Rajasthan: राजस्थान सरकार ने सोमवार रात पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है. राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 75 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इन तबादलों में पुलिस अधीक्षक से लेकर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी शामिल हैं. इन तबादलों के तहत आईपीएस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को महानिदेशक (नागरिक अधिकार एवं साइबर अपराध) के पद पर नियुक्त किया गया है.
कार्मिक विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार आईपीएस जंगा श्रीनिवास को पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पद पर तैनात किया गया है. आईपीएस एम एन दिनेश को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध शाखा) का प्रभार दिया गया है.
राजस्थान के हनुमानगढ़, बीकानेर, सीकर, बारां, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, अलवर, प्रतापगढ़, धौलपुर, राजसमंद सहित कई जिलों के जिला पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं.
पुलिस बेड़े में हुए इस फेरबदल में आइए जानते हैं किन अधिकारियों के तबादले हुए
डॉ.रविप्रकाश मेहरड़ा— डीजी पुलिस सिविल राइट्स एवं साईबर क्राइम
जंगा श्रीनिवास— डीजी पुलिस, प्रशिक्षण राजस्थान जयपुर
डॉ.प्रशाखा माथुर— एडीजी पुलिस पुनर्गठन एवं नियम,पुलिस मुख्यालय
अशोक कुमार गुप्ता,आईजी,पुलिस मुख्यालय
सवाई सिंह गोदारा, आईजी,एसीबी
अनिल कुमार टांक, डीआईजी, पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड
कैलाश चंद्र विश्नोई,अति.पुलिस आयुक्त,प्रथम,आयुक्तालय जयपुर
सुष्मित विश्वास— एडीजी, राज.राज्य मानवाधिकार आयोग,जयपुर
दिनेश एमएन— एडीजी अपराध शाखा,राजस्थान,जयपुर
संजीब कुमार नार्जरी— एडीजी,क्म्यूनिटी पॉलिसिंग,जयपुर
विशाल बंसल—एडीजी, आम्र्ड बटालियन,जयपुर
विपिन कुमार पांडेय, एडीजी,पुलिस कल्याण,राजस्थान
सत्येन्द्र सिंह, आईजी,एसओजी
आलोक कुमार वशिष्ट, एडीजी,राज्य आपदा राहत बल,जयपुर
पी.रामजी, एडीजी,सुरक्षा, जयपुर
भूपेन्द्र साहू, आईजी,साईबर क्राइम
नवज्योति गोगोई, आईजी,कार्मिक,पुलिस मुख्यालय
प्रफूल्ल कुमार, आईजी, क्राइम पुलिस
राघवेन्द्र सुहासा, आईजी पुलिस रेलवेज,राजस्थान
कुंवर राष्ट्रदीप, अति.पुलिस आयुक्त,कानून एवं व्यवस्था,आयुक्तालय जयपुर
कल्याण मल मीणा, डीआईजी,पुलिस एसएसबी कोटा
अनिल कुमार द्वितीय, डीआईजी, एसएसबी जोधपुर
देशमुख परिस अनिल,एसपी गंगानगर
डॉ.राजीव पचार, एसपी,जयपुर ग्रामीण
मनोज कुमार, एसपी धौलपुर
प्रदीम मोहन शर्मा,उपनिदेशक,आरपीए जयपुर
दीपक भार्गव,निदेशक, इंटलिजेंस अकादमी,जयपुर
सुनील कुमार विश्नोई, डीआईजी, एसएसबी,भरतपुर
मनीष अग्रवाल द्वितीय,डीआईजी पुलिस प्रशिक्षण,जयपुर
शिवराज मीणा,डीआईजी, पुलिस मानवाधिकार,पुलिस मुख्यालय
डॉ.रामेश्वर सिंह, डीआईजी,यातायात,पुलिस आयुक्तालय,जयपुर
हिंगलाजदान,आईजी,इंटलिजेंस
विकास कुमार,आईजी,एससीआरबी
किशन सहाय मीणा, आईजी, मानवाधिकार,पुलिस मुख्यालय
राजेन्द्र सिंह, आईजी, पुलिस कानून,एवं व्यवस्था
जयनारायण,आईजी,जोधपुर रेंज
संदीप सिंह चौहान,आईजी क्म्यूनिटी पॉलिसिंग
अजयपाल लांब, आईजी,उदयपुर रेंज
परमज्योति, आईजी,पुलिस सर्तकता,जयपुर
प्रीति चंद्रा,डीआईजी, गुहरक्षा
हरेन्द्र कुमार महावर,डीआईजी,आरपीटीसी
श्वेता धनखड़,डीआईजी, आरएसी
अजय सिंह,डीआईजी,पुलिस एसएसबी,उदयपुर
योगेश यादव,डीआईजी,एसओजी,जयपुर
आनंद शर्मा, एसपी अलवर
भुवन भुषण यादव,एसपी साईबर क्राइम,जयपुर
शरद चौधरी,एसपी कोटा शहर
राशि डोगरा डूडी, डीसीपी नॉर्थ,जयपुर आयुक्तालय
किरन कैंग, एसपी जालोर
अभिजीत सिंह, एसपी बांसवाड़ा
शांतनु कुमार,एसपी, एटीएस जयपुर
देवेन्द्र कुमार विश्नोई, एसपी,यातायात, पुलिस मुख्यालय
तेजस्वनी गौतम,एसपी बीकानेर
मनीष त्रिपाठी,एसपी,इंटलिजेंस, जयपुर
सुधीर जोशी,एसपी,राजसमंद
राजकुमार चौधरी,एसपी बारां
सुमित मेहरड़ा, परिसहाय,राज्यपाल,राजस्थान
प्रवीण नायक, एडि.एसपी,पाली
ज्ञानचंद यादव,डीसीपी ईस्ट,जयपुर आयुक्तालय
करण शर्मा,एसपी,सीकर
सुशील कुमार,एडि.एसपी,अजमेर
बृजेश ज्योति उपाध्याय,एडि.एसपी भरतपुर
रंजीता शर्मा, एडि.एसपी, उदयपुर
हरिशंकर,एडि.एसपी, बीकानेर
अनिल कुमार,एसपी भिवाड़ी
धमेन्द्र सिंह,एसपी जोधपुर ग्रामीण
सुधीर चौधरी,एसपी हनुमानगढ़
ज्येष्ठा मैत्रेयी,एसपी,क्राइम,पुलिस आयुक्तालय,जयपुर
अमित कुमार,एसपी,प्रतापगढ़
कुंदन कंवरिया,एसपी डूंगरपुरहर्षवर्धन अगरवाला, एसपी,सवाईमाधोपुर
राजेश कुमार मीणा,एसपी चूरू
दिगंत आनंद,एसपी,बाड़मेर
राजर्षि राज वर्मा,एसपी टोंक
विकास सांगवान,एसपी,एसओजी,जयपुर
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…