दुनिया

आज से करीब 10 से 30 हजार साल पहले युवाओं में कब आती थी Puberty? साइंटिस्ट्स ने कंकालों का निरीक्षण कर लगाया अनुमान

हिम युग या Ice Age के समय पृथ्वी का तापमान आज के मुकाबले काफी कम था. जगह-जगह बर्फ की मोटी परत जम गई थी, जिससे तमाम जीव-जंतुओं के जीवन पर असर पड़ा. इतिहासकारों और वैज्ञानिकों के अनुसार, अब तक पांच प्रमुख हिम युग हुए हैं. ऐसे ही एक हिम युग के दौरान बच्चों के कंकालों का एनालिसिस किया गया है, जिसमें उनके प्यूबर्टी (Puberty) यानी यौन परिपक्वता की उम्र का पता लगाया गया.

अंतरराष्ट्रीय टीम द्वारा पुरातत्व साइट्स का निरीक्षण

इस रिसर्च के लिए एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने इटली, रूस और चेक रिपब्लिक की सात पुरातात्विक (Archaeological) साइट्स का निरीक्षण किया. यहां से मिले 13 कंकालों का बारीकी से अध्ययन किया गया, जिसके नतीजे ‘Journal of Human Evolution’ में प्रकाशित हुए हैं. रिसर्च में यह जानने की कोशिश की गई कि आज से 10 से 30 हजार साल पहले युवाओं में प्यूबर्टी कब शुरू होती थी.

प्यूबर्टी के शुरुआती संकेत

वैज्ञानिकों ने मैच्योरिटी मार्कर्स यानी यौन परिपक्वता के संकेतों का विश्लेषण किया. बच्चों में बड़ों की तुलना में अधिक हड्डियां होती हैं, जो 18-25 साल की उम्र तक जुड़ जाती हैं. पुरातत्वविदों (Archaeologists) ने इसी जानकारी के आधार पर हड्डियों के जुड़ने के समय से युवाओं के जवान होने की अवस्थाओं का पता लगाया.

उदाहरण के लिए, मेंस्ट्रुएशन कब शुरू हुआ या हड्डियों का पूर्ण विकास कब हुआ, जैसे पहलुओं की जानकारी जुटाई गई. रिसर्च में यह पता चला कि 11 कंकालों में ग्रोथ 13-16 साल के बीच शुरू हुई थी, जबकि आज के युवाओं में यह उम्र 12.5-14 साल के बीच होती है.

ये भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से मुलाकात की, गाजा संकट पर गहरी चिंता जताई

प्यूबर्टी के समय पर हैरान करने वाली जानकारी

रिसर्च से जुड़ी यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग की जैव पुरातत्वविद् (Bio-Archaeologist), मैरी लेविस ने ‘लाइव साइंस’ को बताया कि यह चौंकाने वाली बात नहीं है कि प्राचीन मानव भी उसी उम्र में प्यूबर्टी तक पहुंचते थे, जिस उम्र में आज के युवा. लेकिन हैरानी की बात यह है कि लगभग सभी कंकालों में प्यूबर्टी 13.5 साल के आस-पास शुरू हुई, जो इस ओर इशारा करती है कि यौन परिपक्वता की उम्र शायद किसी जेनेटिक ब्लूप्रिंट से जुड़ी हो सकती है.

हिम युग और आज के युवाओं में फर्क

हिम युग और आज के युवाओं में एक बड़ा अंतर यह देखा गया है कि मेंस्ट्रुएशन (पांच महिला कंकालों में) 16-17 साल के बीच शुरू हुआ था, जबकि आज की अमेरिकी पॉप्युलेशन में यह औसत उम्र 11.9 साल मानी जाती है. हालांकि, यह सैंपल साइज छोटा है, और इस अंतर के कारणों को समझने के लिए और अधिक रिसर्च की जरूरत है.

-भारत एक्सप्रेस

Prashant Rai

Recent Posts

राहु-केतु की चाल बदलने से इन 5 राशियों को मिलेगा राजा जैसा सुख, 2025 वरदान के समान!

Rahu Ketu Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में राहु-केतु अपनी चाल बदलेंगे.…

8 seconds ago

सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल सीपीएस नियुक्ति विवाद पर जारी किया नोटिस, राज्य सरकार और पूर्व CPS से मांगा जवाब

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ दायर याचिकाओं…

9 minutes ago

क्या Robot किसी अन्य रोबोट का अपहरण कर सकता है? China में हुई इस घटना का वीडियो देख हिल जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर वायरल हुए घटना के चौंकाने वाले वीडियो ने अब तकनीकी समुदाय के…

12 minutes ago

राजस्थान: अंतिम संस्कार के दौरान जिंदा हो गया मृत घोषित व्यक्ति; 3 डॉक्टर निलंबित

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमें एक…

1 hour ago

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर 10 नक्सलियों…

1 hour ago

सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका पर CBI और ED को जारी किया नोटिस, 2 सप्ताह में मांगा जवाब

सिसोदिया ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई जमानत की शर्तों में ढील…

2 hours ago