JP Nadda in Ghazipur: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पवहारी बाबा आश्रम में प्रार्थना की. इसके बाद आईटीआई (ITI) ग्राउंड में सार्वजनिक रैली में भाजपा के राष्ट्रीय प्रदेश जे.पी. नड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में अपने मतों का सही प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण है. गलत जगह अगर बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है. सही जगह बटन दब जाए तो मेडिकल कॉलेज आ जाता है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रदेश जेपी नड्डा ने कहा कि आज 4 लेन की वाराणसी-गाजीपुर हाईवे और उसी तरह विकास के नए आयाम इसलिए संभव हुए हैं. आपने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए सही बटन दबाया और डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में खड़ी कर दी. आज मैं कह सकता हूं कि गाजीपुर का विकास कभी भी पीछे नहीं हुआ.
जेपी नड्डा ने कहा कि आज जब मैं आ रहा था तो देख रहा था कि गाजीपुर कितना बदल चुका है. पहले काशी से गाजीपुर आने में घंटों लग जाते थे, लेकिन आज काशी से गाजीपुर पहुंचने में महज डेढ़ घंटे लगते हैं. उन्होंने कहा कि आज मैं कहता हूं कि विकास का मतलब HIRA है-
H- का मतलब हाईवे
I- का मतलब इन्फॉर्मेशन
R- का मतलब रेलवे
A- का मतलब एयरवे
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश छलांग लगाता हुआ आगे बढ़ रहा है. अखिलेश सरकार के दौरान जब हम पैसा देते थे तो नीचे कटोरे में छेद था, पैसा कहीं और निकल जाता था. उन पैसों से जमीन पर काम नहीं होता था. आज गांवों की तस्वीर भी बदली है. जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, और दलित को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: JP Nadda In Varanasi: काशी पहुंच जेपी नड्डा ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, CM योगी के साथ ली चाय की चुस्की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर के मंच से विपक्ष पर कई हमले किए. अपने संबोधन के शुरुआत में सीएम ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया. सीएम ने कहा- डबल इंजन की सरकार ने अपराध को खत्म करने का काम किया है. अपराधियों पर कैसे लगाम लगाई गई इसका जीता-जागता उदाहरण गाजीपुर है.
-भारत एक्सप्रेस
कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…
यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…
अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…
फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…
मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…
सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…