महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक नवनिर्मित पानी की टंकी (Pune Water Tank Bursted) में नहाते समय विस्फोट होने से 4 मजदूरों की मौत हो गई और सात गंभीर रूप से घायल हो गए. टंकी तीन दिन पहले ही बनी थी. पुलिस और आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचीं और मामला दर्ज किया जा रहा है. मजदूरों की जानकारी और उनके शिविर के निर्माण के बारे में जांच की जा रही है.
घटना पुणे के पिंपरी चिंचवड़ टाउनशिप के भोसारी इलाके में हुई है. टंकी फटने के समय मजदूर वहां नहा रहे थे. पिंपरी चिंचवड़ के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘ऐसा लगता है कि पानी के दबाव के कारण पानी की टंकी की दीवार फट गई, जिससे टंकी ढह गई.’ उन्होंने बताया कि पानी की टंकी के नीचे मौजूद मजदूर मलबे में फंस गए. जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. ‘हालांकि ये एक अस्थायी पानी टंकी थी लेकिन बड़े पानी टंकी के मामले भी पहले सामने आ चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक कैंप में मजदूरों के लिए पानी की अस्थायी टंकी बनाई गई थी. जिसकी ऊंचाई जमीन से 12 फीट ऊपर थी. सुबह जब मजदूर काम पर जाने से पहले नहाने के लिए टंकी के पास लगे नल पर खड़े थे. तभी अचानक यह टंकी फट गयी और नहाने आए मजदूर उसके नीचे फंस गए. मजूदरों के कैंप में बिहार, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के करीब 1000 से 1200 मजदूर रह रहे हैंं. कुछ मजदूर चार-पांच दिन पहले ही यहां पहुंचे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…