देश

संविधान पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी का BJP पर बड़ा हमला, कहा- द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रही है पार्टी

लोकसभा में शनिवार को संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी राय रखी. राहुल गांधी ने संविधान के निर्माण में महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, पंडित नेहरू जैसे नेताओं के योगदान की बात की. उन्होंने यह भी कहा कि संविधान में दिखने वाले ये विचार कहीं न कहीं भारतीय संस्कृति और प्राचीन विरासत से प्रेरित हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हमारा संविधान बिना हमारी प्राचीन विरासत के नहीं बन सकता था. यह विचार भगवान शिव, गुरु नानक, भगवान बासवन्ना और कबीर जैसे महान संतों से आए हैं.

राहुल गांधी ने सावरकर की आलोचना करते हुए कहा कि सावरकर ने अपने लेखों में यह स्पष्ट रूप से लिखा था कि हमारे संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है. लड़ाई मनुस्मृति और संविधान के बीच की है. राहुल गांधी ने यह सवाल उठाया कि अब सवाल यह है कि हम सावरकर की बात को मानते हैं या फिर संविधान को. जब आप संविधान की तारीफ करते हैं, तो आप सावरकर के विचारों का विरोध करते हैं. आरएसएस ने मनुस्मृति को संविधान से बेहतर बताया था और सावरकर ने भी मनुस्मृति को संविधान से ऊपर बताया था.

संविधान में बाबासाहेब अंबेडकर के आदर्श दिखते हैं

नेता प्रतिपक्ष ने यह तर्क भी दिया कि जिन लोगों की आप पूजा करते हैं, उन्होंने ही कहा था कि संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि संविधान में हमें बाबासाहेब अंबेडकर के आदर्श स्पष्ट रूप से दिखते हैं. इसके बाद उन्होंने हिंदुस्तान के पुराने वक्त और समाज व्यवस्था की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि जैसे पहले हिंदुस्तान को चलाने का तरीका था, वैसे ही आज भी कुछ लोग उसी तरह से देश को चलाना चाहते हैं.

युवाओं का अंगूठा काट रही है भाजपा- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब मैं जब छोटा था तब दिल्ली में एम्स के पास ही जंगल था. वैसे ही जंगल में हजारों साल पहले एक बच्चा सुबह उठकर तपस्या करता था. हर रोज सुबह वो धनुष उठाकर तीर कमान चलाता था और घंटे उसने तपस्या की और वर्षों तक तपस्या की. उसका नाम एकलव्य था. जब वह द्रोणाचार्य के पास पहुंचा तो गुरु द्रोणाचार्य ने उसे सिखाने से मना कर दिया कि आप सवर्ण जाति से नहीं है तो मैं आपको नहीं सिखा सकता. राहुल गांधी ने कहा कि जैसे द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा, वैसे ही आज भाजपा हिंदुस्तान के युवाओं का अंगूठा काट रही है.

कारोबारियों का अंगूठा काट रही है सरकार- राहुल

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश के कारोबारियों का अंगूठा काटा जा रहा है और भाजपा देश के हुनर और ताकत को छीनना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को लगातार नुकसान हो रहा है और उनकी जगह पर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान जब एमएसपी की मांग करते हैं, तो उन पर लाठी चलाने और आंसू गैस छोड़ने का काम किया जाता है.

राहुल गांधी ने युवा पीढ़ी को लेकर कहा कि युवाओं की मेहनत और संघर्ष को दरकिनार करते हुए पेपर लीक, लेटरल एंट्री और अग्निवीर जैसी योजनाओं के जरिए उनके हक को छीना जा रहा है. युवाओं की मेहनत को खत्म करने के लिए पेपर लीक जैसी घटनाएं हो रही हैं और अग्निवीर योजना लाकर उनके हक पर कुठाराघात किया जा रहा है. संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा गया है कि किसी वर्ग या समूह का एकाधिकार होना चाहिए, न ही इसमें यह कहा गया है कि देश के युवाओं का अंगूठा काटना चाहिए.

उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाया कि वे संविधान के विपरीत जाकर देश के युवाओं और किसानों का शोषण कर रहे हैं.

24 घंटे संविधान पर आक्रमण कर रही है BJP- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि भाजपा के लोग 24 घंटे संविधान पर आक्रमण करते हैं. संभल हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां निर्दोष लोग मारे गए, गोली मारकर हत्या कर दी, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं. दलित परिवार को बंद करके घर में रखना है. हाथरस में चार साल पहले हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बीते दिनों मैं हाथरस गया था, जहां पीड़ित परिवार घर में कैद है, उन्हें आज भी धमकियां मिलती है, लेकिन दुष्कर्म करने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- Maharashtra: नागपुर में 15 दिसंबर को होगा फडणवीस कैबिनेट का विस्तार, जानें कितने मंत्री लेंगे शपथ


-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

फिल्म अभिनेता Saif Ali Khan पर जानलेवा हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में चाकू से हमला किया गया है.…

5 mins ago

’40 हजार कैश…7 लाख सालाना कमाई’, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं Arvind Kejriwal और उनकी पत्नी

साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल के ने बताया था कि…

38 mins ago

Delhi Election: कांग्रेस ने जारी की पांच उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, बवाना से सुरेंद्र कुमार को टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की ओर से बुधवार को उम्मीदवारों की एक और…

53 mins ago

मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना: योगी

CM योगी आदित्यनाथ ने आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़…

10 hours ago

India-US Relations: अमेरिका ने अपनी प्रतिबंधित सूची से हटाया भारत की इन 3 प्रमुख संस्थाओं का नाम

अमेरिका ने भारत की तीन प्रमुख संस्थाओं – इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड, IGCAR और BARC…

10 hours ago

‘IGNITE STEM PASSION’ कार्यक्रम में नई शिक्षा पद्धतियों से रूबरू होंगे साइंस टीचर्स, भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्‍द्र राय करेंगे शिरकत

Bharat Express News Network के चेयरमैन, CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेन्‍द्र राय इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन (IDF),…

10 hours ago