देश

‘एशिया में तीसरा सबसे शक्तिशाली देश बना भारत’, हरदीप सिंह पुरी ने PM Modi के नेतृत्व को दिया श्रेय

भारत (India) पहली बार एशिया (Asia) में तीसरा सबसे शक्तिशाली देश बन गया है. ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक लोवी इंस्टिट्यूट (Lowy Institute) की ओर जारी ‘Asia Power Index-2024’ में इसकी जानकारी दी है. भारत, रूस और जापान जैसे सुपरपावर देशों को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इसके साथ ही भारत अब विश्व में सिर्फ अमेरिका और चीन से पीछे है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने इस रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ‘एशिया पावर इंडेक्स-2024’ में भारत की बढ़त का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दूरदर्शी नेतृत्व और वैश्विक रणनीति को दिया है.

महाशक्ति बनने की स्थिति

उन्होंने देश की बढ़ती ताकत की सराहना करते हुए कहा, ‘भारत का उत्थान कोई आर्श्चचकित करने वाली बात नहीं है. यह प्रधानमंत्री मोदी की आक्रामक कूटनीतिक रणनीति और विश्व में भारत का स्थान दोबारा बनाने की उनकी साहसिक महत्वाकांक्षाओं का प्रत्यक्ष परिणाम है. उनके नेतृत्व के बिना भारत अभी भी पीछे होता, लेकिन आज, हम एक राष्ट्र को महाशक्ति की स्थिति के कगार पर देखते हैं.’

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, ‘यह विश्व मंच पर पीएम मोदी का अथक प्रयास हैं, जिसने भारत को मानचित्र पर वापस ला दिया है. उन्होंने भारत की गुट निरपेक्ष नीति को अपनाया है और इसे वैश्विक कूटनीति में लाभ उठाने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण में बदल दिया है.’

भारत के उत्थान पर पीएम मोदी का प्रभाव

उन्होंने आगे कहा, ‘हालांकि, चीन जैसे देश में उम्रदराज लोगों की संख्या बढ़ रही है और चीन मंदी का सामना कर रहा है. वहीं, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के पास एशिया के नए किंगमेकर के रूप उभरने के लिए संसाधन और नेतृत्व हैं. जो लोग भारत के उत्थान पर पीएम मोदी के प्रभाव पर सवाल उठाते हैं, उन्हें केवल तथ्यों को देखने की जरूरत है. भारत की प्रगति आगे है और दुनिया अब इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती है.’

वरिष्ठ भाजपा नेता पुरी ने पिछली कांग्रेस सरकारों पर भी निशाना साधा और कहा, ‘पिछली सरकार के अनिर्णायक और दिशाहीन दृष्टिकोण ने देश को दिशाहीन छोड़ दिया गया था. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2043 तक तीसरी सबसे बड़ी होगी और पीएम मोदी इसकी गारंटी दे रहे हैं कि उनके कार्यकाल में भी ऐसा ही होगा. वास्तव में आईएमएफ ने हाल ही में अनुमान लगाया है कि भारत 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. पिछली सरकारों के नेतृत्व में, भारत कभी भी किसी भी शक्ति सूचकांक में शीर्ष तीन में जगह नहीं बना पाता.’

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

MUDA जमीन घोटाला: Siddaramaiah के खिलाफ चलेगा मुकदमा, कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्यपाल के आदेश को बरकरार रखा

बीते अगस्त महीने में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA)…

9 mins ago

पाकिस्तानी भिखारियों से परेशान सऊदी अरब, मक्का और मदीना की सड़कों पर मांगते हैं भीख

पाकिस्तानी भिखारी उमराह और हज वीजा के तहत सऊदी अरब में दाखिल हुए थे और…

39 mins ago

उन्नाव रेप पीड़िता और उसके परिवार को मिली CRPF की सुरक्षा वापस लेने के लिे केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में डाली अर्जी

भाजपा से निष्कासित नेता कुलदीप सिंह सेंगर 2017 में उन्नाव में नाबालिग लड़की का अपहरण…

45 mins ago

AI का लोकतंत्रीकरण करना चाहते हैं PM Modi, Nvidia CEO Jensen Huang ने कहा- भारत से साझेदारी को उत्सुक

एनवीडिया के संस्थापक और सीईओ जेन्सेन हुआंग ने प्रधानमंत्री मोदी और अन्य टेक लीडर्स के…

1 hour ago