अगर आप भी एंटी-बायोटिक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइये. हाल ही में लैंसेट पत्रिका में प्रकाशित एक रिसर्च ने पूरी दुनिया को डरा दिया है. इस रिसर्च में कहा गया है कि 2050 तक दुनिया में करीब 3.90 करोड़ लोगों की एंटी-बायोटिक दवाओं के प्रतिरोध की वजह से मौत हो सकती है.
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इसका सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों पर हो सकता है. इस रिपोर्ट के आने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है. शोधकर्ताओं ने साल 1990 से 2021 के बीच करीब 31 साल के आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद यह अनुमान लगाया है. यूके में ग्लोबल रिसर्च ऑन एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (GRAM) प्रोजेक्ट के तहत ये रिसर्च की गई है.
इस रिसर्च के दौरान दुनिया के 204 देशों के करीब 52 करोड़ अस्पतालों के डिस्चार्ज रिकॉर्ड्स, डेथ सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस क्लेम्स जैसे डेटा का विश्लेषण किया गया है.
बता दें कि एंटी-बायोटिक दवाओं का काम हमारे शरीर में विकसित हुए बैक्टीरिया को खत्म करना होता है, लेकिन अगर इसका इस्तेमाल सही से नहीं किया गया तो बैक्टीरिया पर इसका असर कम होने की आशंका रहती है. जिससे एंटी-बायोटिक दवाएं हमारे शरीर को बैक्टीरिया के हमलों से बचाने में नाकाम हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट ने वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव को दी मंजूरी, कोविंद कमेटी ने सौंपी थी रिपोर्ट
वहीं एंटी-बायोटिक्स रेजिस्टेंस की वजह से भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित दक्षिण एशिया में साल 2050 तक करीब 1.18 करोड़ लोग की मौत हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वी एशिया और उप-सहारा अफ्रीका के अन्य हिस्सों में भी इसका असर होगा. जिसकी वजह से मौतें हो सकती हैं.
-भारत एक्सप्रेस
AI का उपयोग बढ़ते हुए भारतीय न्यायिक प्रणाली में भी महत्वपूर्ण बदलाव ला रहा है.…
रक्षा मंत्रालय का यह कॉन्ट्रेक्ट सेना की आर्टिलरी मॉडर्नाइजेशन प्रक्रिया को तेज़ करेगा और उसकी…
भारत का बायोटेक क्षेत्र अब वैश्विक मानकों पर खड़ा है, जो भारतीय उद्योग के लिए…
इस साल रियल एस्टेट, यूटिलिटीज, ऑटोमोबाइल्स, मेटल्स और PSU बैंकों जैसे क्षेत्रों ने दबदबा बनाया,…
India's Product-Linked Incentive (PLI) schemes: भारत सरकार की प्रोडक्ट-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना का उद्देश्य 'आत्मनिर्भर…
सरकार ने कहा कि MSP में वृद्धि से नारियल उत्पादकों को बेहतर लाभ मिलेगा. यह…