देश

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 156 अभ्यर्थियों को फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा से अपात्र घोषित किया, जाएगी नौकरी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 156 अभ्यर्थियों को फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा 2021 से अपात्र घोषित कर दिया. इन अभ्यर्थियों की डिप्लोमा और डिग्री फर्जी पाई गई है. बोर्ड ने सरकार को सूचित किया है कि इनकी नौकरी तत्काल प्रभाव से रोक दी जाए.बोर्ड ने यह भी कहा कि जो अभ्यर्थी पहले ही ज्वाइन कर चुके हैं, वे भी जांच के दायरे में हैं. कुल 480 अभ्यर्थियों को पहले ही पोस्टिंग दी जा चुकी है, जिनके दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. बोर्ड ने अयोग्य करार दिए गए सभी 156 अभ्यर्थियों के रोल नंबर और नाम अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया है. बोर्ड ने मामले की जांच के लिए इसकी जानकारी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को दी है.

जांच के बाद अभ्यर्थियों के भविष्य को लेकर फैसला होगा

मामले में राजस्थान कर्मचारी बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा, “फायरमैन भर्ती परीक्षा से कुल 156 अभ्यर्थियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) न मिलने, जानकारी में गड़बड़ी, विश्वविद्यालय या कॉलेज द्वारा मांगे गए दस्तावेजों की कमी और कुछ अन्य कारणों से अपात्र घोषित किया गया है. जो अभ्यर्थी पहले ही चयनित होकर ज्वाइन कर चुके हैं, उनकी भी जांच की जाएगी.”

परीक्षा के बाद कुल 480 अभ्यर्थियों को पहले ही पोस्टिंग दी जा चुकी है, जिनके दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा 2021 रविवार को जांच के दायरे में आ गई, जब एक फायरमैन ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान कथित तौर पर अनिवार्य ऊंचाई की शर्त को दरकिनार कर दिया. सूत्रों ने बताया कि 2021 में परीक्षा के लिए ऊंचाई का मानदंड न्यूनतम 165 सेमी निर्धारित किया गया था. उम्मीदवार दौसा जिले का है और वर्तमान में पास के जिले में तैनात है. एसओजी वर्तमान में मामले की जांच कर रही है. जांच से यह निर्धारित करना है कि भर्ती प्रक्रिया में कोई अनियमितता या कदाचार हुआ था या नहीं. एक उम्मीदवार ने केवल 161 सेमी की ऊंचाई के साथ शारीरिक परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर लिया, जिससे भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: बेटी से रेप किया तो आजीवन कारावास की सजा मिली, पैरोल पर जेल से बाहर आया और फिर बेटी-भतीजी से किया बलात्कार


दलालों ने 15 से 20 हजार रुपये लिए

रिपोर्ट्स के मुताबिक दलालों ने 15 से 20 हजार रुपये लेकर फायरमैन की परीक्षा में बैठने वाले युवाओं को डिप्लोमा और डिग्री उपलब्ध कराए थे. इस परीक्षा में फेल हुए अभ्यर्थी फर्जी डिप्लोमा लगाकर नौकरी पाने वालों के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे. और इन अभ्यर्थियों ने खुद ही सबूत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को दिए थे.

-भारत एक्सप्रेस

Shadan Ayaz

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने AIMIM की मान्यता रद्द करने की याचिका को किया खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने असद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम को राहत देते हुए उसकी निवार्चन…

9 hours ago

PM Modi ने गुयाना में Mahatma Gandhi को दी श्रद्धांजलि, 21वां अवसर जब परदेश में राष्ट्रपिता को नमन किया

PM Modi Pays Tribute to Gandhi Ji: प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की दो दिवसीय यात्रा…

9 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने DDA और MCD को राजधानी में सीमा निर्धारण और सर्वेक्षण के दिए निर्देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एवं दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को निर्देश दिया…

10 hours ago

टेरर फंडिंग मामले में राशिद इंजीनियर के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई

आतंकवाद-वित्तपोषण से संबंधित मुकदमे का सामना कर रहे जम्मू कश्मीर से लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद…

10 hours ago

PM Modi In Guyana: अफ्रीकी संसद में PM मोदी का विशेष संबोधन, बोले- हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ

पीएम मोदी ने गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया, जो उनके वैश्विक…

10 hours ago

भारतीय टीम में शामिल होने के बाद पडिक्कल ने कहा, ‘मुझे अब तक विश्वास नहीं हो रहा’

घरेलू और ए-स्तरीय क्रिकेट में अपने निरंतर प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले 24 वर्षीय खिलाड़ी…

11 hours ago