S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर 1 जून से 6 जून, 2023 तक दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया की आधिकारिक यात्रा पर गए थे. यात्रा के बाद उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट चीता भारत और नामीबिया के बीच दोस्ती के नए प्रतीक के रूप में उभरा है. विदेश मंत्री ने कहा कि कई दशकों के साझा राजनीतिक संघर्ष और चुनौतियां, सामान्य प्रशिक्षण का उत्साह और साझा अनुभव ऐसी चीजें हैं जो भारत और नामीबिया को कई तरह से एक साथ बांधती हैं. विदेश मंत्री ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी के रोडमैप में ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, खाद्य सुरक्षा, डिजिटल, रक्षा और कला के क्षेत्र शामिल हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पहले भारत-नामीबिया संयुक्त सहयोग आयोग को समाप्त करने और इसके कार्यवृत्त पर हस्ताक्षर करने की खुशी है. हमारी बढ़ती साझेदारी के रोडमैप में ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, वन्यजीव संरक्षण, व्यापार और निवेश, खाद्य सुरक्षा, डिजिटल, क्षमता निर्माण, स्वास्थ्य, रक्षा और कला, संस्कृति, विरासत और लोगों से लोगों के संपर्क के क्षेत्र शामिल हैं. जयशंकर ने अपने संबोधन में कहा, “भारतीय विदेश मंत्री की नामीबिया की इस पहली यात्रा और हमारे संयुक्त आयोग की पहली बैठक की अध्यक्षता करने पर मुझे बहुत संतोष हुआ है.”
यह भी पढ़ें: सूरीनाम के विकास में भारतीयों का महत्वपूर्ण योगदान: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
विदेश मंत्री ने कहा कि हमारी साझेदारी का भविष्य स्वतंत्रता के लिए साझा संघर्ष से उत्पन्न अपार सद्भावना की दृढ़ नींव पर बना है. पिछले तीन दशकों में, इसने बढ़ती विकास साझेदारी, मजबूत क्षमता निर्माण, विस्तारित व्यापार और शुरुआती निवेश का रूप ले लिया है. जयशंकर ने कहा कि भारत नामीबिया का एक प्रमुख उदाहरण भारत नामीबिया सूचना प्रौद्योगिकी में उत्कृष्टता केंद्र है जिसका नामीबिया के उप प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री ने उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, “हमारा सहयोग स्वास्थ्य, शिक्षा और विद्युतीकरण से लेकर डोमेन में भी व्यक्त किया गया है.
विदेश मंत्री ने कहा, ‘भारत और नामीबिया के बीच व्यापार निवेश बढ़ रहा है. दोनों देशों का कारोबार बढ़कर करीब 30 करोड़ डॉलर के आसपास पहुंच चुका है. जहां तक निवेश की बात है तो भारत की 22 कंपनियां यहां के हीरा कारोबार से जुड़ी हैं. भारत के लिए यह गर्व की बात है.’
-भारत एक्सप्रेस
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…