Gohana: गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में आज आयोजित जन उत्थान रैली में नहीं पहुंच सके, रैली पर आए लोगों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने फोन के जरिये लोगों को संबोधित किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को दोपहर में हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में जन उत्थान रैली करने वाले थे.
इसके साथ ही रैली के जरिए माना जा रहा था कि गृहमंत्री भाजपा के लिए 2024 के चुनाव का शंखनाद करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार रैली के बाद अमित शाह भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वह एक बैठक में भाग भी लेने वाले थे.
जो 70 साल में नहीं हुआ वह 8 साल में हुआ
अमित शाह ने फोन के जरिये लोगों को संबोधित करते हुए लोगों से हरियाणा की दस सीटों पर भाजपा को जीताने का आह्वान किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरियाणा में जातिवाद खत्म हुआ है. 70 साल में जो विकास नहीं हुआ वह आठ साल में हुआ है. कार्यक्रम में नहीं आने पर गृहमंत्री ने माफी मांगी और कहा कि मैं जल्द गोहाना में आने की कोशिश करूंगा.
अमित शाह ने देशभर के 170 लोकसभा क्षेत्रों में प्रवास का कार्यक्रम शुरू किया है
गृहमंत्री अमित शाह ने देशभर के 170 लोकसभा क्षेत्रों में प्रवास का कार्यक्रम शुरू किया है. इन कार्यक्रमों के जरिए अमित शाह लोगों के सामने सरकार की उपलब्धियां व विपक्ष की खामियां सामने रखेंगे.
बताया जा रहा है गोहाना रैली को पिछले दिनों पानीपत में हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो रैली के जवाब के रूप में भी देखा जा रहा है. साल 2014 में नौ और 2019 में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीत चुकी बीजेपी इस बार भी यहां की सारी की सारी सीटे जीतने की कोशिश करेगी.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष न शनिवार को ही लिया था रैली का जायजा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने शनिवार को रैली स्थल का जायजा लिया था. प्रदेश में किसानों का विरोध खत्म कराने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार रात को ही सोनीपत पहुंच चुके थे. यहीं से वह आज गोहाना रैली में पहुंचने वाले थे. सीएम के अलावा, दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, सांसद रमेश कौशिक, विधायक श्रीकृष्ण मिडढा, मोहनलाल बड़ौली और निर्मल चौधरी भी मंच पर पहुंचने वाले थे.
बिहार के जमुई जिले में हुए जनजातीय गौरव दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Margashirsha 2024 Vrat Festivals: इस साल मार्गशीर्ष यानी अगहन का महीना 16 नवंबर से शुरू…
मैक्किंज़े फैशन ग्रोथ फोरकास्ट 2025 रिपोर्ट दिखाती है कि 2025 में भारत में लग्जरी ब्रांड…
कंबोज ने यह अद्भुत प्रदर्शन लाहली के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में किया. उन्होंने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती…
इस भाषण से पहले 12 दिनों में मोदी ने आदिवासी चुनौतियों पर 50 से अधिक…