देश

Lok Sabha Elections: यूपी की इन चार सीटों पर नया चेहरा उतार सकती है भाजपा! मंथन जारी

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा (भारतीय जनता दल) ने अपने उम्मीदवारों को लेकर पहली सूची जारी कर दी है और अब दूसरी सूची को लेकर इंतजार किया जा रहा है. इसी बीच पहली सूची में पीलीभीत, रायबरेली, गाजियाबाद, सुल्तानपुर सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा न किए जाने को लेकर तमाम कयास भी लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस सीट पर भाजपा अब नए चेहरे पर दांव लगाने पर विचार कर रही है.

बता दें कि इस बार भाजपा ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत को लेकर दावा किया है. तो वहीं भाजपा उत्तर प्रदेश के लिए 51 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. तो इनमें से एक उम्मीदवार उपेंद्र सिंह रावत की टिकट वापस भी हो चुकी है. इस तरह से अगर भाजपा की पहली सूची देखी जाए तो 50 उम्मीदवार उतर चुके हैं. तो वहीं 6 सीटें गठबंधन में आए राजनीतिक दलों को देने पर सहमति बनी है. तो वहीं अब भाजपा को 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारने शेष रह गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जहां भाजपा ने पहली सूची में रिपीट प्लान चला था तो वहीं दूसरी सूची में इसको दोहराने का मन नहीं है. इसी के साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि यूपी की कुछ वीआईपी सीट को लेकर भाजपा कांग्रेस, सपा और बसपा के उम्मीदवारों की घोषणा का भी इंतजार कर रही है.

ये भी पढ़ें-Kanpur News: 80 लाख खर्च कर युवक बना सुंदर युवती, लेकिन प्रेमी ने कर दिया शादी से इंकार…फिर इस तरह लिया बदला

रायबरेली को लेकर इंतजार

इसमें सबसे खास सीट रायबरेली की है. बीजेपी ये देखना चाहती है कि कांग्रेस रायबरेली से किसे उतार रही है. वैसे तो प्रियंका गांधी के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि भाजपा ने इस सीट के लिए अपना विकल्प तैयार कर लिया है. रायबरेली में पूर्व में भाजपा के उम्मीदवार रहे दिनेश प्रताप सिंह और सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए मनोज पांडेय जैसे नेताओं को बीजेपी ने विकल्प के तौर पर तैयार कर लिया है. तो वहीं पीलीभीत और सुल्तानपुर की सीट पर भी उम्मीदवार बदले जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इन दोनों सीटों पर ही गांधी परिवार के सदस्य यानी वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी सांसद हैं. माना जा रहा है कि इस बार भाजपा दोनों में से किसी एक को ही मौका देने के मूड में है.

खेला जाएगा क्षत्रिय दांव

तो इसी के साथ ही गाजियाबाद की सीट पर भी संशय बना हुआ है. यहां पर वीके सिंह दो बार से सांसद हैं. उन्होंने 2019 में बड़े अंतर से जीत हासिल की थी, लेकिन अभी तक उनके नाम की घोषणा न होने पर माना जा रहा है कि पार्टी इस बार यहां से किसी और को मौका दे सकती है. बता दें कि इस सीट का इतिहास कुछ यूं है कि यहां से बीजेपी ठाकुर उम्मीदवार को ही खड़ा करती रही है. राजनाथ सिंह भी यहां से 2009 में उम्मीदवार थे तो उनसे पहले रमेश चंद तोमर 4 बार सांसद रहे. भाजपा ने इस बीच केवल 2004 में सुरेंद्र प्रकाश गोयल को मौका दिया था. इस समीकरण को देखते हुए माना जा रहा है कि भाजपा यहां से किसी क्षत्रिय को ही टिकट दे सकती है. तो इसी के साथ ही बरेली और गाजीपुर में भी बदलाव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि यहां पर भी बीजेपी किसी नए चेहरे को इन्ट्रोड्यूस कर सकती है. सपा ने गाजीपुर से अफजाल अंसारी को उतारा है. ऐसे में भाजपा मंथन कर रही है कि यहीं से किसे उतारा जाए तो वहीं बरेली को लेकर भी लगातार मंथन जारी है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

7 hours ago

कुवैत यात्रा के समापन पर PM Modi को कुवैत के प्रधानमंत्री ने दी विशेष विदाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…

7 hours ago

भारत के बिना दुनिया वास्तव में आगे नहीं बढ़ सकती: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर

वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…

8 hours ago

Mahakumbh 2025: CM योगी के निर्देश पर महाकुंभ में स्वच्छता के विशेष इंतजाम, स्पेशल ऑफिसर करेंगे संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…

9 hours ago

UP में फिर चली IPS तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कप्तान इधर से उधर..!

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…

9 hours ago

World’s Most Expensive Cities: दुनिया में रहने के लिए इस साल कौन-से शहर सबसे महंगे? Forbes से जानिए

लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्‍ट ऑफ…

9 hours ago