देश

ED Officer Bribe Case: अंकित तिवारी घूसकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, तमिलनाडु पुलिस की जांच पर लगाई रोक

अंकित तिवारी घूसकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. सुप्रीम कोर्ट ने अंकित तिवारी घूसकांड मामले में तमिलनाडु पुलिस की जांच पर रोक लगा दी है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में ईडी की याचिका पर यह सुनवाई की जा रही है. ईडी की याचिका पर कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) को एक नोटिस भी जारी किया है. इसके साथ ही अदालत ने केंद्रीय जांच एजेंसी और राज्य सरकार के बीच रस्साकशी पर भी चिंता जताई है.

तमिलनाडु पुलिस को जांच न करने का आदेश

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी अंकित तिवारी घूसकांड मामले में ईडी की ओर से दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाते हुए तमिलनाडु पुलिस की जांच पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही याचिका पर सुनवाई के दौरान तमिलनाडु सरकार को एक नोटिस भी जारी किया. जिसमें सरकार से जवाब मांगा गया है.

तमिलनाडु सरकार ने दो हफ्ते में जवाब देने को कहा

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है. ईडी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आरोप लगाया कि मंत्रियों के खिलाफ जांच से संबंधित फाइलें छीन ली गईं. इसके बाद पीठ ने तमिलनाडु पुलिस से सुनवाई की अगली तारीख पर रिश्वत मामले में एकत्र की गई सामग्री पेश करने को कहा. न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने तमिलनाडु सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और अमित आनंद तिवारी से सुनवाई की अगली तारीख तक रिश्वत मामले की जांच आगे नहीं बढ़ाने को कहा.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’, BJP ने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग

जब पीठ ने मेहता से पूछा कि क्या ईडी ने भी रिश्वत लेने के आरोपी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया और कहा कि एजेंसी भी उनके खिलाफ जांच करना चाहती है. न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने तमिलनाडु सरकार और ईडी दोनों से देश के संघीय ढांचे में जांच के लिए एक समुचित तंत्र का सुझाव देने के लिए कहा. उन्होंने कहा ‘‘ठीक है, आप (ईडी) भी मामले में आगे न बढ़ें.’’  पीठ ने कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि संघीय ढांचे में जांच को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के बीच वास्तविक मामलों में अपराधी छूट जाएं.’’

बता दें कि 1 दिसंबर, 2023 को ईडी के अधिकारी अंकित तिवारी को तमिलनाडु सरकार के सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय (डीवीएसी) ने एक सरकारी कर्मचारी से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

सऊदी अरब ने 101 विदेशियों को दी मौत की सजा, भारत से इतने नागरिक भी शामिल

अब तक जिन 101 विदेशियों को फांसी दी गई है उनमें भारत, पाकिस्तान, यमन, सीरिया,…

3 minutes ago

शनि और सूर्य देव मिलकर संवारेंगे इन 4 राशि वालों की किस्मत, जीवन में होगा ये बदलाव

Shani Surya Yog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि-सूर्य से खास संयोग का निर्माण हुआ…

25 minutes ago

‘‘Bangladesh में Hindu अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया’’, Muhammad Yunus ने इन घटनाओं पर ऐसा क्यों बोला?

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के त्योहार के समय कम से कम 35 अप्रिय घटनाएं सामने…

26 minutes ago

रोज़गारपरक शिक्षा कैसे हो?

Employment Oriented Education: आय दिन अख़बारों में पढ़ने में आता है जिसमें देश में चपरासी…

49 minutes ago