देश

संविधान पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी का BJP पर बड़ा हमला, कहा- द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रही है पार्टी

लोकसभा में शनिवार को संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी राय रखी. राहुल गांधी ने संविधान के निर्माण में महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, पंडित नेहरू जैसे नेताओं के योगदान की बात की. उन्होंने यह भी कहा कि संविधान में दिखने वाले ये विचार कहीं न कहीं भारतीय संस्कृति और प्राचीन विरासत से प्रेरित हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हमारा संविधान बिना हमारी प्राचीन विरासत के नहीं बन सकता था. यह विचार भगवान शिव, गुरु नानक, भगवान बासवन्ना और कबीर जैसे महान संतों से आए हैं.

राहुल गांधी ने सावरकर की आलोचना करते हुए कहा कि सावरकर ने अपने लेखों में यह स्पष्ट रूप से लिखा था कि हमारे संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है. लड़ाई मनुस्मृति और संविधान के बीच की है. राहुल गांधी ने यह सवाल उठाया कि अब सवाल यह है कि हम सावरकर की बात को मानते हैं या फिर संविधान को. जब आप संविधान की तारीफ करते हैं, तो आप सावरकर के विचारों का विरोध करते हैं. आरएसएस ने मनुस्मृति को संविधान से बेहतर बताया था और सावरकर ने भी मनुस्मृति को संविधान से ऊपर बताया था.

संविधान में बाबासाहेब अंबेडकर के आदर्श दिखते हैं

नेता प्रतिपक्ष ने यह तर्क भी दिया कि जिन लोगों की आप पूजा करते हैं, उन्होंने ही कहा था कि संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि संविधान में हमें बाबासाहेब अंबेडकर के आदर्श स्पष्ट रूप से दिखते हैं. इसके बाद उन्होंने हिंदुस्तान के पुराने वक्त और समाज व्यवस्था की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि जैसे पहले हिंदुस्तान को चलाने का तरीका था, वैसे ही आज भी कुछ लोग उसी तरह से देश को चलाना चाहते हैं.

युवाओं का अंगूठा काट रही है भाजपा- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब मैं जब छोटा था तब दिल्ली में एम्स के पास ही जंगल था. वैसे ही जंगल में हजारों साल पहले एक बच्चा सुबह उठकर तपस्या करता था. हर रोज सुबह वो धनुष उठाकर तीर कमान चलाता था और घंटे उसने तपस्या की और वर्षों तक तपस्या की. उसका नाम एकलव्य था. जब वह द्रोणाचार्य के पास पहुंचा तो गुरु द्रोणाचार्य ने उसे सिखाने से मना कर दिया कि आप सवर्ण जाति से नहीं है तो मैं आपको नहीं सिखा सकता. राहुल गांधी ने कहा कि जैसे द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा, वैसे ही आज भाजपा हिंदुस्तान के युवाओं का अंगूठा काट रही है.

कारोबारियों का अंगूठा काट रही है सरकार- राहुल

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश के कारोबारियों का अंगूठा काटा जा रहा है और भाजपा देश के हुनर और ताकत को छीनना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को लगातार नुकसान हो रहा है और उनकी जगह पर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान जब एमएसपी की मांग करते हैं, तो उन पर लाठी चलाने और आंसू गैस छोड़ने का काम किया जाता है.

राहुल गांधी ने युवा पीढ़ी को लेकर कहा कि युवाओं की मेहनत और संघर्ष को दरकिनार करते हुए पेपर लीक, लेटरल एंट्री और अग्निवीर जैसी योजनाओं के जरिए उनके हक को छीना जा रहा है. युवाओं की मेहनत को खत्म करने के लिए पेपर लीक जैसी घटनाएं हो रही हैं और अग्निवीर योजना लाकर उनके हक पर कुठाराघात किया जा रहा है. संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा गया है कि किसी वर्ग या समूह का एकाधिकार होना चाहिए, न ही इसमें यह कहा गया है कि देश के युवाओं का अंगूठा काटना चाहिए.

उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाया कि वे संविधान के विपरीत जाकर देश के युवाओं और किसानों का शोषण कर रहे हैं.

24 घंटे संविधान पर आक्रमण कर रही है BJP- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि भाजपा के लोग 24 घंटे संविधान पर आक्रमण करते हैं. संभल हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां निर्दोष लोग मारे गए, गोली मारकर हत्या कर दी, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं. दलित परिवार को बंद करके घर में रखना है. हाथरस में चार साल पहले हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बीते दिनों मैं हाथरस गया था, जहां पीड़ित परिवार घर में कैद है, उन्हें आज भी धमकियां मिलती है, लेकिन दुष्कर्म करने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- Maharashtra: नागपुर में 15 दिसंबर को होगा फडणवीस कैबिनेट का विस्तार, जानें कितने मंत्री लेंगे शपथ


-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

नोएडा पुलिस ने Credit Card धोखाधड़ी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया, कीमती सामान किया जब्त

नोएडा सेक्टर 39 स्थित गोदरेज बिल्डिंग के पास से ये गिरफ्तारियां की गईं. पुलिस ने…

3 mins ago

फ्रांस के नए PM बनें Francois Bayrou, जानें क्यों एक साल में चार बार बदले गए प्रधानमंत्री

बायरू ने अपने करियर में कई बड़े नेताओं के साथ काम किया है. उन्होंने पूर्व…

20 mins ago

बिहार में पकड़ौआ विवाह: रोता रह गया BPSC शिक्षक, लड़की वालों ने जबरदस्ती भरवा दी दुल्हन की मांग

बिहार के बेगूसराय में शिक्षक अवनीश कुमार को बंदूक की नोक पर अगवा कर जबरन…

42 mins ago

चंद्रशेखर रावण ने संसद में पूछ लिया बड़ा सवाल- संविधान में ‘भारत’ है, तो नेता क्यों कहते हैं ‘हिंदुस्तान’ ?

चंद्रशेखर रावण ने संविधान की गरिमा पर जोर देते हुए कहा कि यह दस्तावेज न…

1 hour ago

संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के 41वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीपीजीआई के 41वें स्थापना दिवस पर इसकी उपलब्धियों को सराहा, जिसमें…

1 hour ago

दक्षिण कोरिया: प्रधानमंत्री बनेंगे कार्यवाहक राष्ट्रपति, जानें महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रेसिडेंट क्या बोले

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के खिलाफ शनिवार को महाभियोग प्रस्ताव 204-85 मतों से…

2 hours ago