देश

दिल्ली शराब नीति: सुप्रीम कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह को दी जमानत, कहा- शर्तें ट्रायल कोर्ट तय करेगी, ED बोली- हमें ऐतराज नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी. बता दें कि उन्हें शराब नीति मामले में 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा कि क्या संजय सिंह को और दिन जेल में रखे जाने की जरूरत है. वे 6 महीने से जेल में बंद है. इस पर ईडी ने कहा कि उन्हें कोई ऐतराज नहीं है. इसके बाद संजय सिंह को जमानत का फैसला सुनाया.

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में इसी साल जनवरी में ईडी ने संजय सिंह का नाम चार्जशीट में जोड़ा था. मई में संजय सिंह ने दावा किया था कि ईडी ने उनका नाम गलती से जोड़ दिया है. इस पर ईडी ने कहा कि हमारी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम 4 जगह पर है. इसके बाद ईडी ने संजय सिंह को मीडिया में बयानबाजी से बचने को कहा था क्योंकि मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है.

गौरतलब है दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी द्वारा पेश की गई चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपए का चंदा लेने का जिक्र है. इसको लेकर ईडी ने उनसे कई बार पुछताछ की. इस मामले में ईडी की ओर से दूसरी चार्जशीट 2 मई को पेश की गई थी. इसमें राघव चड्ढा का भी नाम था लेकिन उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया था.

जानें सुनवाई के दौरान क्या हुआ?

जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने ईडी के वकील एसवी राजू से कहा कि हम इस मामले में 2 बजे के बाद निर्देश देंगे.

बेंच ने ईडी से पूछा कि क्या संजय सिंह को जेल में रखने की जरूरत है? वो 6 महीने से जेल में हैं.

कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह के पास से कोई पैसा बरामद नहीं किया गया है. 2 करोड़ की घूस मामले में भी उनसे सिर्फ पूछताछ हुई है.

संजय सिंह ने कहा कि कस्टडी में 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया है. इस मामले में मेरा कोई रोल सामने नहीं आया है.

मामले में दोबारा 2 बजे सुनवाई शुरू हुई. ईडी ने कहा कि हमें बेल पर ऐतराज नहीं है.

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

400 किताबें लिखने वाले SN खंडेलवाल वृद्धाश्रम में क्यों रह रहे हैं?

श्रीनाथ खंडेलवाल, वाराणसी के एक 80 वर्षीय लेखक, जिन्होंने 400 से अधिक किताबें लिखीं और…

4 mins ago

पिछले 7 वर्षों में ‘Bharatmala Project’ के तहत 18,714 किलोमीटर राजमार्गों का हुआ निर्माण : नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंदरगाह और तटीय संपर्क सड़क श्रेणी के तहत, 424 किलोमीटर…

11 mins ago

अब बिना राशन कार्ड के मिलेगा अनाज, जानें Mera Ration 2.0 ऐप किस तरह से करें इस्तेमाल

Ration Card Rules: भारत सरकार ने राशन वितरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए Mera…

23 mins ago

Noida: जेवर इंटरनेशनल Airport से सस्ते में उड़ान भर सकेंगे यात्री, जानें, सस्ती टिकट मिलने की क्या है वजह?

नोएडा एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल कॉस्ट IGIA के मुकाबले कम हो सकती है, जिससे एयरलाइंस के…

29 mins ago

SME के लिए बाजार से पैसा उठाना हुआ सख्त-सेबी ने जारी किए नए नियम

SME IPO Market: सेबी ने SME IPO मार्किट को मजबूत करने के लिए नए नियमों…

51 mins ago

राघव चड्ढा के सरकारी बंगला मामले में दिल्ली हाईकोर्ट 20 दिसंबर को करेगा सुनवाई

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राधव चड्ढा द्वारा सरकारी बंगला आवंटन मामले में दायर…

57 mins ago