Budget 2023-24. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार को घेरा. सपा के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि “भाजपा सरकार में आटा, दाल, चावल सब महंगा! गरीब और मध्य वर्ग महंगाई की मार से परेशान है. मोदी जी ने 2014 में कहा था कि वे 100 दिन में महंगाई कम कर देंगे, लेकिन उनके सत्ता संभालते ही महंगाई दिन दूनी रात चौगुनी दर से बढ़ती जा रही. खाने पीने की वस्तुओं के दाम बांधे सरकार.”
वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए कहा, “भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी. भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को और बढ़ाता है. किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बनता है.”
बुधवार को बजट से पहले ही विपक्षी पार्टी सपा ने मंहगाई को लेकर तंज कसना शुरू कर दिया. बीते सालों में आटा, दाल, चावल, दूध, तेल जैसी रोजाना की खाने-पीने के सामानों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही पढ़ने-लिखने की सामग्री से लेकर स्कूल की फीस भी आसमान छूने लगी है. ऐसे में गरीब, मजदूर, मध्यमवर्ग पर महंगाई दोगुनी मार झेलनी पड़ रही है. तीज-त्योहार भी अब बस नाम के ही लोग मना पा रहे हैं. लोग न तो ठीक से खा पा रहे हैं और न ही अच्छी पढ़ाई अपने बच्चों को दिला पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Budget 2023: क्या मिडिल क्लास को मिलेगी राहत? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी बजट
2024 चुनावों से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि टैक्स स्लैब से लेकर ‘आत्मनिर्भर भारत’ की मुहिम को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से कई ऐलान किए जा सकते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 के लिए नए टैक्स स्लैब की घोषणा की, जिसके तहत नई आयकर व्यवस्था के तहत सालाना 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स देय नहीं होगा.
– भारत एक्सप्रेस
संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय…
बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरत का बड़ा हिस्सा अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) से आता है,…
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्ट बचे हैं और पांच टीम अभी…
सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…
फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर…