देश

पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस कुर्की आदेश पर लगाई रोक, राजस्थान सरकार का दावा बरकरार

पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस की कुर्की के आदेश पर रोक लगा दी है. राजस्थान सरकार की ओर से AAG शिवमंगल शर्मा की दलीलें सुनने के बाद यह रोक 7 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. कोर्ट के इस आदेश के बाद बीकानेर हाउस राजस्थान सरकार के नियंत्रण में ही रहेगा.

पटियाला हाउस कोर्ट ने नोखा नगर पालिका को कोर्ट में देय राशि एफडीआर (FDR) के रूप में जमा करने का निर्देश दिया है. नगर पालिका ने देय राशि जमा करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा और कहा कि वह पूरी देय राशि चुकाने के लिए तैयार है. साथ ही, बैंक गारंटी एफडीआर कोर्ट में जमा करने की भी बात कही.

राजस्थान सरकार का दावा

राजस्थान सरकार ने कोर्ट में दलील दी कि बीकानेर हाउस का मालिकाना हक नोखा नगर पालिका के पास नहीं है. सरकार का कहना है कि कोर्ट को इस संबंध में गलत जानकारी दी गई थी और बीकानेर हाउस का मालिकाना हक राजस्थान सरकार के पास है.

पटियाला हाउस कोर्ट के जिला जज विद्या प्रकाश ने अपने आदेश में कहा कि नोखा नगर पालिका की इस साल की शुरुआत में दायर अपील खारिज कर दी गई थी. इसके बाद एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में 2020 का मध्यस्थता पुरस्कार अंतिम रूप ले चुका है.

अदालत का कड़ा रुख

जज ने 18 सितंबर को अपने आदेश में कहा था कि अदालत के निर्देश का पालन नहीं किया गया है. अदालत ने पाया कि बार-बार मौका दिए जाने के बावजूद देनदार अपनी संपत्ति का हलफनामा पेश करने में विफल रहा. कोर्ट ने डिक्री धारक (डीएच) की दलीलों से सहमति जताते हुए बीकानेर हाउस के खिलाफ कुर्की वारंट जारी करने का आदेश दिया. यह आदेश 21 जनवरी 2020 को मध्यस्थता अधिकरण द्वारा पारित आदेश को लागू करने के अनुरोध पर दिया गया था.

बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने भी एक आर्बिट्रेशन अवार्ड के पालन के लिए दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को कुर्क करने का आदेश दिया था. हाई कोर्ट ने सेली हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी लिमिटेड की याचिका पर ऊर्जा विभाग के खिलाफ यह आदेश दिया था.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में Air Strike को ठहराया जायज, कहा- जरूरत पड़ने पर फिर करेंगे ऐसे हमले

पाकिस्तान का अफगान तालिबान पर आरोप है कि वह टीटीपी विद्रोहियों को सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध…

13 mins ago

बिहार और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.1 रही तीव्रता

बिहार के कई हिस्सों में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप…

47 mins ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8-9 जनवरी को करेंगे आंध्र प्रदेश और ओडिशा का दौरा, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी दौरा दोनों राज्यों में विकास कार्यों को गति देने और…

9 hours ago

महाकुम्भ की वेबसाइट पर आए 183 देशों के 33 लाख से ज्यादा यूजर्स, 6 अक्टूबर को हुई थी लॉन्चिंग

महाकुम्भ की वेबसाइट को हैंडल कर रही टेक्निकल टीम के प्रतिनिधि के अनुसार 4 जनवरी…

9 hours ago

Supreme Court द्वारा गठित समिति ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल से की मुलाकात

इस मुलाकात के दौरान डल्लेवाल ने यह भी बताया कि किसानों को अब भी कई…

10 hours ago

Canada: ट्रूडो को आखिरकार छोड़ना पड़ा PM पद, इस्तीफा देते हुए बोले- मैं अगले चुनाव के लिए अच्छा विकल्प नहीं

Justin Trudeau Resignation: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सरकार और व्यक्तिगत आलोचनाओं के बीच…

10 hours ago