अजब-गजब

दुनिया के इस गांव को मिला अजीब अभिशाप…उम्र बढ़ने के साथ ही लड़का बन जाती हैं लड़कियां, वैज्ञानिक भी हैरान

Viral News: दुनिया भर से तमाम ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं जो सुनने और पढ़ने में बड़ी अजीब होती हैं और तथ्य भी बड़े चौंकाने वाले होते हैं. ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें हैरान करने वाला दावा किया गया है. खबरों के मुताबिक दुनिया में एक ऐसा गांव भी है, जहां लड़कियां जब युवावस्था में पहुंचती हैं तो वह युवती नहीं बनतीं बल्कि युवक यानी लड़का बन जाती हैं. इस गांव की यह रहस्यमयी पहेली वैज्ञानिकों के लिए भी चुनौती बनी हुई है. यहां पर वैज्ञानिक दशकों से रिसर्च कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस रहस्य के तह तक नहीं पहुंच सके हैं.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक डोमिनिकन रिपब्लिक देश में ला सेलिनास नामक गांव वैज्ञानिकों के लिए रहस्यमयी बना हुआ है, क्योंकि यहां लड़कियों का एक खास उम्र के बाद जेंडर चेंज हो जाता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यहां लड़कियों के लड़का बनने को लेकर वैज्ञानिक दशकों से रिसर्च कर रहे हैं, लेकिन अभी तक ये पता नहीं लगा सकें हैं कि आखिर लड़कियां लड़का कैसे बन जाती हैं. लड़कियों के लड़का बन जाने के कारण ही यहां के लोग इस गांव को श्रापित गांव मानते हैं.

ये भी पढ़ें-दिन में किस टाइम में सबसे ज्यादा होती हैं मौतें, इंसानों का शरीर किस वक्त होता है कमजोर? जानिए, मेडिकल साइंस से

शोध का विषय बना है ये गांव

बता दें कि इस अद्भुत बदलाव के चलते ये गांव शोध का विषय बना हुआ है. कई शोधकर्ताओं ने इस बीमारी का इलाज खोजने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है. बता दें कि यह गांव समुद्र किनारे बसा हुआ है और गांव की आबादी करीब 6 हजार है, लेकिन अजीब रहस्य होने के कारण ये गांव दुनिया भर में चर्चा का विषय है और दुनियाभर के शोधकर्ता लगातार यहां पर रिसर्च कर रहे हैं.

12 साल की उम्र तक लड़कियों में आ जाता है बदलाव

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस गांव में 12 साल की उम्र आते -आते सभी लड़कियां लड़के के रूप में बदल जाती हैं. इस अजीब घटनाओं के कारण गांव में लड़कियों की संख्या दिन पर दिन बहुत कम होती जा रही है. क्योंकि इस तरह की घटनाएं होने की वजह से यहां के लोग घर में बेटी पैदा होने से डरते हैं और जब घर में बेटी पैदा होती है तो गांव में मातम पसर जाता है. यहां पर इस तरह के बच्‍चों को ‘ग्वेदोचे’ कहा जाता है. स्थानीय भाषा में इस शब्द का अर्थ किन्नर होता है.

बीमारी से ग्रसित लड़की ने कही ये बात

रिपोर्ट के मुताबिक इस गांव की रहने वाली एक लड़की, जिसका नाम जॉनी है, ने लड़की से लड़के में तब्दील हो जाने का अनुभव शेयर करते हुए कहा, “मुझे लड़कियों के रूप में कपड़े पहनना पसंद नहीं था और जब मुझे लड़कियों के खिलौने मिले तो, मुझे अच्छा नहीं लगता था लेकिन जब मैं लड़कों के ग्रुप देखता तो मैं उनके साथ गेंद खेलने के लिए रुक जाता.”

जानें क्या कहते हैं डॉक्टर्स

इस गांव को लेकर डॉक्टर्स कहते हैं कि इस सब के पीछे एक तरह की आनुवांशिक बिमारी है. जिसे ‘स्यूडोहोर्मैफ्रैडाइट’ कहा जाता है. चिकित्सक कहते हैं कि इस बीमारी में लड़की के रूप में पैदा होने वाली लड़की में धीरे-धीरे लड़कों के अंग बनने लगते हैं. इसके साथ ही बढ़ते उम्र के साथ आवाज बदलने लगती है. आवाज में अपने आप भारीपन आने लगता है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Israel Palestine Conflict: AL Jazeera पर इजरायल ने लगाया बैन, Radiance के एडिटर इन चीफ बोले— यह प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला

Al Jazeera Ban Israel: इस्लामिक वर्ल्ड में प्रतिष्ठित 'अल जजीरा' पर इजरायली सरकार ने प्रतिबंध…

4 mins ago

T20 World Cup: USA क्रिकेट के अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- वर्ल्ड कप से बढ़ेगी क्रिकेट की लोकप्रियता

New Delhi: अमेरिका क्रिकेट के अध्यक्ष वेणु पिसिके का मानना है कि टी20 विश्व कप…

40 mins ago

सुप्रीम कोर्ट में ED ने ​दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की अंतरिम जमानत का विरोध किया

ईडी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि चुनाव की आड़ में रिहाई की कोशिश…

1 hour ago

FSSAI ने मसालों में ‘कीटनाशकों’ के इस्तेमाल की सीमा बढ़ाई, इस कदम का आपके स्वास्थ्य पर क्या होगा असर?

यह बदलाव ऐसे समय में आया है, जब कुछ भारतीय मसालों में एथिलीन ऑक्साइड (Ethylene…

2 hours ago