देश

मुद्रा योजना के लाभार्थियों से पीएम मोदी का संवाद, प्रधानमंत्री बोले- 10 साल में दिए गए 52 करोड़ लोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (8 अप्रैल) अपने आवास पर पूरे भारत से आए मुद्रा योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की. इस दौरान लाभार्थियों ने मुद्रा लोन योजना से मिली सफलता और अनुभवों को पीएम मोदी से शेयर किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी मुद्रा लोन योजना की सफलता के बारे में बात की.

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “मुद्रा योजना के 10 वर्षों के मौके पर, मैंने भारत के विभिन्न हिस्सों से मुद्रा लाभार्थियों को अपने आवास पर आमंत्रित किया.

पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट में कहा, “आज, जब हम #MUDRA के 10 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, मैं उन सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं, जिनकी ज़िंदगी इस योजना की बदौलत बदल गई है. इस दशक में, मुद्रा योजना ने कई सपनों को हकीकत में बदला है, उन लोगों को वित्तीय सहायता देकर सशक्त बनाया है, जिन्हें पहले अनदेखा किया गया था. यह दर्शाता है कि भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है!”

बिना गारंटी के दिया गया लोन- पीएम

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, “देश की जनता को बिना किसी गारंटी के 33 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं. आप अखबार में पढ़ते हैं कि यह अमीरों की सरकार है. अगर आप सभी अमीरों का जोड़ भी दें तो भी उन्हें 33 लाख रुपए नहीं मिले होंगे. मुद्रा योजना में सबसे अधिक संख्या में महिलाएं आगे आई हैं. महिलाओं ने सबसे अधिक ऋण के लिए आवेदन किया है, सबसे अधिक ऋण प्राप्त किए हैं और उन्हें चुकाने में भी सबसे तेज हैं.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “देश के सामान्य लोगों को 33 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं. आज भारत के युवा, उनके पास जो उद्यमशीलता का हुनर है, अगर उन्हें थोड़ी सी मदद मिल जाए तो बहुत बड़े नतीजे मिलते हैं. यह मुद्रा योजना किसी भी सरकार के लिए आंख खोलने वाली है. यह योजना मेरे देश के युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होने का साहस देने के लिए है. इसमें सबसे ज्यादा संख्या में महिलाएं आगे आई हैं.”

लाभार्थियों ने क्या कहा?

यूपी के रायबरेली के एक लाभार्थी ने कहा, “हम आपसे वादा करते हैं कि हम मिलकर भारत को एक विकसित भारत बनाएंगे. अब हमें सरकार से लाइसेंस लेने में कोई परेशानी नहीं है. मैं एक बेकरी चलाता हूं. मेरा मासिक टर्नओवर 2.5 से 3 लाख रुपये है और हमारे पास 7 से 8 लोगों का स्टाफ है.”

मध्य प्रदेश के भोपाल के एक लाभार्थी लवकुश मेहरा ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने 2021 में अपना व्यवसाय शुरू किया और आज वे 50 लाख रुपये कमा रहे हैं. मेहरा ने कहा, “पहले मैं किसी के लिए काम करता था, लेकिन आपने मुद्रा लोन के जरिए हमारी गारंटी ली और आज हम खुद मालिक बन गए हैं. मैंने 2021 में अपना व्यवसाय शुरू किया और मैंने बैंक से संपर्क किया, उन्होंने मुझे 5 लाख रुपये की ऋण सीमा दी. मुझे डर था कि मैं पहली बार इतना बड़ा ऋण ले रहा हूं और मैं इसे चुका पाऊंगा या नहीं. आज मेरा मुद्रा ऋण 5 लाख रुपये से बढ़कर 9.5 लाख रुपये हो गया है. और मेरा पहले साल का टर्नओवर 12 लाख रुपये था, जो अब 50 लाख रुपये से अधिक हो गया है.”

भारत में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के दस साल पूरे होने पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस योजना ने अनगिनत लोगों को अपने उद्यमशीलता कौशल का प्रदर्शन करने और अपने सपनों को वास्तविकता में बदलने का अवसर दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि मुद्रा लाभार्थियों में से आधे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों से हैं.

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “यह विशेष रूप से उत्साहजनक है कि मुद्रा लाभार्थियों में से आधे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों से हैं, और 70% से अधिक लाभार्थी महिलाएं हैं. प्रत्येक मुद्रा ऋण अपने साथ सम्मान, आत्म-सम्मान और अवसर लेकर आता है. वित्तीय समावेशन के अलावा, इस योजना ने सामाजिक समावेशन और आर्थिक स्वतंत्रता भी सुनिश्चित की है.”

योजना के दस वर्षों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कई सपने हकीकत में बदल गए हैं.

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आज, जब हम मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे कर रहे हैं, मैं उन सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं, जिनके जीवन में इस योजना की बदौलत बदलाव आया है. इस दशक में, मुद्रा योजना ने कई सपनों को हकीकत में बदला है, और उन लोगों को सशक्त बनाया है, जिन्हें पहले वित्तीय सहायता नहीं मिल पाई थी. यह दर्शाता है कि भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है.”

यह भी पढ़े-ं प्रधानमंत्री मोदी 9 अप्रैल को नई दिल्ली में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के कार्यक्रम में लेंगे भाग

उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना ने असंख्य लोगों को अपनी उद्यमशीलता कौशल दिखाने का अवसर दिया है.

पीएमएमवाई प्रधानमंत्री मोदी का प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य वित्तपोषित न हुए सूक्ष्म उद्यमों और छोटे व्यवसायों को वित्तपोषित करना है. मुद्रा के अंतर्गत पीएमएमवाई की स्थापना सूक्ष्म इकाइयों से संबंधित विकास एवं पुनर्वित्त गतिविधियों के लिए केंद्र द्वारा की गई थी.

अप्रैल 2015 में लॉन्च होने के बाद से, पीएमएमवाई ने 32.61 लाख करोड़ रुपये के 52 करोड़ से अधिक लोन स्वीकृत किए हैं, जिससे देश भर में उद्यमिता क्रांति को बढ़ावा मिला है. व्यापार वृद्धि अब सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रह गई है, यह छोटे शहरों और गांवों तक फैल रही है, जहां पहली बार उद्यमी अपने भाग्य की बागडोर संभाल रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल और सिसोदिया की अपील पर 12 अगस्त को सुनवाई , ईडी ने बताया – मुकदमा चलाने की मिली है मंजूरी

दिल्ली हाईकोर्ट 12 अगस्त को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की उस अपील पर सुनवाई…

40 seconds ago

दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा महिला महा जनसुनवाई का आयोजन, CM रेखा गुप्ता ने सुनीं शिकायतें

राष्ट्रीय महिला आयोग की अभिनव पहल "आपके द्वार" के तहत दिल्ली में महिला महा जनसुनवाई…

43 minutes ago

IPL 2025: हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ ‘करो या मरो’ मुकाबले में पहले गेंदबाजी चुनी

IPL 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले…

1 hour ago

नई आपराधिक कानूनों पर समीक्षा बैठक में शामिल हुए अमित शाह, LG और CM रेखा गुप्ता

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री के साथ नए आपराधिक कानूनों के…

1 hour ago

Aaj Ka Panchang 06 May 2025: वैशाख माह शुक्ल पक्ष नवमी तिथि, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Aaj Ka Panchang 06 May 2025: वैशाख शुक्ल नवमी, मघा नक्षत्र, ध्रुव योग. अभिजीत मुहूर्त…

1 hour ago