देश

S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- भारत और नामीबिया के बीच दोस्ती के नए प्रतीक के रूप में उभरा है प्रोजेक्ट चीता

S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर 1 जून से 6 जून, 2023 तक दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया की आधिकारिक यात्रा पर गए थे. यात्रा के बाद उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट चीता भारत और नामीबिया के बीच दोस्ती के नए प्रतीक के रूप में उभरा है. विदेश मंत्री ने कहा कि कई दशकों के साझा राजनीतिक संघर्ष और चुनौतियां, सामान्य प्रशिक्षण का उत्साह और साझा अनुभव ऐसी चीजें हैं जो भारत और नामीबिया को कई तरह से एक साथ बांधती हैं. विदेश मंत्री ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी के रोडमैप में ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, खाद्य सुरक्षा, डिजिटल, रक्षा और कला के क्षेत्र शामिल हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पहले भारत-नामीबिया संयुक्त सहयोग आयोग को समाप्त करने और इसके कार्यवृत्त पर हस्ताक्षर करने की खुशी है. हमारी बढ़ती साझेदारी के रोडमैप में ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, वन्यजीव संरक्षण, व्यापार और निवेश, खाद्य सुरक्षा, डिजिटल, क्षमता निर्माण, स्वास्थ्य, रक्षा और कला, संस्कृति, विरासत और लोगों से लोगों के संपर्क के क्षेत्र शामिल हैं. जयशंकर ने अपने संबोधन में कहा, “भारतीय विदेश मंत्री की नामीबिया की इस पहली यात्रा और हमारे संयुक्त आयोग की पहली बैठक की अध्यक्षता करने पर मुझे बहुत संतोष हुआ है.”

यह भी पढ़ें: सूरीनाम के विकास में भारतीयों का महत्वपूर्ण योगदान: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

सद्भावना की दृढ़ नींव पर बना है हमारी साझेदारी का भविष्य: जय शंकर

विदेश मंत्री ने कहा कि हमारी साझेदारी का भविष्य स्वतंत्रता के लिए साझा संघर्ष से उत्पन्न अपार सद्भावना की दृढ़ नींव पर बना है. पिछले तीन दशकों में, इसने बढ़ती विकास साझेदारी, मजबूत क्षमता निर्माण, विस्तारित व्यापार और शुरुआती निवेश का रूप ले लिया है. जयशंकर ने कहा कि भारत नामीबिया का एक प्रमुख उदाहरण भारत नामीबिया सूचना प्रौद्योगिकी में उत्कृष्टता केंद्र है जिसका नामीबिया के उप प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री ने उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, “हमारा सहयोग स्वास्थ्य, शिक्षा और विद्युतीकरण से लेकर डोमेन में भी व्यक्त किया गया है.

विदेश मंत्री ने कहा, ‘भारत और नामीबिया के बीच व्यापार निवेश बढ़ रहा है. दोनों देशों का कारोबार बढ़कर करीब 30 करोड़ डॉलर के आसपास पहुंच चुका है. जहां तक निवेश की बात है तो भारत की 22 कंपनियां यहां के हीरा कारोबार से जुड़ी हैं. भारत के लिए यह गर्व की बात है.’

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

Election Result Live Updates: महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की हो रही गिनती

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

52 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

10 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

10 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

10 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

12 hours ago