्होंने छोड़ी थी.
ट्रंप ने पुरानी दोस्ती को किया याद
बाद में एक समाचार सम्मेलन में, उन्होंने अपनी पुरानी दोस्ती का जिक्र किया और अपनी पिछली मुलाकातों को याद किया. ट्रंप ने कहा, “मैं अपने मित्र नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री का व्हाइट हाउस में फिर से स्वागत करते हुए रोमांचित हूं.”
नमस्ते ट्रंप रैली को बताया जबरदस्त
उन्होंने कहा, “वह एक खास व्यक्ति हैं.” उन्होंने 2020 में भारत में उनके और उनकी पत्नी मेलानिया के प्रति पीएम मोदी के आतिथ्य को याद किया और कहा कि उन्हें भी वैसा ही करने में खुशी होगी. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में पीएम मोदी द्वारा आयोजित “नमस्ते ट्रंप” रैली “जबरदस्त” थी.
पीएम मोदी ने कहा कि वह “मेरे भव्य स्वागत और आतिथ्य के लिए अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप के प्रति हार्दिक आभार” व्यक्त कर रहे हैं. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के रूप में उनकी आखिरी मुलाकात फरवरी 2020 में हुई थी, जब ट्रंप भारत आए थे और अहमदाबाद में 129,000 से ज़्यादा लोगों की विशाल “नमस्ते ट्रंप” रैली में उनका स्वागत किया गया था.
#WATCH | Washington, DC | PM Narendra Modi and President Donald Trump share a hug as the US President welcomes the PM at the White House
President Trump says, "We missed you, we missed you a lot." pic.twitter.com/XTk1h7mINM
— ANI (@ANI) February 13, 2025
इससे पहले, ट्रंप 2019 में ह्यूस्टन में भारतीय अमेरिकियों की “हाउडी मोदी” रैली में पीएम मोदी के साथ शामिल हुए थे, जब उनका लगभग 50,000 लोगों की भीड़ ने स्वागत किया था. जब वे अपनी औपचारिक बातचीत के लिए तैयार हुए, तो ट्रंप ने पीएम मोदी को अपने कैबिनेट सदस्यों और नामित लोगों से मिलवाया. ट्रंप के सलाहकार एलन मस्क, सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख, जिन्होंने दिन में पहले मोदी से मुलाकात की थी, ने फिर से उनका अभिवादन किया.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में किया स्वागत
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में वेस्ट विंग लॉबी में पीएम मोदी का स्वागत किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के प्रमुख एलन मस्क सहित अन्य अधिकारियों से मिलवाया. व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने एक्स पर पीएम मोदी और ट्रंप की एक तस्वीर शेयर की.
एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए स्कैविनो ने कहा, “वेस्ट विंग लॉबी में पर्दे के पीछे की तस्वीरें पोटस ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत किया.”
विदेश मंत्री (ईएएम) एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा सहित भारतीय प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी के आगमन के तुरंत बाद व्हाइट हाउस पहुंचा. पीएम मोदी के आगमन से पहले व्हाइट हाउस में भारतीय झंडे लगाए जा रहे थे.
व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करते हुए पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए वापस देखकर खुशी हुई है. उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि दोनों देश “समान बंधन, विश्वास और उत्साह” के साथ भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते रहेंगे.
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुझे आपको व्हाइट हाउस में वापस देखकर बहुत खुशी हो रही है. मैं भारत के 140 करोड़ लोगों की ओर से आपको बधाई देता हूं…भारत के लोगों ने मुझे तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर दिया. इस कार्यकाल में मुझे अगले चार वर्षों के लिए एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करने का अवसर मिला है और यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. मैं आपके पहले कार्यकाल में आपके साथ काम करने के अपने पिछले अनुभव से कह सकता हूं कि हम उसी बंधन, उसी विश्वास और उसी उत्साह के साथ भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते रहेंगे.”
प्रधानमंत्री राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा करने वाले कुछ विश्व नेताओं में से एक हैं. उन्हें नए प्रशासन के कार्यभार संभालने के तीन सप्ताह के भीतर यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया गया है. नवंबर 2024 से, पीएम मोदी और ट्रंप ने दो बार फोन पर बात की है. विदेश मंत्री जयशंकर ने पीएम मोदी के विशेष दूत के रूप में ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भी मुलाकात की और जनवरी 2025 में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया.
व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात से पहले, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी और अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं.
पीएम मोदी बुधवार (स्थानीय समय) को डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका पहुंचे. वे फ्रांस की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समापन के बाद अमेरिका पहुंचे. फ्रांस की अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने मंगलवार (स्थानीय समय) को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की थी.
विशेष रूप से, भारत और अमेरिका ने 2005 में एक “रणनीतिक साझेदारी” शुरू की. फरवरी 2020 में ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ा दिया गया
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.