देश

दिल्ली शराब नीति: सुप्रीम कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह को दी जमानत, कहा- शर्तें ट्रायल कोर्ट तय करेगी, ED बोली- हमें ऐतराज नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी. बता दें कि उन्हें शराब नीति मामले में 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा कि क्या संजय सिंह को और दिन जेल में रखे जाने की जरूरत है. वे 6 महीने से जेल में बंद है. इस पर ईडी ने कहा कि उन्हें कोई ऐतराज नहीं है. इसके बाद संजय सिंह को जमानत का फैसला सुनाया.

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में इसी साल जनवरी में ईडी ने संजय सिंह का नाम चार्जशीट में जोड़ा था. मई में संजय सिंह ने दावा किया था कि ईडी ने उनका नाम गलती से जोड़ दिया है. इस पर ईडी ने कहा कि हमारी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम 4 जगह पर है. इसके बाद ईडी ने संजय सिंह को मीडिया में बयानबाजी से बचने को कहा था क्योंकि मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है.

गौरतलब है दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी द्वारा पेश की गई चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपए का चंदा लेने का जिक्र है. इसको लेकर ईडी ने उनसे कई बार पुछताछ की. इस मामले में ईडी की ओर से दूसरी चार्जशीट 2 मई को पेश की गई थी. इसमें राघव चड्ढा का भी नाम था लेकिन उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया था.

जानें सुनवाई के दौरान क्या हुआ?

जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने ईडी के वकील एसवी राजू से कहा कि हम इस मामले में 2 बजे के बाद निर्देश देंगे.

बेंच ने ईडी से पूछा कि क्या संजय सिंह को जेल में रखने की जरूरत है? वो 6 महीने से जेल में हैं.

कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह के पास से कोई पैसा बरामद नहीं किया गया है. 2 करोड़ की घूस मामले में भी उनसे सिर्फ पूछताछ हुई है.

संजय सिंह ने कहा कि कस्टडी में 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया है. इस मामले में मेरा कोई रोल सामने नहीं आया है.

मामले में दोबारा 2 बजे सुनवाई शुरू हुई. ईडी ने कहा कि हमें बेल पर ऐतराज नहीं है.

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

इजरायली सेना ने हमास चीफ याह्या सिनवार को किया ढेर, DNA जांच के बाद IDF ने की मौत की पुष्टि

याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि होने के साथ ही ईरान ऑब्जर्बर ने भी वायरल…

10 hours ago

RBI का बड़ा एक्शन; इन NBFC और माइक्रो फाइनेंस कंपनियां के लोन देने पर लगाई रोक, जानें क्या है वजह

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि आरबीआई कुछ एनबीएफसी के…

10 hours ago

Tesla Phone की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, मंगल ग्रह पर भी इस्तेमाल कर पाने का दावा

Elon Musk के पैरोडी अकाउंट से Tesla Phone की तस्वीर X पर शेयर की गई…

11 hours ago

ऐप्स द्वारा वाहन मालिकों की निजी जानकारी शेयर करने संबंधी चिंताओं का समाधान किया जाएगा: केंद्र सरकार

केन्द्र ने कहा याचिका में उठाई गई चिंताओं का समाधान किया जाएगा. सड़क परिवहन और…

11 hours ago

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई एनडीए के CM-Deputy CM की मीटिंग, कई अहम मुद्दों पर हुआ मंथन, देखें तस्वीरें

बैठक कई मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें हरियाणा के बाद झारखंड और महाराष्ट्र में…

11 hours ago

18 महीने से जारी युद्ध के चलते लगभग 30 लाख लोग सूडान से कर चुके हैं पलायन: संयुक्त राष्ट्र

अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) ने अनुमान लगाया है कि अकेले अक्टूबर के पहले पखवाड़े में…

12 hours ago