Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के 8 माह पूरे हो गए हैं. ऐसे में इस बात पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि इन 8 माह में किन मंत्रालयों एवं मंत्रियों ने जनता की उम्मीदों का साथ दिया है. भारत में अगर क्षेत्रफल के आधार पर देखा जाए तो राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश का नम्बर आता है लेकिन अगर वहीं जनसंख्या के आधार पर बात की जाए तो उत्तर प्रदेश पहले पायदान पर काबिज है.
नई सरकार के गठन के साथ ही 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस (IAS) अधिकारी रहे एके शर्मा (A K Sharma) को यूपी सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कराई गई. इसके बाद से उन्होंने अपने कामों से काफी प्रभावित किया है.
एके शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार के दो भारी भरकम विभागों की जिम्मेदारी मिली जिसका बजट तो उत्तर प्रदेश सरकार के बजट का 1/5 था लेकिन घाटा उससे भी कई गुना ज्यादा. एके शर्मा को घाटे में चल रहे ऊर्जा विभाग एवं नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी मिली. दोनों विभाग डायरेक्ट जनता से जुड़े हुए विभाग तो हैं, साथ इनके कर्मियों की लाल फीताशाही से भी सभी भली भांति परिचित हैं. मंत्री बनने के तत्काल बाद एके शर्मा ने नगर विकास विभाग (Urban Development Department) में जनहित से जुड़े हुए कई फैसले लिए.
● उन्होंने नगरों में सफाई की सुबह 5 से 8 बजे तक करने का निर्देश दिया.
● कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मौके पर रहकर मशीनों का उपयोग करके सफाई कराने का निर्देशन जारी किया.
● मुख्य मार्गों के साथ – साथ गलियों तक में साफ सफाई कराया जहां कभी झाड़ू तक नहीं लगा था.
● उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार व्यवसायिक क्षेत्रों में दिन में कई बार सफाई, सड़कों की मशीनों द्वारा सफाई तथा उनकी धुलाई शुरू कराया.
● नगरों की स्वच्छता के लिए 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विशेष नगर स्वच्छता अभियान.
● 1 से 15 नवम्बर तक नगर सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया.
● 16 से 30 नवम्बर तक नगर सेवा अभियान.
● प्रतिबद्ध : 75 घण्टे, 75 जिले, 750 निकाय स्वच्छता अभियान.
● 5 से 12 दिसंबर तक नगर सुशोभन अभियान.
● डेंगू सहित संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए विशेष ध्यान दिया और जहां दशकों से एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा फॉगिंग नहीं हुई थी वहां कराया.
● उत्तर प्रदेश में पहली बार राज्य की जनता की शिकायतों को सुनने के लिए 1533 टोल फ्री नम्बर की हेल्पलाइन शुरू कराया.
● एक महीने के अन्दर जनता की शिकायतों के निवारण के लिए SAMBHAV (सम्भव) ऑनलाइन व्यवस्था लागू कराया.
● नगरों में विकास कार्यों के सामंजस्य के लिए SUGAM नाम का पोर्टल बनाया.
● नगरों में दशकों से इकट्ठा कूड़े के ढ़ेरों को हटवाने के साथ ही वहां सेल्फी प्वॉइंट, गार्डेन आदि का निर्माण कराया.
● सड़को पर गड्ढा मुक्ति का अभियान चलाया.
● चौराहों के सुंदरीकरण का कार्यक्रम चलाया.
ऊर्जा विभाग में मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर कई फैसले लिए गए
● मंत्री बनने के बाद गर्मी के दिनों में बढ़ी बिजली की मांग की पूर्ति के लिए पॉवर प्लांट्स, विद्युत उपकेन्द्रों एवं कार्यालयों का रातों और दिनों में खुद जाकर निरीक्षण किया.
● पॉवर प्लांट्स को अधिकतम PLF पर चलवाया.
● भारत सरकार से सम्पर्क करके अधिक कोयला मंगाया.
● विद्युत समाधान सप्ताह में लाखों शिकायतों का निस्तारण कराया.
● विद्युत चेकिंग के दरम्यान उपभोक्ताओं का शोषण रोकने की व्यवस्था की.
● बिलिंग एजेंसियों के कर्मियों को सही बिल देने के लिए दो बार खुद समझाया एवं गलती करने पर दण्डित भी कराया.
● बड़ी संख्या में मीटर विहीन उपभोक्ताओं के घरों पर मीटर लगवाया.
● कभी पेमेंट न करने वाले उपभोक्ताओं से भी बिल जमा कराकर उनको प्रक्रिया में लाया.
● शिकायतों के निस्तारण के लिए 1912 टोल फ्री नंबर पर काम करने वाले कर्मियों की संख्या को एक सप्ताह में दुगुनी कराया.
● विद्युत उपकेन्द्रों से लगायत मंत्री स्तर तक जनसुनवाई की व्यवस्था शुरू कराई.
● विद्युत बिल के बकायेदारों के लिए ओटीएस योजना बनाया एवं बाकी बिल को जमा करने के लिए पार्ट – पेमेन्ट की व्यवस्था शुरू कराई.
● श्री शर्मा के अथक प्रयास से उत्तर प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक बिजली की आपूर्ति हुई.
● किसानों को तीव्र गति से नलकूपों के कनेक्शन दिलवाया.
● राज्य में हज़ारों किलोमीटर जर्जर तारों को AB केबल द्वारा बदलवाया.
● सूखे की स्थिति को देखते हुए किसानों सहित सबको पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराया.
● जन एवं पर्यावरण हित में नई सौर ऊर्जा नीति 2022 बनाई.
ए के शर्मा ने विभागीय अधिकारियों, कर्मियों को निर्देश दिया है कि जनता को बेवजह कोई परेशान न किया जाए. उन्होंने जनता की समस्याओं का तय समय पर अपने स्तर पर निस्तारण ना करने पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है. एके शर्मा ने जनता को कोई समस्या ना हो इसके लिए उनकी समस्याओं को बिना आये प्राप्त करने के लिए “तेज” नाम का अपना पोर्टल बनाया. उनके नेतृत्व में नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग ने जनता की शिकायतों को तत्काल दूर करने की कोशिश की है.
वर्ष 2024 में भारत ने रिकॉर्ड 24.5 गीगावाट सौर ऊर्जा क्षमता और 3.4 गीगावाट पवन…
Economic Growth of India: UN की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था 2025 में 6.6%…
भारत के पास AI एजेंट अपनाने के लिए एक अद्वितीय डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर है, जो…
Mahakumbh: Mahatmya Par Mahamanthan: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में शुक्रवार को भारत एक्सप्रेस के…
दिसंबर 2024 में ई-वे बिल की संख्या 112 मिलियन तक पहुंच गई, जो पिछले 24…
भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन पर सफल परीक्षण किया, जो कश्मीर को…