बिजनेस

कैबिनेट ने 2025 के लिए सूखे नारियल का MSP बढ़ाया, किसानों को मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 2025 के लिए सूखे नारियल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के तहत किसानों के लिए 855 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए सरकार ने किसानों के लिए समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ काम किया है. आज किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया गया है. सूखे नारियल की मूल्य नीति को पांच दक्षिणी राज्यों के लिए 2025 के लिए मंजूरी दी गई है.”

सूखे नारियल के MSP में बढ़ोतरी

सरकार ने मिलिंग यानि टूटे हुए सूखे नारियल के लिए MSP में 420 रुपये की बढ़ोतरी कर इसे 11,582 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. वहीं, बॉल यानि साबुत सूखे नारियल का MSP 100 रुपये बढ़ाकर 12,100 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

सरकारी बयान के अनुसार, 2014 में मिलिंग सूखे नारियल का MSP 5,250 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल सूखे नारियल का 5,500 रुपये प्रति क्विंटल था. अब 2025 के लिए इनकी कीमतों में 121% और 120% की वृद्धि दर्ज की गई है.

किसानों को मिलेगा प्रोत्साहन

सरकार ने कहा कि MSP में वृद्धि से नारियल उत्पादकों को बेहतर लाभ मिलेगा. यह किसानों को सूखे नारियल उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा, जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नारियल उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा.

राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) सूखे नारियल और छिलका रहित नारियल की खरीद के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसियां बनी रहेंगी. ये खरीद ‘मूल्य समर्थन योजना’ (PSS) के तहत की जाएगी.

रबी फसलों के MSP में भी बढ़ोतरी

हाल ही में केंद्र सरकार ने 2025-26 के लिए रबी फसलों के MSP में भी वृद्धि की थी. इसके तहत गेहूं का MSP 150 रुपये बढ़ाकर 2,425 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों का 300 रुपये बढ़ाकर 5,950 रुपये प्रति क्विंटल और चने का MSP 210 रुपये बढ़ाकर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल किया गया था.

सरकार के ये फैसले किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से लिए गए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर बड़ा एक्शन: 11 लड़कियों को बचाया गया, मानव तस्करी में लिप्त एक गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बचाई गई सभी लड़कियों को पुलिस सुरक्षा में उनके घर…

4 mins ago

PM Modi In Kuwait: इंटरव्यू में बोले पीएम मोदी- कुवैत में Make In India उत्पादों को देखकर हुई खुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में द्विपक्षीय व्यापार, ऊर्जा सहयोग और निवेश अवसरों पर जोर…

1 hour ago

Delhi HC ने डा. रतन लाल के खिलाफ आपराधिक मामले को खारिज करने से किया इनकार, विवादास्पद पोस्ट पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बताया सीमित

न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह ने टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रोफेसर की यह टिप्पणी समाज…

1 hour ago

America और India के बीच अंतरिक्ष साझेदारी आगे बढ़ाने पर चर्चा

ह्वाइट हाउस ने एक प्रेस बयान में कहा, जून 2023 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन…

1 hour ago

भारत के निवेश से अमेरिका में रोजगार के नए अवसर, Eric Garcetti ने भारत की अहम भूमिका को सराहा

SelectUSA इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में जो मजबूत उपस्थिति दर्ज…

2 hours ago

PM Modi ने कुवैत में भारतीय श्रमिकों से की मुलाकात, प्रवासी कल्याण को लेकर उठाए कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में भारतीय प्रवासी समुदाय और श्रमिकों से मुलाकात की, उनके…

2 hours ago