देश

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर झटका, 30 अप्रैल को आएगा जमानत पर फैसला

Delhi Liquor Policy: दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से दायर नियमित जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई और ईडी दोनों मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट 30 अप्रैल को जमानत पर फैसला सुनायेगा. मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने कहा कि इस स्टेज पर सिसोदिया को जमानत नही. मिलनी चाहिए. सीबीआई ने एक बार फिर कहा कि मनीष सिसोदिया मास्टरमाइंड है। यह बात राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी माना है.

सीबीआई ने की याचिका खारिज करने की मांग

सीबीआई ने सिसोदिया की ओर से दायर जमानत याचिका को खारिज करने की मांग की है. सिसोदिया के वकील ने कहा कि जहां तक मोबाइल फोन तोड़ने और सबूत नष्ट करने का सवाल है तो यह ट्रायल का विषय है. यह बात सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है। सिसोदिया के वकील विवेक जैन ने कोर्ट को बताया कि सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर कोर्ट अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.

ऐसे में सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका अब निष्प्रभावी हो गई है, कोर्ट ने यह भी कहा कि विवेक जैन की इस दलील के मद्देनजर सिसोदिया की अंतरिम जमानत निष्प्रभावी हो गई है, इसलिए अब सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका का निपटारा किया जाता है, इसके बाद सिसोदिया ने अपनी अंतरिम जमानत को वापस ले लिया।सिसोदिया ने लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए जमानत की गुहार लगाई थी.

ईडी के वकील ने कोर्ट से क्या कहा?

पिछली सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया था कि अगर सिसोदिया के वकील ट्रायल में देरी को लेकर आधार बना रहे हैं तो इस मुद्दे को लेकर उनको हलफनामा देना चाहिए. ईडी के वकील ने कहा था कि पहले भी हमने कोर्ट को बताया था कि बड़ी संख्या में अर्जी दायर किये गए थे. इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि केस बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रहा है.

सिसोदिया के वकील की दलील

इस पर सिसोदिया के वकील ने कहा था कि इन सभी योग्यताओं और दस्तावेजों, सबूतों आदि पर न केवल दोनों पक्षों द्वारा बहस की गई, न केवल सुप्रीम कोर्ट द्वारा पुनः प्रस्तुत किया गया, बल्कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कई पैराग्राफों में इसका निपटारा भी किया गया है. इस पर ईडी ने कहा था कि सिसोदिया को हलफनामा दायर करना चाहिए कि वे देरी के पहलू पर दबाव डाल रहे हैं और योग्यता पर दबाव नहीं डाल रहे हैं। सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद पिछले साल 9 मार्च को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

3 hours ago

कुवैत यात्रा के समापन पर PM Modi को कुवैत के प्रधानमंत्री ने दी विशेष विदाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…

4 hours ago

भारत के बिना दुनिया वास्तव में आगे नहीं बढ़ सकती: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर

वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…

4 hours ago

Mahakumbh 2025: CM योगी के निर्देश पर महाकुंभ में स्वच्छता के विशेष इंतजाम, स्पेशल ऑफिसर करेंगे संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…

5 hours ago

UP में फिर चली IPS तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कप्तान इधर से उधर..!

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…

5 hours ago

World’s Most Expensive Cities: दुनिया में रहने के लिए इस साल कौन-से शहर सबसे महंगे? Forbes से जानिए

लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्‍ट ऑफ…

5 hours ago