देश

Delhi Drugs Recover Case: ईडी ने शुरू की कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में ताबड़तोड़ छापेमारी

दिल्ली में 7600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामदगी के मामले में आखिरकार ईडी (ED) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दिल्ली एनसीआर, मुंबई में छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम इस मामले से जुड़े आरोपी और पूर्व चेयरमैन आरटीआई सेल कांग्रेस, तुषार गोयल के वसंत विहार स्थित घर, गोयल की पत्नी के राजौरी गार्डन स्थित आवास, प्रेम नगर में आरोपी हिमांशु के घर, मुंबई में नालासोपारा में भारत कुमार के घर, इसके अलावा दिल्ली के झंडेवालान में तुषार बुक पब्लिकेशन और गुरुग्राम में एबीएन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर पर यह छापेमारी कर रही है.

ED ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर

छापेमारी के दौरान ईडी (ED) ने आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं. दिल्ली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, जिसमें एक भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक भी शामिल है, जो पश्चिमी दिल्ली से 208 किलोग्राम ड्रग्स की बरामदगी से पहले देश छोड़कर भाग गया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक भारतीय ब्रिटिश नागरिक सविंदर सिंह पिछले महीने 208 किलोग्राम की खेप के परिवहन और डिलीवरी की निगरानी के लिए भारत आया था, जिसके दक्षिण अमेरिकी देशों से लाए जाने का संदेह है.

7600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 10 दिन में 7600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद किया है. 10 अक्टूबर को दिल्ली के रमेश नगर के एक गोदाम से 2000 करोड़ से ज्यादा की कोकीन बरामद की थी. दो सौ किलो से ज्यादा कोकीन नमकीन के पैकेट्स में छिपाई गई थी. जिसे कार्टून में पैक कर गोदाम में रखा गया था. हालांकि दिल्ली पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में ले लिया था. इससे पहले महिपालपुर के एक गोदाम से 5600 करोड़ रुपये का ड्रग्स दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बरामद किया था.

कांग्रेस नेता है तुषार गोयल

इसमें दुबई में मौजूद भारतीय नागरिक वीरेंद्र बसोया का नाम इंटरनेशनल सिंडिकेट के मास्टरमाइंड के रूप में सामने आया था. इस सिंडिकेट में बसोया के करीबी और मुख्य आरोपियों में से एक तुषार गोयल 2022 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की आरटीआई सेल का चेयरमैन रह चुका है. गोयल के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी आरटीआई सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस लिखा हुआ है.

यह भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में मिली हार के बाद मायावती का बड़ा ऐलान, अब किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी BSP

वहीं कांग्रेस की ओर से बयान जारी कर तुषार गोयल के कांग्रेस जे जुड़े होने के दावे के खंडन किया है. भारतीय युवा कांग्रेस ने दावा किया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तुषार गोयल को 17 अक्टूबर 2022 को संगठन से निकाल दिया गया था. तब से वह किसी भी तरह से पार्टी के साथ नहीं है. वीरेंद्र बसोया और उसके बेटे पर सिंडिकेट के लोगों को लॉजिस्टिक स्पोर्ट मुहैया कराने का आरोप है.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

दिल्ली HC ने NHAI को राजमार्गों पर अनुचित टोल वसूली और टोल प्लाजा पर निर्णय लेने के लिए कहा

याचिका में कहा गया कि NHAI ने राजमार्गों पर यात्रियों से अनुचित टोल लगाकर अनुचित…

6 mins ago

लाइव सेक्स, पियर्सिंग, खून का इस्तेमाल… ओपेरा की परफॉर्मेंस से बिगड़ी दर्शकों की तबीयत, म्यूजिक शो ने मचाई सनसनी!

यह परफॉर्मेंस ऑस्ट्रियाई कोरियोग्राफर Florentina Holzinger की कृति "सैंक्टा" का हिस्सा थी. 38 वर्षीय Holzinger…

27 mins ago

Tamilnadu Train Accident: तिरुवल्लूर में दो ट्रेनें आपस में टकराईं, 6 डिब्बे पटरी से उतरे, राहत-बचाव कार्य जारी

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. यहां पैसेंजर ट्रेन और…

40 mins ago

IOC ने पीटी उषा और कार्यकारी समिति विवाद के कारण भारतीय ओलंपिक संघ को मिलने वाली धनराशि रोक दी

IOA अध्यक्ष पी.टी. उषा और कार्यकारी समिति के बीच जनवरी 2024 से ही वाकयुद्ध चल…

2 hours ago

Air India की फ्लाइट का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने के बाद सुरक्षित तरीके से कराया गया लैंड, विमान में सवार थे 140 यात्री

इस विमान में 140 लोग सवार थे. एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया है कि विमान,…

2 hours ago

EVM की बैटरी बदलने से क्या वोटो की गिनती में बदलाव आ सकता है? जानें पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने क्या कहा

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस को मिली हार के बाद से कांग्रेस के वरिष्ठ…

3 hours ago