भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. आरबीआई ने 21 अक्टूबर से चार NBFC-MFI के लोन की मंजूरी देने से लेकर लोन के डिसबर्सल पर रोक लगा दी है. इस आदेश के तहत इन चारों कंपनियों को जानकारी मुहैया करा दी गई है.
जिन कंपनियों पर कार्रवाई की गई है, उसमें चेन्नई की आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड और कोलकाता की अरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का नाम शामिल है. इसके अलावा दो NBFC कंपनियां हैं, इसमें दिल्ली की डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और बेंगलुरु बेस्ड नवी फिनसर्व लिमिटेड का नाम शामिल है. इन सभी को लोन की मंजूरी देने से लेकर लोन के डिसबर्स करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने आदेश में कहा कि इन चारों कंपनियों के वेटेड एवरेज लेडिंग रेट और कॉस्ट ऑफ फंड पर ब्याज के स्प्रेड के ज्यादा पाए जाने पर प्राइसिंग पॉलिसी में मटेरियल सुपरवाइजरी चिंताओं के चलते ये कार्रवाई की गई है, जो RBI के फेयर प्रैक्टिस कोड के अनुसार नहीं है.
यह भी पढ़ें- बृजभूषण शरण सिंह ने यौन उत्पीड़न की कार्यवाही खारिज करने के लिए दिल्ली HC का खटखटाया दरवाजा
9 अक्टूबर, 2024 को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि आरबीआई कुछ एनबीएफसी के कामकाज पर नजर रखे हुए हैं और वो कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा.
-भारत एक्सप्रेस
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा. इसमें रोहित शर्मा…
आर्य महाकुंभ में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेते…
रोहिंटन तहेमटन थानेवाला, जिनका जन्म 16 सितंबर 1958 को इंदौर के एक प्रतिष्ठित पारसी परिवार…
टीम इंडिया इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे पांच…
आम आदमी पार्टी के सहयोगी दल के नेता राहुल गांधी बोलते हैं फिनिश, खत्म, टाटा,…
क्या आपने दुनिया के सबसे खतरनाक और विशालकाय जीवों की कहानियां सुनी हैं? समुद्र की…