देश

तुर्की में ‘ऑपरेशन दोस्त’ हुआ खत्म, दिल जीतकर वापस लौटी इंडियन आर्मी, भारतीयों को जाता देख भावुक हुए लोग, क्या बदल पाएगी आपसी रिश्तों की तस्वीर?

Operation Dost: तुर्की में भारत का रेस्क्यू मिशन ‘ऑपरेशन दोस्त’ खत्म हो गया है. 6 फरवरी को तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत ने वहां बड़े पैमाने पर मदद भेजी थी. एनडीआरएफ और भारतीय सेना ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए राहत और बचाव अभियान शुरू किया था. अब एनडीआरएफ और भारतीय सेना की टीमें तुर्की से अपना मिशन पूरा कर वापस लौट आई हैं.

तुर्की के लोगों को जब भारतीय सेना के रवाना होने की सूचना मिली, तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंच गए. सभी इस्केंदरन के 60 पैराफील्ड अस्पताल के बाहर जुट गए और मेडिकल टीम के बाहर निकलने का इंतजार करने लगे. जैसे ही डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ बाहर आए, लोगों ने उनके लिए जमकर तालियां बजाईं.

स्थानीय लोग भारतीय टीम से मिलते वक्त इतने भावुक हो गए कि गले मिलने से खुद को रोक नहीं पाए. उनकी आँखें भर आईं. भावुक कर देने वाले इस पल में तुर्की के लोगों के साथ-साथ भारतीय टीम में शामिल लोगों की आँखों में भी आँसू आ गए.

भारतीय सेना ने तुर्की के इस्केंडरन में तीस बेड वाला एक अस्पताल तैयार किया था. जहां 99 सदस्यों वाली मेडिकल टीम ने बारह दिनों तक करीब चार हजार लोगों की देखभाल की. सेना का ये अस्पताल हताय प्रांत की एक स्कूल बिल्डिंग में बनाया गया था. जहां इमारत के बाहर दोनों देशों के झंडे के साथ ऑपरेशन दोस्त लिखा गया.

तुर्की में राहत मिशन पूरा कर वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान जैसे ही अपनी जमीन पर उतरा तो टीम में शामिल हर किसी के चेहरे में साफ साफ एक सुकून था. आर्मी मेडिकल कोर के इन सदस्यों में वो महिला अफसर भी वापस लौटी हैं. जिन्हें तुर्की मिशन के दौरान एक स्थानीय महिला ने भावुक होकर चूम लिया था. इस तस्वीर को भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया था.

मेडिकल टीम के साथ साथ भारतीय सेना अपने साथ वो साजो-समान भी ले आई. जिसे बेहद काम समय में भूकंप से तबाह तुर्की पहुंचाया गया था. ये मिशन इतना भी आसान नहीं था. लेकिन ये सब उस प्रोफेशनलिज़्म की वजह से मुमकिन हो पाया. जिसके लिए इंडियन आर्मी पूरी दुनिया में जानी जाती है.

ये भी पढ़ें: Turkey में ऑपरेशन ‘दोस्त’ के तहत कई जिंदगियां बचाने के बाद आज भारत लौटी NDRF की टीम

तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल रहा. जो न सिर्फ वहां सबसे पहले पहुंचा, बल्कि बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य भी शुरू किया. अब भारत के लोग भी तुर्की से ऐसी ही दोस्ती की उम्मीद कर रहे हैं.

Bharat Express

Recent Posts

भारत का Insurance Sector थाईलैंड और China से भी आगे, विकास की राह में चुनौतियां भी मौजूद

वैश्विक प्रबंधन संबंधित परामर्शदाता फर्म मैक्किंज़े एंड कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, इंश्योरेंस और उससे…

39 minutes ago

Kalki Mahotsav: कल्कि महोत्सव के 108 कुण्डीय महायज्ञ में पहुंचे अवधेशानन्द गिरि महाराज, स्वर्ण शिला का किया पूजन

Kalki Mahotsav: कल्कि धाम के पीठाधीश्वार आचार्य प्रमोद कृष्णम् के निमंत्रण पर कल्कि महोत्सव के…

46 minutes ago

भारतीय IT flexi staffing इंडस्ट्री के अगले दो वित्त वर्ष में 7 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद : ISF रिपोर्ट

इस रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 38 प्रतिशत संगठन मानते हैं कि आईटी फ्लेक्सिबल स्टाफिंग को…

52 minutes ago

भारत 2031 तक बनेगा 7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने जारी की रिपोर्ट

ईटी-क्रिसिल इंडिया प्रोग्रेस रिपोर्ट में कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा राजकोषीय घाटे को कम…

1 hour ago

अक्टूबर महीने में भारत का निर्यात 17.25 प्रतिशत बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी के साथ इजाफा

इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात अक्टूबर 2023 के 8.08 अरब डॉलर से 39.37 प्रतिशत बढ़कर अक्टूबर…

1 hour ago