देश

झारखंड में छह दिनों से 38 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में कामकाज बंद

झारखंड में 38 हजार से भी ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों पर पिछले छह दिनों से ताला लटका है. जिन सेविकाओं-सहायिकाओं की बदौलत इन केंद्रों का संचालन होता है, वो अपनी मांगों को लेकर 5 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि राज्य की सरकार ने मानदेय वृद्धि, पेंशन, ग्रेच्युटी आदि से जुड़ी उनकी जायज मांगों पर उनके साथ वादाखिलाफी की है. वर्षों से गुहार लगाने के बाद भी उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला है.

राज्यभर की आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं ने 23 सितंबर को रांची में प्रदर्शन किया था. उन्होंने मोरहाबादी मैदान से सीएम हाउस तक रैली निकाली थी. उस समय सरकार की तरफ से झामुमो के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने उन्हें आश्वस्त किया था कि उनकी मांगों पर सरकार जल्द फैसला लेगी, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई.

हालांकि, 8 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक में सरकार ने उनकी सेवा नियमावली में संशोधन, आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके आश्रित को नियुक्ति और मानदेय में नियमित बढ़ोतरी को मंजूरी दी है, लेकिन आंदोलित सेविका-सहायिका का कहना है कि सरकार ने उनकी मुख्य मांगों पर स्पष्ट निर्णय नहीं लिया है. उन्हें गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में उनका आंदोलन जारी रहेगा. राज्य के विभिन्न जिलों में आंदोलित सेविका-सहायिका ने दुर्गा पूजा को देखते हुए चार दिनों के लिए धरना स्थगित किया है, लेकिन उनकी हड़ताल जारी है.

ये भी पढ़ें- शिलांग पुस्तक मेले में जापानी और विदेशी साहित्य की भी बढ़ी डिमांड

झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में ग्रेच्युटी देने, रिटायरमेंट के बाद सेविका को दस लाख और सहायिका को पांच लाख रुपए का एकमुश्त सेवानिवृत्ति लाभ देने, वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन देने की मांग पर अब भी सरकार ने ठोस फैसला नहीं लिया है. इस हड़ताल से राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद रहने से बच्चों को पोषण युक्त आहार, 6 साल से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण सहित तमाम गतिविधियां ठप पड़ गई हैं.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

संगम की नावों पर चित्रकारी से श्रद्धालुओं को मिलेगा सुखद अनुभव, सौंदर्यीकरण अभियान में जोड़ी गईं 2000 नाव

Mahakumbh 2025: नमामि गंगे मिशन के तहत प्रयागराज में लगभग 2000 नावों की पेंटिंग की…

9 mins ago

संसद में हाथापाई: Rahul Gandhi के खिलाफ दर्ज मामले की जांच करेगी Delhi Crime Branch, जानें किन धाराओं में दर्ज है FIR

बीते 19 दिसंबर को संसद परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…

10 mins ago

गुजरात: बीमा घोटाला मामले में दोषी व्यक्ति को 5 साल की सजा और 6 लाख रुपये का जुर्माना

अहमदाबाद की सीबीआई विशेष अदालत ने 20 दिसंबर 2024 को बीमा घोटाले से जुड़े एक…

15 mins ago

Canada: डिप्टी पीएम के इस्तीफा देने के बाद PM Justin Trudeau ने मंत्रिमंडल में किया बड़ा फेरबदल, जानें क्यों उठाया ये कदम

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यह फेरबदल उप-प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के…

40 mins ago

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम, भारतीय नौसेना को दो अत्याधुनिक युद्धपोत किए गए सुपुर्द

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के तहत, 20 दिसंबर 2024 को भारतीय…

1 hour ago