उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी के 11 संकल्पों पर Akhilesh Yadav का तंज, कहा – संसद में 11 ‘जुमले’ सुनने को मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोकसभा में संविधान के 75 साल की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के बाद 106 मिनट के अपने जवाब में विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए संवैधानिक मूल्यों की भावना के अनुरूप 11 संकल्प पेश किए. इन 11 संकल्पों को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने “11 जुमले” करार दिया.

अखिलेश ने कसा तंज

अखिलेश यादव ने सदन के बाद पत्रकारों से कहा, “प्रधानमंत्री का आज का बहुत लंबा भाषण था. आप लोगों से बेहतर कौन जान सकता है कि ‘जुमले’ से किसको जाना जाता था. आज हम लोगों को 11 जुमलों का संकल्प सुनने को मिला है. 15 लाख रुपये जुमला था. किसानों की आय दोगुनी होगी, वह जुमला था. एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी, वह जुमला था. अग्निवीर जैसी नौकरी एक जुमला है. जीएसटी से महंगाई कम होगी यह भी जुमला निकला. उत्तर प्रदेश में आपको याद होगा कि इन्होंने कहा था कि जानवरों से सड़कें खाली हो जाएंगी, सड़कों पर जानवर नहीं दिखेंगे, वह बात भी जुमला निकली.”

“परिवारवाद की बात भी जुमला निकली”

उन्होंने कहा कि भाजपा की परिवारवाद की बात भी जुमला निकली, क्योंकि इनके दल में ही परिवारवाद भरा पड़ा है. भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि हम आरक्षण दे रहे हैं, लेकिन सच तो यह है कि पिछड़े, दलित और आदिवासियों का आरक्षण छीना जा रहा है. जाति जनगणना को लेकर हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इसे लेकर लगातार हम आगे बढ़ रहे हैं. वह दिन आएगा जब जाति जनगणना भी होगी और आबादी के हिसाब से लोगों को हक और सम्मान भी मिलेगा. उनके अभी तीन जुमले और बचे हैं. जब समय आएगा तो आप खुद देख लेना. यह सरकार लोगों को ऐसे ही भटकाएगी.”

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के 11 संकल्प : भ्रष्टाचार, परिवारवाद, धर्म आधारित आरक्षण से मुक्ति का लक्ष्य

पीएम ने पेश किए 11 संकल्प

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने “भारतीय संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा” पर सदन में दो दिन की चर्चा का जवाब देते हुए कहा, “देश के भविष्य के लिए संविधान की भावना से प्रेरित होकर मैं आज इस सदन के समक्ष 11 संकल्प प्रस्तुत करना चाहता हूं. यदि प्रत्येक भारतीय अपने मूल कर्तव्यों का पालन करे तो भारत को विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोका जा सकता.”

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

क्या होता है ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर? आज जान लीजिए कितनी खतरनाक होती है ये बीमारी

Obsessive Compulsive Disorder: ओसीडी एक मेंटल हेल्थ से जुड़ा डिसऑर्डर है, जो कंपल्सिव बिहैवियर को…

13 mins ago

Fitistan Ek Fit Bharat: सेना के सम्मान में दौड़ा छत्तीसगढ़, रायपुर में सोल्जरथॉन का शानदार आयोजन

फिटिस्तान-एक फिट भारत की फाउंडर शिल्पा भगत ने भारत एक्सप्रेस से खास बातचीत में कहा…

39 mins ago

‘बुमराह है साइंस मैन’: हरभजन सिंह ने Bumrah की घातक गेंदबाजी पर सईद अजमल का उड़ाया मजाक, देखें वायरल वीडियो

बुमराह की शानदार गेंदबाजी पर कमेंट्री के दौरान हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर…

52 mins ago

Maharashtra: फडणवीस कैबिनेट का विस्तार आज, 32 मंत्री ले सकते हैं शपथ, किसे मिलेगी गृह और राजस्व मंत्रालय की कमान

यह कैबिनेट विस्तार इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य विधानमंडल का एक सप्ताह तक चलने…

2 hours ago

Drink & Drive: क्या आप शराब पीकर गाड़ी चलाते हो…तो एक गलती और इंश्योरेंस कंपनी कहेगी नो क्लेम!

शराब पीकर गाड़ी चलाने की लीगल लिमिट है, लेकिन क्या आपका इंश्योरेंस क्लेम सुरक्षित है?…

2 hours ago