Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में कई राजनीतिक दल कुनबा बढ़ाने में लगे हैं तो कहीं विरोध से सुर मुखर हैं और राजनीतिक दलो में आवाजाही लगी हुई है. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि चुनाव से पहले बसपा में बड़ी टूट हो सकती है. क्योंकि पार्टी के कई बड़े नेता लगातार दूसरे दलों से सम्पर्क में हैं. माना जा रहा है कि चुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका लग सकता है.
सूत्रों की मानें तो पार्टी के सभी दस सांसद चुनाव से पहले BSP छोड़ सकते हैं. पिछले कुछ सालों में बसपा के कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर अपना नया ठिकाना बना चुके हैं तो वहीं अब जो हैं उनके भी जाने की खबर सामने आ रही है. ऐसे में एक बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर चुनाव से पहले बसपा छोड़कर इसके नेता क्यों चले जाते हैं. एक बार इसका जवाब खुद कांशीराम ने दिया था.
दरअसल बसपा में टूट के बीच सोशल मीडिया पर बसपा के संस्थापक कांशीराम का एक पुराना साक्षात्कार वायरल हो रहा है. राजीव शुक्ला ने इस साक्षात्कार को लिया था, जो कि अब कांग्रेस पार्टी में हैं. उन्होंने एक बार कांशीराम से सवाल किया कि बसपा से कई नेता नाराज होकर जा रहे हैं. उनका कहना है कि मायावती की तानाशाही रवैया है इसलिए वो चले जाते हैं.
इस पर कांशीराम ने जवाब देते हुए कहा था कि, “वो मेरे बारे में तो नहीं बोलते.. मायावती क्यों अपमानित करती है ये तो वहीं जानती हैं. जब वो मिले तो उनसे पूछ लेना.” आगे कांशीराम ने पार्टी छोड़ कर जाने वालों के लिए कहा था कि, “जो मुझको छोड़ के जाते हैं.. तो माधो चला जाता है.. और जो मिट्टी है, मिट्टी में मिल जाती है.”
बता दें कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मायावती ने किसी गठबंधन में न आने का फैसला किया है. इसी के साथ ही उन्होने स्पष्ट कर दिया है कि वह अकेले ही चुनाव लड़ेंगी. तो वहीं पार्टी के नेता मान रहे हैं कि, बसपा के अकेले मैदान में उतरने पर हार निश्चित हैं. ऐसे में वो अपने लिए सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, बसपा के तीन सांसद सपा और तीन कांग्रेस के सम्पर्क में हैं, जिसमें से ग़ाज़ीपुर सीट से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को पहले ही सपा ने टिकट देकर अपनी ओर कर लिया है तो वहीं सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान और घोसी से बसपा सांसद अतुल राय के भी सपा के संपर्क में होने की खबर सामने आ रही है.
जबकि, दानिश अली, श्याम सिंह यादव को लेकर माना जा रहा है कि इनको कांग्रेस टिकट दे सकती है. वहीं, दूसरी ओर बसपा के चार सांसद लगातार भाजपा के संपर्क में हैं. इनमें से लालगंज से बसपा सांसद संगीता आज़ाद, बिजनौर से मलूक नागर और रितेश पांडेय का नाम सामने आ रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…