Holidays in November 2023: नवम्बर माह शुरू होते ही त्योहारों का सीजन भी शुरू हो गया है. तो इसी के साथ शुरू हो गया है छुट्टियों का सिलसिला. जिससे न केवल स्कूली बच्चों बल्कि बड़ों के चेहरे पर भी खुशी की लहर दौड़ गई है. तो हर कोई छुट्टियों की लिस्ट को लेकर जानना चाह रहा है कि आखिर कब से स्कूल व ऑफिस बंद रहेंगे. तो वहीं अवकाश के कारण बंद होने जा रहे सरकारी विभागों में लोग अपने पेंडिंग पड़े अपने तमाम कामों को जल्द से जल्द निपटाने की तैयारी कर रहे हैं. तो वहीं धनतेरस, दीपावली और छठ के चलते नवम्बर महीने में लोगों को लंबी छुट्टियां मिलने जा रही हैं.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, जहां एक ओर सरकारी से लेकर कई निजी कार्यालयों में अवकाश को लेकर जश्न है तो वहीं उत्तर प्रदेश में कस्तूरबा गांधी स्कूल में धनतेरस और दीपावली के त्योहार पर 10, 11, 12 और 13 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है. इसी के साथ डाला छठ के मौके पर 19 और 20 नवंबर को भी स्कूल बंद रहने की खबर सामने आ रही है. तो वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कूलों में 2 नवंबर को बाराबंकी के स्थानीय लोगों के लिए देवा मेला का अवकाश दिया गया है. प्राइमरी स्कूलों में 11 नवंबर को नरक चतुर्दशी, 12 नवंबर को दीपावली, 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 15 नवंबर को भैया दूज और चित्रगुप्त जयंती, 19 नवंबर को छठ पूजा पर्व, 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा पर भी छुट्टी रहेगी. तो इसी के साथ बैंक और इंश्योंरेंस सेक्टर में 11, 12 और 13 नवंबर को दीपावली, 15 नवंबर को भैयादूज, 25 नवंबर को चौथे शनिवार और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती की छुट्टी मिलेगी.
वहीं त्योहारी सीजन में बैंकों में भी कई दिन अवकाश रहेंगे. तो वहीं इन छुट्टियों को देखते हुए त्योहार फीका न हो तो लोग पहले ही बैंकों से रुपयों के निकालने से लेकर तमाम जरूरी काम निपटाने में जुटे हैं. इस दौरान बैंकों में काफी भीड़ भी देखी जा रही है. यूपी में नवंबर माह में कुल 9 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें 5, 12, 19 और 26 नवंबर को बैंक रविवार की छुट्टी के चलते बंद रहेंगे. तो इसी के साथ 11 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार और 20 नवंबर को चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा. इसी के साथ13 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 15 नवंबर को भैया दूज और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के दौरान भी बैंकों के बाद रहने की खबरें सामने आ रही हैं.
-भारत एक्सप्रेस
Chhath Puja 2024 Time Table: चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत आज…
Delhi Air Quality: दीपावली के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की हवा जहरीली…
US Presidential Elections 2024: दुनिया की निगाह अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति…
Sunil Raut Controversial Comment: शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत…
Jharkhand Assembly Election 2024: बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को यह…
दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े धन शोधन के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के…