मध्य प्रदेश के भोपाल में सोना और नकदी जब्त करने के मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय की एंट्री हो गई है. ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही, मिले सोने को लेकर डायरेक्टोरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) भी जांच में जुटी हुई है.
बता दें कि ईडी ने सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौड़ के खिलाफ पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है. लोकायुक्त ने छापे के दौरान 52 किलो सोने के बिस्कुट, 10 करोड़ नकदी और चांदी एक कार से बरामद की थी, यह कार एक जंगल में खड़ी पाई गई थी. जांच एजेंसियां आरोपी सौरभ शर्मा और उनके परिवार से पूछताछ की तैयारी कर रही हैं. अभी फिलहाल सौरभ शर्मा दुबई में हैं.
गौरतलब है कि भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती सामान मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इनकम टैक्स और पुलिस की टीम ने जब कार की जांच की तो उसमें करीब 52 किलो सोना, ढाई सौ किलो चांदी और 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हुई थी. बताया जा रहा है कि ये गाड़ी ग्वालियर में रजिस्टर्ड थी और इसे चेतन सिंह गौड़ के नाम पर रजिस्टर किया गया था.
यह भी पढ़ें- लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को
-भारत एक्सप्रेस
फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…
क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…
भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…
दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…
अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…