देश

Gorakhpur: दिव्यांग सफाईकर्मी की नन्हीं बेटी का CM योगी आदित्यनाथ ने कराया अन्नप्राशन, खुशी से झूमा पूरा परिवार

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाले एक दिव्यांग सफाईकर्मी विवेक की मुराद उस वक्त पूरी हो गई, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्ही नन्हीं बेटी का अन्नप्राशन संस्कार कराया. इस दौरान पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. इस सम्बंध में विवेक और उनकी पत्नी संध्या बताते हैं कि उनकी कामना थी कि मुख्यमंत्री उनकी बेटी का अन्नप्राशन कराएं जो कि आज पूरी हो गई.

जानकारी के मुताबिक, यूपी के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह मंदिर परिसर में विवेक की सात माह की बिटिया का अन्नप्राशन कराया और आशीर्वाद दिया तो विवेक और उनकी पत्नी संध्या की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे. विवेक का कहना है कि बिटिया का अन्नप्राशन मुख्यमंत्री के हाथों होना हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है.

ये भी पढ़ें- J-K सरकार ने G20 शिखर सम्मेलन के दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हॉट एयर बैलून की सवारी शुरू की

बता दें कि सोमवार सुबह मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जब जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे और एक-एक कर लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुन रहे थे तभी उनकी नजर कुर्सी पर बच्ची को गोद में लिए बैठे दिव्यांग विवेक पर पड़ी. मंदिर परिसर में सेवारत होने से सीएम उनको पहचानते थे.

इस पर सीएम विवेक से पूछ पड़े कि क्या समस्या है. इस पर विवेक ने बच्ची को गोद में लेकर हाथ जोड़ लिए और अपनी मन्नत वाली बात बताई. इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुराने लगे और झट बिटिया को अपनी गोद में ले लिया. पहले तो वह बच्ची को कुछ वक्त तक दुलराते रहे, फिर बच्ची के मुंह में पहले से लगे निप्पल को निकाला और अपने हाथों से बच्ची को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया और आशीर्वाद दिया. इस मौके पर विवेक ने बताया कि ‘महाराज जी’ के हाथों बिटिया का अन्नप्राशन होने की खुशी में वह इतना खो गए कि नामकरण वाली अपनी ख्वाहिश बताना ही भूल गए. अगर वह नामकरण की अपनी मुराद भी बता दी होती तो आज ही बिटिया का नाम भी रख जाता.

नगर निगम में हैं सफाईकर्मी

पैर से दिव्यांग विवेक शर्मा नगर निगम में आउटसोर्सिंग सफाईकर्मी हैं. उनकी ड्यूटी छिड़काव कार्य करने की है. वह मंदिर परिसर में ही बने कर्मचारी आवास में पत्नी संध्या व अन्य परिजनों के साथ रहते हैं. उनके दो बच्चे हैं. बेटा तीन साल का है तो बेटी सात माह की है. बिटिया से पहले भी एक और बच्चा हुआ था लेकिन वह असमय काल के गाल में समा गया. विवेक बताते है कि बिटिया के जन्म के ही दिन उन्होंने गुरु गोरखनाथ से मन्नत मांगी थी कि बच्ची का अन्नप्राशन गोरक्षपीठाधीश्वर के हाथों हो और उनकी यह मन्नत सोमवार को पूरी हो गई. इस मौके पर उनको लगा कि मानो उन्हें पूरी दुनिया की खुशी मिल गई हो.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

भारत का Insurance Sector थाईलैंड और China से भी आगे, विकास की राह में चुनौतियां भी मौजूद

वैश्विक प्रबंधन संबंधित परामर्शदाता फर्म मैक्किंज़े एंड कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, इंश्योरेंस और उससे…

41 minutes ago

Kalki Mahotsav: कल्कि महोत्सव के 108 कुण्डीय महायज्ञ में पहुंचे अवधेशानन्द गिरि महाराज, स्वर्ण शिला का किया पूजन

Kalki Mahotsav: कल्कि धाम के पीठाधीश्वार आचार्य प्रमोद कृष्णम् के निमंत्रण पर कल्कि महोत्सव के…

48 minutes ago

भारतीय IT flexi staffing इंडस्ट्री के अगले दो वित्त वर्ष में 7 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद : ISF रिपोर्ट

इस रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 38 प्रतिशत संगठन मानते हैं कि आईटी फ्लेक्सिबल स्टाफिंग को…

54 minutes ago

भारत 2031 तक बनेगा 7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने जारी की रिपोर्ट

ईटी-क्रिसिल इंडिया प्रोग्रेस रिपोर्ट में कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा राजकोषीय घाटे को कम…

1 hour ago

अक्टूबर महीने में भारत का निर्यात 17.25 प्रतिशत बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी के साथ इजाफा

इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात अक्टूबर 2023 के 8.08 अरब डॉलर से 39.37 प्रतिशत बढ़कर अक्टूबर…

1 hour ago